महिंद्रा Thar 5-Door
कार न्यूज़

महिंद्रा ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, Thar भी हुई महंगी

इससे पहले मारुति और होंडा भी अपने मॉडल्स की प्राइस में इजाफा करने का ऐलान कर चुकी है।इसी तरह टाटा भी अपने लाइनअप में मौजूद कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। 

महिंद्रा ने अपने लाइनअप में मौजूद कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है और जुलाई 2021 से ही कंपनी की कारें बढ़ी हुई कीमत पर ही उपलब्ध रहेंगी। इस साल महिंद्रा ने तीसरी बार अपनी कारों की कीमत बढ़ाई है। माना जा रहा है कि कारों कंपनी ने इनपुट कॉस्ट ज्यादा होने के कारण अपनी कारों की प्राइस बढ़ाई है। इससे पहले मारुति और होंडा भी अपने मॉडल्स की प्राइस में इजाफा करने का ऐलान कर चुकी है।इसी तरह टाटा भी अपने लाइनअप में मौजूद कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। 

32000 से लेकर 92000 महंगी हुई थार

Mahindra Thar New

महिंद्रा थार ऑफ रोडर की कीमत में 32000 रुपये से लेकर 92000 रुपये का इजाफा किया गया है। इस समय इस कार की मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है और इसपर कुछ शहरों में तो एक साल लंबा वेटिंग पीरियड तक चल रहा है। महिंद्रा अपनी इस एसयूवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रही है मगर कुछ कंपोनेंट्स और सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज के कारण प्रोडक्शन में दिक्कते आ रही है।

बोलेरो, मराजो, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 के भी बढ़े दाम

New Mahindra Scorpio

महिंद्रा के बोलेरो,मराजो,स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 जैसे मॉडल्स भी अब महंगे हो गए हैं। जहां महिंद्रा बोलेरो की कीमत में कंपनी ने 22,452 रुपये से लेकर 22,508 का इजाफा किया है तो वहीं महिंद्रा मराजो एमपीवी की प्राइस में वेरिएंट के अनुसार  26,597 रुपये से लेकर 30,867 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तरफ एक्सयूवी300 की प्राइस 3,606 रुपये से लेकर 24,029 रुपये महंगी हो गई है।

अल्टुरस जी4, केयूवी100 और एक्सयूवी500 की प्राइस में इतनी हुई बढ़ोतरी

महिंद्रा के कम पॉपुलर मॉडल्स अल्टुरस जी4 और केयूवी100 के साथ साथ जल्द ही बंद होने वाली एक्सयूवी500 की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है। अल्टुरस जी4 पर कंपनी ने महज 3,356 रुपये बढ़ाए हैं और इसकी कीमत 28 लाख रुपये से भी ज्यादा है। वहीं केयूवी100 और एक्सयूूवी500 की कीमतों में क्रमश: 2,670 रुपये से लेकर 2,672 रुपये और 3,062 रुपये से लेकर 3,068 रुपये का इजाफा किया गया है।  

महिंद्रा ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, Thar भी हुई महंगी
To Top