New Mahindra Scorpio-N Variants
ऑटो इंडस्ट्री

महिंद्रा Scorpio-N से लेकर VW Virtus, जून 2022 में ये 6 नई कारें होने जा रही है लॉन्च

नई कारों की लॉन्चिंग के लिहाज से जून 2022 का महीना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगले महीने भारत में 6 नई कारें लॉन्च होने की पूरी संभावना है। इनमें से एक नई इलेक्ट्रिक कार होगी जबकि 4 नई एसयूवी और एक सेडान शामिल है। जून 2022 में सबसे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो सामने आएगी। जून में और कौन कौनसी नई कारें होने जा रही है लॉन्च,इसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

फोक्सवैगन वर्टस

फोक्सवैगन Virtus Bookings

जून 9 2022 के दिन जर्मन कारमेकर फोक्सवैगन अपनी वर्टस सेडान की प्राइसिंग से पर्दा उठाएगी। जून के महीने में ये लॉन्च होने वाली पहली नई कार होगी। इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान के तहत तैयार किया गया फोक्सवैगन का ये दूसरा नया मॉडल होगा जो एमक्यूबीएओआईएन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये अपने सेगमेंट की सबसे लंबी सेडान होगी जो 4561 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा 521 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा। नई फोक्सवैगन वर्टस में 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन दिया जाएगा जो एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा इस कार में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जाएगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी।

सिट्रोएन C3

Citroen C3 Headlight

सी5 एयरक्रॉस के बाद फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन का भारत में लॉन्च किया जाने वाला दूसरा प्रोडक्ट सी3 हैचबैक कार होगी। इसके जून में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार 90 प्रतिशत तक मेड इन इंडिया कंपोनेंट्स के साथ लोकल कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसकी लंबाई 3.98 मीटर है। उंचे ग्राउंड क्लीयरेंस,रेज्ड बोनट और एलिवेटेड सीटिंग पोजिशन के रहते ये कार किसी एसयूवी से कम फील नहीं देगी। नई सिट्रोएन सी3 में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इनमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो इंजन शामिल है। 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 80 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दो तरह की पावर ट्यूनिंग:108 बीएचपी और 128 बीएचपी के साथ आता है। हमारा मानना है कि सिट्रोएन इस टर्बो पेट्रोल का 108 बीएचपी पावर वाला वर्जन पेश करेगी। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन रखे जाएंगे वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। सिट्रोएन की इस एंट्री लेवल कार की प्राइस 5.5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज पर इसका मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से होगा।

महिंद्रा Scorpio-N

New Mahindra Scorpio N Features

महिंद्रा 27 जून के दिन भारत में Mahindra Scorpio-N नाम की नई एसयूवी कार को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी के मॉडल लाइनअप में इस नई एसयूपी को स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल से उपर पोजिशन किया जाएगा वहीं ये एक्सयूवी700 से थोड़ा नीचे पोजिशन की जाएगी। कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल को Scorpio Classic नाम से बेचना जारी रखेगी। ये महिंद्रा की एक और लैडर फ्रेम बेस्ड एसयूवी होगी ​जो थार,स्कॉर्पियो,बोलेरो और बोलेरो निओ के क्लब में शामिल होगी। नई महिंद्रा Scorpio-N का डिजाइन काफी बोल्ड है मगर ये उतनी ही प्रीमियम भी नजर आएगी। ये कार खासतौर पर यंग कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी और इस रोड प्रजेंस काफी शानदार होगा तो वहीं इसमें परफॉर्मेंस,एडवेंचर और सेफ्टी का फ्यूजन भी नजर आएगा। 2022 Scorpio-N कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, थर्ड रो एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई महिंद्रा Scorpio-N में पावरफुल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर टर्बो एमस्टालियन इंजन दिया जाएगा जबकि डीजल यूनिट के तौर पर 2.2 लीटर एमहॉक यूनिट दी जाएगी। इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पावरफुल होगा जबकि डीजल इंजन टॉप वेरिएंट्स में 185 बीएचपी की पावर और लोअर वेरिएंट्स में 130 बीएचपी की पावर देगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही इसमें लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4WD  सिस्टम भी दिया जाएगा।

किआ EV6

Kia EV6 Electric Crossover India

किआ इंडिया की ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की ऑफिशियल बुकिंग 26 मई 2022 से शुरू की जाएगी। इस कार को जून 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। ये कार केवल सिंगल डीलर के जरिए देश के केवल 5 मेट्रो सिटीज़ में बेची जाएगी। इसकी कीमत 55 से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे जीटी लाइन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें 77.4 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और ड्युअल इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। नई किआ ईवी6 में 12.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओटीए अपडेट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

मारुति सुजुकी Brezza SUV 

2022 Maruti Brezza features

काफी रिपोर्ट्स के जरिए ये सामने आता रहा है कि मारुति की ओर से जून 2022 में नई ब्रेजा एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इस इस बार ये कार केवल Maruti Brezza नाम से लॉन्च की जाएगी जिसमें ये ‘Vitara’ नाम हटा दिया जाएगा। इस कार के एक्सटी​रियर से लेकर इंटीरियर और यहां तक के मैकेनिकल पार्ट्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जिंग और बड़ा, अपडेटेड 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 2022 ब्रेजा एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जाएंगे। इस बार कंपनी इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शायद नहीं देगी। इसके बजाए कंपनी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड​ सिस्सटम दे सकती है जो कंपनी की क्रेटा के मुकाबले में उतारी जाने वाली मिड साइज एसयूवी कार में भी दिया जाएग।

महिंद्रा Scorpio-N से लेकर VW Virtus, जून 2022 में ये 6 नई कारें होने जा रही है लॉन्च
To Top