Tata Altroz Engines
ऑटो इंडस्ट्री

जुलाई में इन हैचबैक कारों की रही भारी डिमांड, सबसे ज्यादा ​बिकी Wagon R

जून 2021 की तरह जुलाई 2021 में भी मारुति की वैगन आर कार ने सेगमेंट में टॉप किया है। इसे जुलाई 2021 में 22,836 युनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है।

जुलाई 2020 के मुकाबले भारत में जुलाई 2021 का महीना कारों की बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा रहा। हम आपको जुलाई 2021 कार सेल्स रिपोर्ट की जानकारी तो दे चुके हैं और वहीं हम आपको जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में भी बता चुके हैं। इस आर्टिकल में आपको जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों के बारे में जानने को मिलेगा। तो सबसे पहले डालते हैं एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट की कार सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर:

एंट्री लेवल हैचबैक्स

ब्रांडमॉडलजुलाई 2021 सेल्सजुलाई 2020 सेल्ससालाना ग्रोथ
मारुतिऑल्टो12,86713,654-6%
मारुतिएस-प्रेसो6818360489%
रेनॉल्टक्विड328730079%
डैटसनरेडी-गो37600-94%

जुलाई 2020 के मुकाबले एंट्री लेवल हैचबैक कारों की बिक्री में काफी सुधार आया है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो रही है। 

Maruti S-Presso CNG

पिछले महीने इस पॉपुलर हैचबैक की 12,867 यूनिट्स मार्केट में बिकी जबकि पिछले साल जुलाई में इसे 13,654 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। इस साल इसकी ईयरली ग्रोथ में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। भारत में जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल कार मारुति की एस-प्रेसो रही। कंपनी ने इसकी 6818 यूनिट्स को पिछले महीने डिस्पैच किया। पिछले साल जुलाई में इसकी महज 3604 यूनिट्स ही बिक पाई थी। 

भारत में एक समय काफी पॉपुलर कार रही रेनो क्विड जुलाई 2021 में 3287 यूनिट्स बिक्री के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस कार की ईयरली ग्रोथ में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है। पिछले साल इसी महीने में इसे 3007 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था जो इस साल महज 9 प्रतिशत बढ़ा है। 

पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई के महीने में डेटसन रेडी गो की बिक्री औंधे मुंह गिरी है। जुलाई 2021 में इसकी महज 37 यूनिट्स ही मार्केट में बिक पाई है। जबकि पिछले साल इसकी 600 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह से भारत में एंट्री लेवल कारों की कुल बिक्री 23,009 यूनिट्स रही है और इस सेगमेंट की सालाना ग्रोथ में 10 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है। 

कॉम्पैक्ट हैचबैक्स

ब्रांडमॉडलजुलाई  2021 सेल्सजुलाई  2020 सेल्सईयरली ग्रोथ
मारुतिवैगन आर22,83613,51569%
मारुतिस्विफ्ट18,43410,17381%
हुंडईग्रैंड आई10 निओस9379836812%
टाटाटियागो6794533727%
मारुतिइग्निस3797242157%
हुंडईसैंट्रो1949135144%
फोर्डफिगो216100101114%
महिंद्राकेयूवीएनएक्सटी751-86%
मारुतिसेलेरियो24799-100%
डैटसनगो137-97%

कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की कारों की बात करें तो जून 2021 की तरह जुलाई 2021 में भी मारुति की वैगन आर कार ने सेगमेंट में टॉप किया है। इसे जुलाई 2021 में 22,836 युनिट्स बिक्री का आंकड़ा  प्राप्त हुआ है। वहीं ये ओवरऑल कार सेल्स चार्ट में भी नंबर 1 के स्थान पर आई है। दूसरी तरफ वैगन आर से बहुत ही कम मार्जिन से पिछड़ते हुए मारुति की स्विफ्ट इस सूची में दूसरे स्थान पर रही। इसे जुलाई 2021 में 18,434 यूनिट्स सेल्स का आंकड़ा मिला है। 

Maruti WagonR Sales

हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस कॉम्पैक्ट हैचबैक सेल्स चार्ट में नंबर तीन के स्थान पर है। इस कार की जुलाई 2021 में कुल 9379 यूनिट्स बिेकी हैं। वहीं 6794 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े के साथ ​टाटा टियागो इस सूची में चौथे स्थान पर है। 

पांचवे स्थान पर मारुति इग्निस है जिसे 3797 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। दूसरी तरफ हुंडई सेंट्रो छठे स्थान पर है जिसकी पिछले महीने बाजार में  1949  यूनिट्स बिकी। 

सिलेरियो को पिछले महीने मिला महज 2 युनिट्स बिक्री का आंकड़ा

यहां मारुति सिलेरियो की सेल्स से जुड़ा आंकड़ा सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा। पिछले साल जुलाई में इस हैचबैक की 4799 यूनिट्स बिकी थी जबकि इस साल जुलाई में सिलेरियो की केवल 2 यूनिट्स ही डिस्पैच की गई है। वैसे हो सकता है कि इस ग्राहक अब इसके न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हो जो बाजार में सितंबर 2021 तक आ सकती है। कुछ डीलरशिप्स पर तो इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है और इच्छुक ग्राहक इसके लिए 5000 से लेकर 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। 

साथ ही में महिंद्रा की केयूवी100 एनएक्सटी और डैटसन गो भी दहाई का आंकड़ा छू पाने में कामयाब नहीं हो पाई । पिछले महीने इन दोनों कारों की क्रमश: 7 और 1 युनिट मार्केट में बिकी। 

प्रीमियम हैचबैक्स

ब्रांडमॉडलजुलाई 2021 सेल्सजुलाई 2020 सेल्ससालाना ग्रोथ
मारुतिबलेनो14 72911 57527%
टाटाअल्ट्रोज़6980363692%
हुंडईआई20651863443%
टोयोटाग्लैंजा2636132399%
फोक्सवैगनपोलो1616114641%
होंडाजैज़586
फोर्डफ्रीस्टाइल168464-64%

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इस कार की बाजार में 14,729 युनिट्स बिकी वहीं 6980 यूनिट्स सेल्स के साथ टाटा ऑल्ट्रोज नंबर 2 के स्थान पर आई है। 

New Hyundai i20

हुंडई की काफी स्टाइलिश लुक वाली आई20 को पिछले महीने 6518 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ। वहीं मारुति बलेनो पर बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा 2636 यूनिट्स बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। 

फोक्सवैगन की काफी स्पोर्टी हैचबैक पोलो को पिछले महीने 1616 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। तो वहीं होंडा जैज की 586 यूनिट्स ही बिक पाई। जुलाई 2021 में फोर्ड फ्री स्टाइल को मात्र 168 ग्राहक ही मिले। 

कुल मिलाकर जुलाई में देशभर में 33,233 प्रीमियम हैचबैक कारें खरीदी गई और जुलाई 2020 के मुकाबले इस सेगमेंट को 36 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। 

जुलाई में इन हैचबैक कारों की रही भारी डिमांड, सबसे ज्यादा ​बिकी Wagon R
To Top