Tata Nexon Dark Edition
ऑटो इंडस्ट्री

Top 10 SUVs July 2021: Creta बनी नंबर-1, Nexon ने Venue को पछाड़ा

जुलाई 2021 कार सेल्स डेटा जारी हो गया है। जहां जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारें पिछले आर्टिकल में हम आपसे शेयर कर चुके हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देश में सबसे ज्यादा  बिकने वाली एसयूवी कारों की। सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट में जुलाई 2021 में हुंडई क्रेटा ने सेगमेंट में अपना परचम एक बार फिर से लहराया है जहां इस कार को सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले हैं। ये कार मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा को पछाड़कर फिर से नंबर-1 पायदान पर आई है। इसी तरह इस बार चार्ट में टाटा की नेक्सन ने हुंडई वेन्यु और किआ सोनेट जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया है। एसयूवी सेगमेंट के सेल्स चार्ट में कौनसी कार को मिली कौनसी रैंकिंग ये आप देखेेंगे नीचे:

हुंडई Creta
रैंकिंगमॉडलजुलाई 2021 सेल्स फिगरजुलाई 2020 सेल्स फिगरग्रोथ रेट
1.हुंडई क्रेटा13,00011,54912.5%
2.मारुति विटारा ब्रेज़ा 12,676 7,80762.3%
3.टाटा नेक्सन 10,2874,327137.7%
4.हुंडई वेन्यू 8,185 6,73421.5%
5.किआ सोनेट 7,675
6.किआ सेल्टोस  6,9838,270-15.5%
7.महिंद्रा एक्सयूवी 300 6,027 2,519139%
8.निसान मैग्नाइट 4,073
9.महिंद्रा स्कॉर्पियो 3,855 3,13522.9%
10.रेनो काइगर 3,557

हाईलाइट्स 

हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को जुलाई 2020 में 13,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं। जबकि 2020 में कंपनी ने इसकी 11,549 यूनिट्स बेची थी। इस तरह से इसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ 12.5 प्रतिशत बढ़ी है। 

जून में नंबर 1 के पायदान पर रहने वाली मारुति की विटारा ब्रेजा एसयूवी जुलाई 2021 में क्रेटा से पिछड़कर दूसरे पायदान पर आई है। जुलाई 2021 मेंं इस कार को 12,676 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले जबकि जुलाई 2020 में इसकी 7,807 यूनिट्स बिकी थी। 

New Maruti Vitara Brezza

पहली बार किसी महीने टाटा Nexon की सेल्स ने 10,000 यूनिट्स का आंकड़ा किया पार

टाटा की नेक्सन एसयूवी विटारा ब्रेजा से बहुत ही कम अंतर के साथ पिछड़ते हुए नंबर 3 की पोजिशन पर आई है। पूरे भारत में इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार की 10,287 यूनिट्स मार्केट में बिकी है जबकि जुलाई 2020 में इसकी महज 4,327 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। खास बात ये है कि नेक्सन को पहली बार किसी महीने में 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा मिला है। 

टाटा नेक्सन से पिछड़कर हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यु टॉप सेलिंग एसयूवी के चार्ट में चौथे स्थान पर आई है। इस कार की जुलाई 2021 में 8,185 यूनिट्स डिस्पैच हुई है। जबकि 2020 जुलाई में इसकी 6,734 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। इस तरह से इसकी ईयरली ग्रोथ में 21.5 प्रतिशत का उछाल आया है। 

हुंडई वेन्यु के ही प्लेटाफॉर्म पर बनी किआ की सोनेट एसयूवी का भारत में डेब्यू पिछले साल ही हुआ था और तब से लेकर अब तक इस कार को इंडियन मार्केट से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता आ रहा है। इस चार्ट में ये कार पांचवे स्थान पर काबिज हुई है जिसकी जुलाई 2021 में 7,675 यूनिट्स बिकी। टेबल में छठी रैंक पर किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस आई है जिसे जुलाई 2020 में 8,270 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था मगर जुलाई 2021 में इस कार की 6,983 यूनिट्स ही बिक पाई। ऐसे में इसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ में 15.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

Mahindra XUV300 Features

जुलाई के महीने में महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जहां इसकी 6,027 यूनिट्स बिकी है। पिछले साल जुलाई में इस कार को केवल 2,519 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था ऐसे में इसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ में 139 प्रतिशत का उछाल आया है और ये इस चार्ट में सातवे पायदान पर काबिज हुई है। 

इस सूची में 8वे स्थान पर निसान की भारत में पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट है जिसे जुलाई में 4,073

यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला है। 3,855 यूनिट्स बिक्री के साथ इस सूची में महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी है जिसे पिछले साल 3,135 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे। 2022 की शुरूआत तक महिंद्रा स्कॉपियो का न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। 

रेनो की काइगर एसयूवी इस सूची में 3,557 यूनिट्स के साथ अंतिम स्थान पर आती है। हाल ही में इस कार को भारत से बाहर दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जाना शुरू हुआ है। 

कमेंट्स

पिछले कुछ सालों से अपनी स्टाइलिश लुक्स और प्रैक्टिकल युटिलिटी के कारण सब-4 मीटर और कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में काफी पॉपुलर हो चली हैं। इनमें हुंडई क्रेटा को भारत में सबसे ज्यादा खरीदार मिल रहे हैं जिसको जनरेशन अपडेट भी मिल चुका है और अगले ही साल ये कार फेसलिफ्ट अपडेट के साथ वापसी करेगी। टॉप-10 सेल्स टेबल में सब-4 मीटर एसयूवी और मिड साइज एसयूवी कारों का ही दबदबा ज्यादा रहा है। वहीं अपनी अफोर्डेबिलिटी और फीचर्स के दम पर रेनो और निसान की मैग्नाइट और काइगर एसयूवी का टॉप 10 में आना दोनों ही कंपनियों के लिए अच्छे संकेत भी है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन का हुंडई वेन्यु और किआ सोनेट को पीछे छोड़ना कहीं ना कहीं ये बताता है कि ग्राहक नेक्सन की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रखते हुए इसे पसंद कर रहे हैं।  

Top 10 SUVs July 2021: Creta बनी नंबर-1, Nexon ने Venue को पछाड़ा
To Top