all-new Mahindra Scorpio 2022 Spied
कार न्यूज़

नई महिंद्रा Scorpio 2022 मॉडल के डिजाइन एवं इंटीरियर की लेटेस्ट फोटोज़ कैमरे में हुई कैद

इस साल सबसे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगी ये पॉपुलर एसयूवी

भारत की लीडिंग एसयूवी मेकर महिंद्रा अपनी पॉपुलर कार स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल को 2022 के मध्य तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जून 2022 तक संभावित तौर पर शोकेस की जाने वाली इस कार का एक्सटीरियर डिजाइन,इंटीरियर और नए इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन नजर आएंगे।

all-new Mahindra Scorpio 2022 side Spied

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस बार ये कार एक पार्किंग में स्पॉट की गई है जहां इससे जुड़ी काफी डीटेल्स बाहर आई है। फोटोज़ देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अपने मौजूदा मॉडल से साइज में काफी बड़ी होगी। यहां तक कि ये महिंद्रा एक्सयूवी700 से भी साइज में बड़ी नजर आएगी। हालांकि पहले की तरह ये कार बॉक्सी शेप का होगा मगर इसबार इसमें कुछ दमदार डिजाइन एलिमेंट्स नजर आएंगे। 

इस एसयूवी का फ्रंट प्रोफाइल भी काफी बड़ा नजर आएगा जहां महिंद्रा की 6 स्लेट ग्रिल,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ बड़े हेडलैंप्स,चौड़े एयरडैम के साथ बड़ा बंपर,सिल्वर फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट और नई फॉगलैंप एनक्लोजिंग जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। साइड से भी ये कार ज्यादा बड़ी नजर आएगी जहां बड़े रियर ओवरहैंग्स और रियर डोर मौजूद होगा। 

नई महिंद्रा Scorpio 2022

महिंद्रा स्कॉर्पियो के बैक पोर्शन को भी पूरी तरह से बदला गया है और यहां से भी ये कार काफी बड़ी नजर आ रही है। इसमें बड़ा सा ग्रीन हाउस एरिया,ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ माउंटेड स्पॉयलर,नई एलईडी टेललाइट्स और बड़ा टेलगेट दिया गया है। 

न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर एकदम नया,ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड होगा। इसके डैशबोर्ड के बीच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी कंट्रोल के लिए नए राउंड बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार में वायरलेस फोन चार्जर,एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी,नए एयरकॉन वेंट्स और लैदर सीट्स और लैदर रैप्ड आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

नई महिंद्रा Scorpio 2022 interior

इसके सेंट्रल टनल पर रॉक,स्नो और ग्रेवल जैसे अलग अलग ड्राइविंग मोड्स के लिए राउंड स्विच भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एक्सयूवी700 की तरह डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। ये एसयूवी 6 और 7 सीट लेआउट में पेश की जाएगी जहां 6 सीटर मॉडल की सेकंड रो पर कैप्टन सीट का फीचर मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी में मौजूदा मॉडल में दी जा रही साइड फेसिंग जंप सीट के बजाए फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट मौजूद होंगी। 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में दो तरह के इंजन के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। इनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है। इसमें दिए जाने वाले डीजल इंजन को दो तरह ​की ट्यूनिंग: 130बीएचपी/300एनएम और 155बीएचपी/350एनएम के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दे सकती है। इस कार के टॉप वेरिएंट्स में टैरेन मोड्स एवं ड्राइव मोड्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन का फीचर दिया जा सकता है। 

Source – Facebook

नई महिंद्रा Scorpio 2022 मॉडल के डिजाइन एवं इंटीरियर की लेटेस्ट फोटोज़ कैमरे में हुई कैद
To Top