Jeep Meridian India Revealed
ऑटो इंडस्ट्री

मई 2022 में लॉन्च/शोकेस होंगी ये-टॉप 5 कारें, देखिए सबकी प्रमुख डीटेल्स

लिस्ट में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड मॉडल्स भी हैं शामिल

इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मई 2022 का महीना काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। मई 2022 में अलग अलग सेगमेंट से नई नई कारें लॉन्च की जाएंगी। हमनें यहां मई 2022 में लॉन्च होने जा रही 5 नई कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिनकी पूरी डीटेल्स आप देखेंगे आगे:

फोक्सवैगन VIRTUS

फोक्सवैगन Virtus Bookings

फोक्सवैगन की नई मिड साइज सेडान वर्टस का डेब्यू मार्च 2022 में हो चुका है। पूरे देश में इस कार की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। ये कार दो ट्रिम्स: डायनैमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में पेश किया जाएगा। ये कार दो तरह के इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश की जाएगी। MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये सेडान 4561 मिलीमीटर लंबी,1752 मिलीमीटर चौड़ी और 507 मिलीमीटर उंची है। इसका व्हीलबेस साइज 2651 मिलीमीटर होगा। इसके अलावा इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। फोक्सवैगन वर्टस का डिजाइन काफी स्पोर्टी होगा जिसमें रेड स्टिचिंग और एल्युमिनियम पेडल्स एवं डैशबोर्ड पर रेड एसेंट्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। 

जीप MERIDIAN

मई 2022 तक अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप अपनी 3 रो मेरेडियन एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इस कार की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसका डिजाइन और स्टाइलिंग इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध जीप कंमाडर से इंस्पायर्ड नजर आएगा। कंपास एसयूवी के मुकाबले नई मेरेडियन 364 मिलीमीटर लंबी,41 मिलीमीटर चौड़ी और 42 मिलीमीटर उंची कार है। इस प्रीमियम एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 7 एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

होंडा CITY HYBRID

Honda City e:HEV Hybrid

14 अप्रैल के दिन होंडा अपनी सिटी सेडान के हाइ​ब्रिड मॉडल City e:HEV से पर्दा उठाएगी जिसके बाद मई 2022 तक इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है। नई सिटी हाइब्रिड में होंडा की i-MMD हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड अटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का सेटअप दिया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें दी जाने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का काम करेगी और सिंगल फिक्स्ड गियर रेशो के जरिए 109 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।  इस सेडान में 3 ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे। इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड,पेट्रोल मोड और पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्निबेशन के साथ ड्राइव की जा सकेगी। 

स्कोडा  KUSHAQ MONTE CARLO

Skoda Kushaq Side Profile

भारत में स्कोडा कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन को लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कार की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी अनाउंस की जानी बाकी है।  इसमें क्रोम एलिमेंट्स के बजाए ब्लैक कलर के शेड्स काफी जगह नजर आएंगे। फ्रंट फेंडर्स पर मॉन्टे कार्लो की बैजिंग के साथ कुशाक के इस एडिशन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी नजर आने वाले हैं। कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन में एनालॉग यूनिट के बजाए फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें मॉन्टे कार्लो बैजिंग के साथ ड्युअल टोन अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड,सेंटर कंसोल और डोर्स पर रेड एसेंट्स का फीचर नजर आएगा। नई कुशाक मॉन्टे कार्लो में 115 बीएचपी की पावर वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 150 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की एकमात्र चॉइस दी जाएगी। 

किआ EV6 GT

Kia EV6 Electric Crossover India

साउथ कोरियन ऑटोमेकर  Kia EV6 GT कार के साथ इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेने के लिए तैयार है। इस कार से मई 2022 में पर्दा उठाया जाएगा जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग होगी। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार के इंटरनेशनल मॉडल में 170 बीएचपी की पावर देने वाली सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव सिस्टम और 253 बीएचपी की पावर देने वाले ड्युअल मोटर सेटअप के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम जैसे मल्टीपल कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। इसके टॉप मॉडल में 77.4 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया जिसके साथ 229 बीएचपी की पावर देने वाले सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव सिस्टम और 325 बीएचपी की पावर देने वाले ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। ईवी6 जीटी वेरिएंट में ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव लेआउट का ऑप्शन भी दिया गया है जो 585 बीएचपी की पावर और 740 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि किआ ईवी6 के इंडियन मॉडल में दिए जाने वाले पावरट्रेन की डीटेल्स अभी सामने नहीं आई है। 

मई 2022 में लॉन्च/शोकेस होंगी ये-टॉप 5 कारें, देखिए सबकी प्रमुख डीटेल्स
To Top