Honda City eHEV hybrid India
ऑटो इंडस्ट्री

बढ़ते पेट्रोल के दामों के बीच डालिए नजर 20 kmpl से उपर का माइलेज देने वाली टॉप-5 कारों की इस लिस्ट पर

ध्यान रहे:लिस्ट में शामिल हर मॉडल है ऑटोमैटिक

भारत में इस वक्त पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में नई कार खरीदने के इच्छुक​ लोग या तो इलेक्ट्रिक/सीएनजी कारों की तरफ रूख कर रहे हैं या फिर अच्छा माइलेज देने वाली कारें लेना चाहते हैं। देश में एंट्री लेवल कारों को छोड़कर अच्छा माइलेज देने वाली कारों के ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध नहीं है। यदि आप फ्यूल एफिशिएंट हैचबैक या सेडान सेगमेंट की कोई नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमनें यहां टॉप-5 फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कारों (Top-5 Fuel Efficient Petrol Cars in India) की एक पूरी लिस्ट तैयार ​की है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

1. मारुति CELERIO AMT- 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर

New Celerio Features

इस वक्त मारुति सिलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज फ्रेंडली पेट्रोल कार है जिसने इस मामले में अपनी ही कंपनी की डिजायर एएमटी को पीछे छोड़ दिया है। Celerio VXi AMT इस कार का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला मॉडल है जो 26.69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसके  ZXi और ZXi+ AMT मॉडल करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। यहां तक कि इसका ZXi+ manual मॉडल ही करीब  24.97 किलोमीटर प्रति लीटर का रिटर्न देने में सक्षम है जो कहीं से भी बुरा फिगर नहीं है। बता दें कि इस कार मेंं ड्युअल जेट के10 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई सिलेरियो महज 1 बीएचपी कम पावरफुल है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। मारुति सिलेरियो की प्राइस 5.15 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच है। वहीं ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मारुति सिलेरियो एएमटी मॉडल की प्राइस 6.13 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच है। 

2.होंडा CITY E:HEV- 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर

2022 Honda City Hybrid

होंडा ने हाल ही में अपनी मिड साइज सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार की प्राइसिंग से मई 2022 तक पर्दा उठाया जाएगा। होंडा सिटी हाइब्रिड देश की सबसे अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड कार कहलाएगी। माइलेज देने के मोर्चे पर ये अपने सेगमेंट में मौजूद कई कारों से तो काफी आगे है ही साथ ही ये टाटा नेक्सन ईवी ,एमजी जेडएस ईवी और कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। सिटी सेडान में हाइब्रिड सिस्टम के तहत 1.5 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड अटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 98 बीएचपी और 127 एनएम है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 109 बीएचपी और 253 एनएम है। इसमें दी गई दो इलेक्ट्रिक मोटर में से एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का काम करेगी जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ने के साथ कम पॉल्युशन फैलेगा। वहीं दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर व्हील से कनेक्टेड ट्रेक्शन मोटर का काम करेगी जो व्हील्स को स्पिन करने में मदद करेंगे। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें ई सीवीटी दिया गया है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: इंजन ड्राइव(केवल पेट्रोल पर चलने वाला),ईवी ड्राइव मोड (केवल इलेक्ट्रिक मोड पर) और हाइब्रिड ड्राइव (पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों पर) दिए गए हैं। ये कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।  इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है जिसे फुल कराने के बाद ये कार 1000 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है। 

3. मारुति सुजुकी WAGON R 1.0 AMT- 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर

2022 Maruti WagonR Price

मारुति की दूसरी कारों की तरह वैगन आर को उसके शानदार माइलेज देने की क्षमता के कारण काफी पसंद किया जाता है। इस टॉलबॉय हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन: 67 बीएचपी की पावर देने वाले 1.0 लीटर पेट्रोल और 90 बीएचपी की पावर देने वाले 1.2 लीटर इंजन की चॉइस दी गई है। यदि आप माइलेज को भी ध्यान में रखकर वैगन आर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसका 1.0 पेट्रोल एएमटी मॉडल सबसे शानदार 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा इसका 1.2 लीटर पेट्रोल एएमटी मॉडल भी 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देने में सक्षम है। इस कार में 1.0 पेट्रोल इंंजन के साथ फैैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। वैगन आर सीएनजी 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करने में सक्षम है। मारुति वैगन आर की कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच है। वहीं WAGON R 1.0 AMT मॉडल की प्राइस 6.36 लाख रुपये है। 

4.मारुति सुजुकी DZIRE AMT- 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर

मारुति Dzire CNG

मारुति सुजुकी डिजायर काफी अफोर्डेबल फ्यूल एफिशिएंट सेडान कार है। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर से लैस 1.2 लीटर K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने इसका 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल-एएमटी मॉडल 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देने में सक्षम है। मारुति डिजायर कार की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये के बीच है।  डिजायर के फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल एएमटी मॉडल की प्राइस 7.69 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये के बीच है। 

5.मारुति SWIFT AMT- 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर

2021 Maruti Swift Facelift

मारुति स्विफ्ट हैचबैक में भी डिजायर सेडान की तरह 90 बीएचपी की पावर वाला K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मौजूद है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि ये हैचबैक अपने सेडान वर्जन के मुकाबले थोड़ा कम माइलेज देती है। इसके मैनुअल वर्जन का माइलेज रिटर्न 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन का 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर रिटर्न बताया जाता है। मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 5.90 लाख रुपये से लेकर 8.77 लाख रुपये के बीच है। वहीं स्विफ्ट के फ्यूल एफिशिएंट एएमटी मॉडल की कीमत 7.24 लाख रुपये से लेकर 8.77 लाख रुपये के बीच है। 

सभी कारों की कीमत (एक्स-शोरूम, इंडिया) के अनुसार

नोट: हमनें यहां जितनी भी कारों के माइलेज से जुड़ा आकंड़ा दिया है वो एआरएआई सर्टिफाइड है,आपके द्वारा कार ड्राइव करने के पैटर्न,सड़क की कंडीशन और कई अन्य परिस्थितयों में माइलेज फिगर अलग भी हो सकता है। 

यह भी पढ़ें:आसमान छूती फ्यूल प्राइस के बीच देश में लॉन्च होंगी ये शानदार माइलेज देने वाली हाइब्रिड कारें

बढ़ते पेट्रोल के दामों के बीच डालिए नजर 20 kmpl से उपर का माइलेज देने वाली टॉप-5 कारों की इस लिस्ट पर
To Top