कार न्यूज़

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के फीचर्स अपडेट इसी महीने

Toyota Fortuner TRD Sportivo India

कंपनी फॉर्च्यूनर के अलावा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार को भी अपग्रेड करेगी।

इनोवा और फॉर्च्यूनर के नए अवतार को लॉन्च करने के बाद टोयोटा अब दोनों ही मॉडल का 2018 वर्जन इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 वर्जन में कंपनी मुख्य तौर पर फीचर्स अपग्रेड करेगी.

फॉर्च्यूनर के नए वर्जन में जो मुख्य बदलाव की बात चल रही है वो है नए टीआरडी स्पोर्टिवा वैरिएंट जोकि 4×2 AT डीजल ग्रेड पर आधारित होगा. वर्तमान में फॉर्च्यूनर जो आ रही है वह छह विकल्प के साथ है जिसमें दो पेट्रोल वैरिएंट मैनुअल और आॅटोमैटिक वर्जन के साथ, इसके अलावा चार डीजल वैरिएंट है जिसमें MT & AT वैकल्पिक है साथ में 4×4 सिस्टम भी सेलेक्शन ग्रेड्स पर है. पढ़े – नई टोयोटा यारिस होगी भारत में भी लॉन्च 

Toyota Fortuner TRD Sportivo

अब नए मॉडल में कंपनी कार में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी जैसे एलईडी फॉग लैंप्स और डीजल आॅटोमैटिक वैरिएंट में इंजन स्टार्ट—स्टॉप सिस्टम आदि. हालांकि ये तय है कि टोयोटा इंडिया अपनी टॉप प्रीमियम एसयूवी लाइन अप में टीआरडी स्पोर्टिवो वैरिएंट को निश्चित तौर पर शामिल करेगी. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है ये वो कार है जो थाईलैंड में बेची जा रही है या इंडोनेशिया के बाजार में बिक रही है.

फॉर्च्यूनर के अलावा टोयोटा अपनी इनोवा क्रिस्टा कार को भी अपग्रेड करेगी जो वर्तमान में E, G, GX, VX और ZX ट्रिम के साथ आ रही है. आपको बता दें कि E और G वैरिएंट सिर्फ आॅर्डर पर ही मौजूद है. अब नए फीचर्स की बात करें तो VX और ZX ट्रिम में अब हैलोजन यूनिट की जगह एलईडी फॉग लैंप्स लगाए जाएंगे. पढ़े – टोयोटा लाएगी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इसके अलावा जी ग्रेड में पीछे की ओर भी एसी लगाया जाएगा और VX मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम में नेविगेशन सिस्टम लगाया जाएगा. GX ट्रिम में भी कुछ अपग्रेड किए जाएंगे जैसे सेकेंड रो में आर्म रेस्ट और पीछे की ओर यानी 8 सीटर वर्जन में कप होल्डर लगाया जाएगा. पढ़े – हाईटेक सुविधाओं से लैस है फॉर्च्यूनर की लाउंज पैकेज कार

इसी तरह इनोवा टूअरिंग स्पोर्ट जोकि VX और ZX ट्रिम में आ रही है, में भी कुछ परिवर्तन किए जाएंगे. VX पेट्रोल यूनिट जोकि 5 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ आ रही है अब इसमें 6 स्पीड मैनुअल यूनिट लगाया जाएगा. सेफ्टी फिटिंग के तौर पर VX मैनुअल ग्रेड में अब कुछ नए फीचर जैसे VSC, TRC और HAC के अलावा नेविगेशन यूनिट भी लगाया जाएगा.

Most Popular

To Top