New Car Launches July
ऑटो इंडस्ट्री

आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च/शोकेस होंगी ये 4 New Cars, XUV700-Audi E-Tron

जुलाई 2021 में देश में नई कारें शोकेस लॉन्च की जाएंगी जिनमें महिंद्रा एक्सयूवी700 और ऑडी की इलेक्ट्रिक कार ई ट्रॉन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन कारों की लॉन्चिंग और शोकेसिंग से जुड़ी पूरी डीटेल आपको मिलेगी इस आर्टिकल में। 

आने वाले 4 सप्ताह के भीतर देश में कुछ नामी ब्रांड्स की ओर से नए प्रोडक्ट्स लॉन्च या ​शोकेस किए जाएंगे। ये 4 अपकमिंग कारें अलग अलग सेगमेंट्स से होंगी जिनमें से महिंद्रा की ओर से 15 जुलाई के दिन टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल को बोलेरो निओ नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी अपनी बहुप्रतिक्षित 7-सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 को शोकेस भी करेगी। दूसरी तरफ मर्सिडीज बेंज अपने दो नए एएमजी मॉडल्स को भारत में उतारेगी जबकि ऑ​डी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन चारों कारों के बारे में पूरी डिटेल आप जानेंगे आगे:

महिंद्रा बोलेरो निओ 

New Mahindra Bolero Neo Teased

जैसा कि हमने पहले भी बताया महिंद्रा बोलेरो निओ को 15 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा जिससे इसकी प्राइस से भी पर्दा उठ जाएगा। इस कार को तीन वेरिएंट्स N4, N8 और N10 में पेश किया जाएगा। नई बोलेरो निओ में बीएस6 1.5 लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसका आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम होगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। 

मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस

Mercedes-Benz E63 AMG

मर्सिडीज की परफॉर्मेंस कारें AMG E 53 और AMG E 63 S को 15 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। एएमजी ई 53 में 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 3.0 लीटर 6 सिलेंडर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 423 बीएचपी की जानदार पावर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ मर्सिडीज एएमजी ई 63 एस में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा जो 604 बीएचपी की पावर और 840 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। दोनों ही कारों में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

ऑडी ई-ट्रॉन

Audi e-tron जर्मन कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी। इसे 22 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा जो दो बॉडी स्टाइल्स एसयूवी और स्पोर्टबैक में पेश की जाएगी। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में 95 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैट्री पैक लगा हो जिससे दो इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ी होंगी। इस कार का पावर एवं टॉर्क आउटपुट 355 बीएचपी और 561 एनएम होगा। एस मोड पर ड्राइव करते हुए 8 सेकंड के लिए 402 बीएचपी की पावर और 664 एनएम का टॉर्क मिलेगा । डब्ल्युएलटीपी साइकल के मुताबिक ऑडी ई-ट्रॉन की सिंगल चार्ज रेंज 359 किलोमीटर से लेकर 484 किलोमीटर होगी। 

महिंद्रा एक्सयूवी700

Mahindra XUV700 Rendered

महिंद्रा एक्सयूवी700 के प्रोडक्शन मॉडल से जुलाई के आखिरी सप्ताह में पर्दा उठा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त के मौके पर इस कार को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा की इस तीन रो वाली एसयूवी में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी जिनका पावर आउटपुट क्रमश: 185 बीएचपी और 200 बीएचपी होगा। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल 7 सीटर एसयूवी साबित होगी। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनमें ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स,पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम आदि शामिल हैं। 

आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च/शोकेस होंगी ये 4 New Cars, XUV700-Audi E-Tron
To Top