होंडा Amaze facelift
ऑटो इंडस्ट्री

ये हैं भारत की Top 5 Most Fuel Efficient Diesel Cars

डीजल कार लेने की प्लनिंग कर रहें हैं और बेस्ट माइलेज वाली कार ढूंढ रहें हैं तो इनसे बेहतर आपको और कुछ भी नहीं मिलेगा। 

भारतीय ग्राहकों का कार खरीदने के प्रति अलग अलग रवैया होता है। कुछ कस्टमर्स सबसे पहले कार के लुक्स देखते हैं तो कुछ कस्टमर्स को कार के अंदर दिए जाने वाले फीचर्स से मतलब होता है। वहीं कुछ कस्टमर्स ऐसे भी होते हैं जो कार के इंजन की परफॉर्मेंस को महत्वता देते हैंं। मगर एक आम भारतीय कस्टमर के लिए सबसे बड़ा कौतुहल का विषय कार के माइलेज के बारे में जानने को लेकर होता है। ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के पास कस्टमर के ऐसे फीडबैक का डेटा होता है जिसके आधार पर ही अलग अलग सेगमेंट के लिए कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब वाली कारें तैयार करते हैं। बात की जाए अच्छा माइलेज देने वाली कारों की तो भारत में डीजल इंजन वाली कारें काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसके पीछे बडा कारण इनका माइलेज फ्रेंडली होना है। यदि आप भी कोई डीजल इंजन वाली कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारों के बारे में। इनमें हैचबैक से लेकर आपको सेडान कारें तक मिल जाएंगी ऐसे में इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें:

1. हुंडई Aura

Hyundai Aura

हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान कार ऑरा भारत में उपलब्ध सबसे फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक है। इसमें वही डीजल इंजन दिया गया है जो कि कंपनी की हैचबैक निओ में दिया गया है। एआरएआई के अनुसार हुंडई ऑरा के डीजल मैनुअल मॉडल का माइलेज फिगर 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल एएमटी मॉडल का माइलेज फिगर 25.4 है। इस मोर्चे पर ये अपने सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों को काफी पीछे छोड़ देती है। 

इंजन 1.2लीटर,3 सिलेंडर
पावर आउटपुट75 बीएचपी
टॉर्क आउटपुट 190 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन 5-स्पीड मैनुअल
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन5 स्पीड एएमटी
एआरएआई सर्टि​फाइड माइलेज फिगर25.35 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
कीमत 7.86 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये के बीच

2 .टाटा  Altroz

Tata Altroz Engines

टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक अब देश में काफी पॉपुलर हो गई है। ये कार पावरफुल होने के साथ साथ अच्छा माइलेज भी डिलीवर करती है। ग्लोबल एनकैप की ओर से ऑल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। चलिए इसके डीजल इंजन स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं एक नजर:

इंजन 1.5-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल 
पावर आउटपुट90 बीएचपी
टॉर्क आउटपुट 200 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन 5-स्पीड मैनुअल
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशनऑप्शन मौजूद नहीं
एआरएआई सर्टि​फाइड माइलेज फिगर25.11 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये 

3. हुंडई Grand i10 Nios

हुंडई की इस मिड साइज हैचबैक में सबसे कम कैपेसिटी वाला डीजल इंजन दिया गया है। ये कार काफी अफोर्डेबल भी है और इसमें अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में बजट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए निओस काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का तो ऑप्शन नहीं दिया गया है मगर ये कार 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज डिलीवर करती है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस डीजल का स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

इंजन 1.2-लीटर,3 सिलेंडर
पावर आउटपुट75 बीएचपी
टॉर्क आउटपुट 190 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन 5-स्पीड मैनुअल
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन5 स्पीड एएमटी
एआरएआई सर्टि​फाइड माइलेज फिगर25.1 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत 7.15 लाख रुपये से लेकर 8.40 लाख रुपये 

4. हुंडई Verna 

New Hyundai Verna 2020

मिड साइज सेडान अपने स्टाइलिश लुक्स और प्रीमियम फीचर्स के लिए काफी पॉपुलर है। इसमें क्रेटा वाले इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं और ये कार जबरदस्त माइलेज डिलीवर करती है। हुंडई वरना का डीजल इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

इंजन 1.5-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल
पावर आउटपुट115 बीएचपी
टॉर्क आउटपुट 250 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन 6-स्पीड
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
एआरएआई सर्टि​फाइड माइलेज फिगर25 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
कीमत 10.81 लाख रुपये से लेकर 15.25 लाख रुपये के बीच

5. होंडा Amaze

होंडा Amaze facelift

होंडा की फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट सेडान काफी स्टाइलिश होने के साथ साथ एक प्रैक्टिकल कार भी है जिसे एग्जिक्यूटिव क्लास काफी पसंद करता है। इसमें 1.5 लीटर पावरफुल डीजल दिया गया है जो करीब 100 बीएचपी की पावर डिलीवर करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी ​दो तरह के गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें डीजल मैनुअल का माइलेज फिगर 24 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं डीजल ऑटोमैटिक मॉडल 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देता है। 

इंजन 1.5-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल 
पावर आउटपुट100 बीएचपी
टॉर्क आउटपुट 200 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशन 5-स्पीड
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्पेसिफिकेशनसीवीटी
एआरएआई सर्टि​फाइड माइलेज फिगर24.7 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 21 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच

ये हैं भारत की Top 5 Most Fuel Efficient Diesel Cars
To Top