Mahindra Scorpio On-Road Price
कार न्यूज़

बेंगलुरू में 30 लाख रुपये तक पहुंची 2022 Mahindra Scorpio N की ऑन रोड प्राइस

महिंद्रा ने हाल ही में नई Scorpio N को भारत में लॉन्च किया है। पिछले कई महीनों से ये नई एसयूवी कार ऑटो लवर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी। ये कार स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी जिसे अब Scorpio Classic नाम से बेचा जाएगा। 

हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के ऑटोमैटिक,6 सीटर और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस से पर्दा उठाया गया है। इस कार की एक्सशोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की ऑन रोड प्राइस शहरों और वहां की राज्य सरकारों द्वारा लागू किए जा रहे लोकल टैक्स के कारण अलग अलग पड़ रही है। जहां अहमदाबाद में इसके बेस मॉडल की कीमत 13.5 लाख रुपये पड़ रही है तो वहीं कोच्चि में इसके टॉप मॉडल की कीमत 30 लाख रुपये तक पहुंच रही है। 

Mahindra Scorpio N Test Drive

2002 में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो के टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत किसी जमाने में 10 लाख रुपये से भी कम हुआ करती थी। मगर आज इसके नए जमाने का मॉडल 30 लाख रुपये तक में मिल रहा है। कोच्चि में तो स्कॉर्पियो एन के टॉप मॉडल की कीमत 30.51 लाख रुपये तक पहुंच रही है। हमनें नीचे देश के प्रमुख शहरों में नई स्कॉर्पियो एन की ऑन रोड कीमत का ब्यौरा दिया है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

शहरऑन रोड प्राइस
मुंबई14.46 लाख रुपये से लेकर 29.17 लाख रुपये
दिल्ली14.23 लाख रुपये से लेकर 28.54 लाख रुपये
बेंगलुरू15.26 लाख रुपये से लेकर 28.83 लाख रुपये
हैदाराबाद15.11 लाख रुपये से लेकर 29.82 लाख रुपये
अहमदाबाद 13.47 लाख रुपये से लेकर 26.95 लाख रुपये
चैन्नई14.80 लाख रुपये से लेकर 29.12 लाख रुपये
कोलकाता14.19 लाख रुपये से लेकर 27.91 लाख रुपये
सूरत13.45 लाख रुपये से लेकर 26.92 लाख रुपये
पुणे14.46 लाख रुपये से लेकर 29.17 लाख रुपये
जयपुर14.17 लाख रुपये से लेकर 28.36 लाख रुपये
लखनऊ13.81 लाख रुपये से लेकर 27.16 लाख रुपये
पटना13.81 लाख रुपये से लेकर 271.6 लाख रुपये
कोच्चि14.53 लाख रुपये से लेकर 30.51 लाख रुपये

बता दें कि नई स्कॉर्पियो की उपर बताई गई कीमत इसे बुक कराने वाले पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए मान्य रहेगी। आने वाले कुछ महीनों में इसकी कीमत में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। ये देश की इस वक्त सबसे अफोर्डेबल ऑल व्हील ड्राइव बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी है जिसें 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

महिंद्रा SCORPION-N पावरट्रेन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस कार में दिया जाने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन बेस लाइन वेरिएंट्स में 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ बेस लाइन वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप डीजल वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 175 बीएचपी है। 6-स्पीड डीजल-मैनुअल वेरिएंट में 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में 400 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मौजूद है।  इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। ये इंजन 203 बीएचपी पावरफुल होगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में ये इंजन 370 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में ये 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा और इसके  पेट्रोल मॉडल में भी रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी ने इसके डीजल मॉडल में Zip, Zap और Zoom मोड दिए हैं। नई स्कॉर्पियो-एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स के लिए कंपनी ‘4Xplor’ नाम ट्रेडमार्क कराया है और ये एक पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप होगा जो कन्वेंशनल 4डब्ल्यूडी से अलग है। इसके ट्रांस​फर केस में 4 हाई और 4 लो गियर रेशो रखे गए हैं। इस सेटअप के तहत ऑफ रोडिंग के लिए 4Xplor 4 मोड्स:Normal, Grass/Gravel/ Snow, Mud/Rut, और Sand दिया गया है। अच्छी ऑफ रोडिंग के लिए इस एसयूवी में मैनुअल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर दिया गया है।

बेंगलुरू में 30 लाख रुपये तक पहुंची 2022 Mahindra Scorpio N की ऑन रोड प्राइस
To Top