5-door Jimny India
ऑटो इंडस्ट्री

भारत में लॉन्च होंगी ये 4 off-road lifestyle SUV, देखिए इनकी पूरी डीटेल

इन एसयूवी कारों में से दो तो महिंद्रा की ओर से ही पेश की जाएंगी। वहीं मारुति की जिम्नी का काफी लोगों को इंतजार है। 

लाइफस्टाइल एसयूवी महिंद्रा थार की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है जिसकी डिलीवरी के लिए ही लोगों को एक साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में काफी ब्रांड्स भी भारत में ऐसी नई ऑफ रोडिंग एसयूवी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपसे देश में लॉन्च होने वाली 4 नई लाइफस्टाइल एसयूवी के बारे में बात करेंगे जो भारत में जल्द होंगी लॉन्च:

Jimny 5-डोर

Maruti Jimny 5-door rendered

सुजूकी की ओर से 2022 तक भारत में सुजुकी जिम्नी ऑफ रोडर को लॉन्च किया जाएगा। यहां कंपनी इसका 3 डोर वर्जन लॉन्च करेगी जो कि इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सुजुकी यहां इस कार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है जो कि 5 डोर लेआउट में आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये ऑफ रोडिंग एसयूवी सिएरा पर बेस्ड होगी। 

3 डोर जिम्नी के मुकाबले इसका व्हीलबेस साइज 300 मिलीमीटर होगा जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इसकी लंबाई भी 300 मिलीमीटर बढ़ाई जाएगी।  कुल मिलाकर 5 डोर जिम्नी की लंबाई 3,850 मिलीमीटर,चौड़ाई 1,645 मिलीमीटर और उंचाई  1,730 मिलीमीटर होगी वहीं इसका व्हीलबेस 2,550 मिलीमीटर होगा। जिम्नी 5 डोर में 210 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इसका वजन 1190 किलोग्राम होगा जो सिएरा से 100 किलोग्राम ज्यादा होगा। जिम्नी 5 डोर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.4 लीटर इंजन दिए जाने की बात सामने आई थी। मगर नई जानकारी के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 100 एचपी की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।  इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दे सकती है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। 

न्यू SCORPIO

Scorpio SUV

महिंद्रा की ओर से 2022 के पहले क्वार्टर तक स्कॉर्पियो एसयूवी का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। ये नई कार लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी जिसपर थार एसयूवी भी तैयार की जा चुकी है। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये नई कार साइज में बड़ी होगी और इसके केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिलेगा। ऑफ रोडिंग के लिए ये पहले से ज्यादा बेहतर साबित होगी और इसके टॉप वेरिएंट्स में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी मिलेगा। 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो करीब 150 बीएचपी की पावर डिलीवर कर सकता है। वहीं इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी दी जाएगी जिसका पावर आउटपुट 158 बीएचपी हो सकता है। ट्रांसमिशन के तौर इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। 

न्यू GURKHA

New-gen Force Gurkha

फोर्स मोटर्स की ओर से बाजार में बहुत जल्द गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया जा चुका है और ये काफी बार यहां टेस्टिंग के दौरान नजर भी आ चुकी है। नई फोर्स गुरखा लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी। वहीं इसकी बॉडी मौजूदा क्रैश टेस्ट नॉर्म्स और अपकमिंग पेडिस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुकुल होगी। 

न्यू जनरेशन फोर्स गुरखा में बीएस6 डीजल इंजन दिया जाएगा जो 90 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ  manual locking differentials से लैस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। वहीं कंपनी इसमें 4×2 सिस्टम का ऑप्शन भी दे सकती है। 

Thar 5-डोर

महिंद्रा Thar 5-Door

आने वाले कुछ सालों में महिंद्रा की ओर से थार एसयूवी के 5 डोर वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। अभी यहां इसका बेहद पॉपुलर 3 डोर वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। महिंद्रा 3 डोर थार पर इस समय 1 साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। नई 5 डोर थार को मौजूदा प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार किया जाएगा। 3 डोर थार के मुकाबले इसका व्हीलबेस साइज ज्यादा लंबा होगा जिससे इसमें एक एक्सट्रा डोर भी लगाया जा सकेगा। वहीं इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिलेगा। 

नई 5 डोर थार में 3 डोर थार की तरह एम स्टालियन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एम हॉक टर्बो डीजल इंजन की ही चॉइस मिलेगी। जहां थार में दिया गया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 300 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है तो वहीं इसके 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। इन  इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा नई 5 डोर थार में 180एम स्टालियन प्रो टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जिससे इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ड्राइव किया जा सकेगा। वहीं इसके डीजल इंजन को 160 बीएचपी की पावर जनरेट करने के हिसाब से ट्यून ​किया जा सकता है। 

भारत में लॉन्च होंगी ये 4 off-road lifestyle SUV, देखिए इनकी पूरी डीटेल
To Top