New Maruti Vitara Brezza
कार न्यूज़

जून 2021 में सबसे ज्यादा बिकी ये SUVs, Brezza ने Creta और Seltos को पछाड़ा

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी कारों की लिस्ट में ​हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को पछाड़कर अब मारुति विटारा ब्रेजा नंबर 1 बन गई है। इस कार का जल्द ही न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। 

जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है और जून 2021 का महीना काफी ब्रांड्स के लिए सेल्स के लिहाज से अच्छा ही रहा है। एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो मारुति विटारा ब्रेजा ने सेल्स रैकिंग में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को पछाड़कर नंबर 1 का ताज अपने नाम किया है। ब्रेजा की मंथली सेल्स में ही करीब 385 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नीचे हमनें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी कारों के सेल्स फिगर से लेकर ग्रोथ के आंकड़ो का पूरा ब्यौरा दिया है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

रैंकिंगमॉडलजून 2021 सेल्समई 2021 सेल्समासिक ग्रोथजून 2020 सेल्ससालाना ग्रोथ
1.मारुति विटारा ब्रेजा12,8332,6483854542182.5
2.हुंडई क्रेटा9,941752732720737.9
3.किआ सेल्टोस8,5494,27749711420
4.टाटा नेक्सन8,0336,439253040164
5.किआ सोनेट5,9636,627-10
6.हुंडई वेन्यु4,8654,8401412917.8
7.महिंद्रा एक्सयूवी3004,615251941812154.6
8.महिंद्रा स्कॉर्पियो4,1601,78257257461.6
9.फोर्ड ईको स्पोर्ट3,511503851212189.6
10निसान मैग्नाइट3,252120063

हाईलाइट्स 

हुंडई Creta

– जैसा कि उपर दी गई टेबल में देखा ही जा सकता है कि मारुति की विटारा ब्रेजा ने हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को पछाड़कर नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है। इसकी बिक्री में 183 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ भी दर्ज हुई है। कंपनी विटारा ब्रेजा का न्यू जनरेशन मॉडल भी तैयार कर रही है जिसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को ​डीजल इंजन में भी पेश किए जाने की चर्चा चल रही है जिसके बाद इसकी सेल्स में और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती है। 

-इस लिस्ट में 9941 यूनिट्स बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा नंबर 2 की पोजिशन पर आ गई है। इसकी सालान ग्रोथ में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और ये कार भारतीय ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। 

-किआ सेल्टोस इस लिस्ट में नंबर 3 पर है जिसे जून 2021 में 8,549 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए है। इसकी ईयरली सेल्स में 20 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। किआ ने हाल ही में अपनी इस एसयूवी को कॉस्मैटिक अपडेट भी दिया है। 

2021 Kia Seltos Price

-इंडिया की सबसे सेफ कार का खिताब अपने नाम कर चुकी टाटा नेक्सन को जून 2021 में 8033 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसकी ईयरली ग्रोथ 164 प्रतिशत तक बढ़ी है जो वाकई कंपनी और इस कार के लिए एक सकारात्मक संकेत देती है। 

-किआ सोनेट का अपडेटेड वर्जन हाल ही में लॉन्च किया गया है जिससे इस कार की सेल्स भी बढ़ी है। जून 2021 में इसे 5,963 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं। बता दें कि किआ ने अपनी इस छोटी एसयूवी कार को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। हैरानी की बात ये है कि जून 2021 के मुकाबले मई 2021 में सोनेट एसयूवी की डिमांड ज्यादा रही जिसके चलते इसकी मंथली ग्रोथ में 10 प्रतिशत की कमी आई है। 

-जहां हुंडई की क्रेटा किआ सेल्टोस को से बिक्री के मामले में आगे रही तो वहीं हुंडई की वेन्यु एसयूवी किआ की सोनेट एसयूवी से बिक्री के मामले अब पीछे हो गई है। पूरे देश में हुंडई वेन्यु की कुल 4,865 यूनिट्स बिकी है। इसकी ईयरली ग्रोथ में भी महज 17 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है। 

-टॉप सेलिंग एसयूवी जून 2021 की लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी300 सातवे पायदान पर आ गई है। इसे जून में  4,615  यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं जबकि पिछले साल इसी महीने इस कार की महज 1,812  यूनिट्स ही बिकी थी। ऐसे में इसकी सालाना ग्रोथ में 155 प्रतिशत की वृद्धि आई है। 

-महिंद्रा स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है जिसकी कुछ लीक फोटोज़ ने इस एसयूवी से प्यार करने वालों में एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ये कार सेल्स चार्ट में अब भी अच्छा परफॉर्म कर रही है जिसकी जून 2021 में 4160 यूनिट्स बिकी थी। स्कॉर्पियो की ईयरली सेल्स ग्रोथ में 61.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 

-फोर्ड ईकोस्पोर्ट को कंपनी जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है जो अब इस कार के लिए बहुत जरूरी हो गया है। एक समय काफी बड़ी संख्या में बिकने वाली ये कार अब सेल्स रैंक में निचले स्थान पर ही रहती है। जून 2021 में इसे 3511 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए और इसकी ईयरली ग्रोथ में 190 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

-इस लिस्ट में सबसे अंतिम पायदान पर निसान मैग्नाइट एसयूवी है जिसे जून 2021 में 3252 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। वैसे लॉन्च के बाद से निसान की इस छोटी एसयूवी को मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो अफोर्डेबल प्राइस पर अच्छे खासे फीचर्स वाली कार के तौर पर पहचानी जाने लगी है। 

जून 2021 में सबसे ज्यादा बिकी ये SUVs, Brezza ने Creta और Seltos को पछाड़ा
To Top