Hyundai venue Sunroof
ऑटो इंडस्ट्री

ये हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली Affordable Sunroof Cars, पूरी लिस्ट

हम यहां आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कुछ वेरिएंट्स में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिल जाएगा। 

कुछ महंगी कारों में दिए जाने वाले सनरूफ के फीचर को देखते हुए अब भारत में बजट कार लेने वाले कस्टमर्स भी इस फीचर की डिमांड करने लगे हैं। कस्टमर्स के ऐसे फीडबैक को देखकर कुछ कंपनियों ने 10 लाख से भी कम बजट में आने वाली कारों में ये फीचर देना शुरू कर दिया है। यदि आप कोई बजट कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको उसमें सनरूफ का फीचर भी चाहिए तो हम यहां आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कुछ वेरिएंट्स में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिल जाएगा। डालिए इस लिस्ट पर एक नजर

टाटा नेक्सन 

Tata Nexon Sunroof

टाटा की पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन के XM (S) वेरिएंट में ये फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट के पेट्रोल मॉडल की प्राइस 8.81 लाख रुपये है जबकि इसके एएमटी गियरबॉक्स वाले पेट्रोल XMA (S)वेरिएंट की प्राइस 9.41 लाख रुपये है।  डीजल वेरिएंट्स की प्राइसिंग की बात करें तो इनकी कीमत क्रमश: 10 लाख रुपये और 10.63 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा नेक्सन के इन वेरिएंट्स में आपको एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, 3.5 इंच स्क्रीन के साथ हरमन कंपनी का कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड, ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम , ड्युअल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट (बीएस), हिल-होल्ड असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। 

2. होंडा Jazz ZX

Honda Jazz Sunroof

होंडा जैज के टॉप वेरिएंट में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है। इसके अलावा इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ऑटोमैटिक एसी, पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी वेरिएंट में), एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कने​क्टविटी के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट, ड्युअल -एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। होंडा जैज जेडएक्स मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 8.88 लाख रुपये है जबकि होंडा जैज जेडएक्स सीवीटी ऑटोमैटिक की प्राइस 9.79 लाख रुपये है। 

3. हुंडई  i20 Asta (Optional) 

i20 Sunroof

हुंडई आई20 के एस्टा ऑप्शनल वेरिएंट भी उन अफोर्डेबल कारों की सूची में शामिल है जिसमें सनरूफ का फीचर दिया गया है। इस कार के लुक्स काफी ज्यादा स्पोर्टी है जिसके 9.33 लाख रुपये की कीमत में आने वाले अफोर्डेबल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल मॉडल में ये फीचर आपको मिल जाएगा। इसके अलावा हुंडई आई20 एक फीचर लोडेड हैचबैक भी है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट फंक्शनेलिटी वाली ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर,  एयर प्यूरीफायर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। 

4. होंडा WR-V VX

New Honda WR-V Sunroof

होंडा की डब्ल्यूआर-वी के टॉप वेरिएंट वीएक्स पेट्रोल मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है। इस वेरिएंट की प्राइस 9.75 लाख रुपये है। 

5. महिंद्रा XUV300 W6  

Mahindra XUV300 Petrol AMT

वैसे तो महिंद्रा एक्सयूवी300 के हर वेरिएंट में सनरूफ का फीचर दिया गया है मगर 10 लाख रुपये तक के बजट में सनरूफ वाली कार लेने वालों के लिए इसके W6 पेट्रोल-मैनुअल मॉडल में ये फीचर मिलेगा। इसकी प्राइस 9.91 लाख रुपये है। 

6. किआ Sonet HTK+

Kia Sonet sunroof

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर किआ सोनेट के 9.79 लाख रुपये की कीमत वाले एचटीके प्लस सनरूफ वेरिएंट में ये फीचर मौजूद है। इसके अलावा आपको इस अफोर्र्डेबल सोनेट वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट्स, क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ARKAMYS साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, रियरव्यू कैमरा, स्मार्ट-की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट और पुश स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। 

7. फोर्ड EcoSport Titanium

Ford EcoSport

फोर्ड इकोस्पोर्ट के सनरूफ वाले वेरिएंट टाइटेनियम की प्राइस 9.99 लाख रुपये है जिसमें सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा आपको इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एदिया गया है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कने​क्टिविटी नहीं मिलती है।  ऑटोमैटिक एसी, की-लेस एंट्री, रियर वॉशर और वाइपर, रियरव्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। 

8. हुंडई Venue SX

Hyundai venue Sunroof

हुंडई वेन्यु में काफी हद तक वहीं फीचर्स दिए गए हैं जो आपको सोनेट में भी मिल जाएंगे। यदि आप सनरूफ वाली वेन्यु लेना चाहते हैं तो आपको इसके एसएक्स वेरिएंट में ये फीचर मिलेगा। हुंडई वेन्यु के एसएक्स वेरिएंट की प्राइस 9.99 लाख रुपये है। हालांकि सोनेट के एचटीके प्लस वेरिएंट के मुकाबले आपको वेन्यु के इस वेरिएंट में रियर विंडशील्ड वॉशर और वाइपर, रियर-सीट सेंटर आर्मरेस्ट और वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सपोर्ट जैसे फीचर नहीं मिलेंगे। 

ये हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली Affordable Sunroof Cars, पूरी लिस्ट
To Top