किआ Seltos X Line
ऑटो इंडस्ट्री

भारत से सबसे ज्यादा विदेशों में एक्सपोर्ट की गई ये टॉप-10 कारें

भारत से मारुति सुजुकी डिजायर सेडान को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया। 

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कारें एक्सपोर्ट करने के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड देश की अव्वल रही है। मारुति के बाद हुंडई मोटर्स दूसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कारमेकर रही। और कोरियन कारमेकर किआ मोटर्स इस मामले में तीसरे पायदान पर रही है। 

कुल मिलाकर फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 43 प्रतिशत ज्यादा व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया गया। जहां 2020-21 में 4.4 लाख यूनिट्स विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की गई थी तो वहीं फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 4.04 लाख व्हीकल्स एक्सपोर्ट किए गए। 

मारुति डिजायर सबसे ज्यादा की गई एक्सपोर्ट 

Maruti Dzire Features

भारत से मारुति सुजुकी डिजायर सेडान को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के मुकाबले पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसकी एक्सपोर्ट ग्रोथ 300 प्रतिशत बढ़ी है। सबसे रोचक बात ये है कि वित्त वर्ष 2021 में तो ये कार इस लिस्ट में थी ही नहीं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में बलेनो और स्विफ्ट क्रमश: दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कार रही। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2021 में बलेनो नंबर 9 की पोजिशन पर थी और स्विफ्ट टॉप 10 एक्सपोर्ट की गई कारों की लिस्ट में थी ही नहीं। 

100 देशों में मारुति कर रही है अपनी कारों को एक्सपोर्ट 

मारुति सुजुकी ने 1986 में कारें एक्सपोर्ट करना शुरू किया था और 1987 में कंपनी ने हंगरी में 500 कारें एक्सपोर्ट की थी। आज मारुति लैटिन अमेरिका,आसियान,अफ्रीका,मिडिल ईस्ट और दूसरे पड़ोसी देशों में पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट कर रही है। जहां फाइनेंशियल ईयर 2021 में टॉप 10 एक्सपोर्ट की गई कारों की लिस्ट में कंपनी के एस प्रेसो और बलेनो मॉडल्स ही थे तो अब पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के 4 मॉडल्स ने अपनी जगह बनाई है। खास बात ये है ​कि 4 मॉडल्स में से 3 तो टॉप 3 स्पॉट्स पर काबिज हुए हैं। मारुति ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 238,376 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जो कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

Hyundai Creta specs

मारुति के बाद हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कारें एक्सपोर्ट करने वाली कार रही है। इस लिस्ट में कंपनी की क्रेटा एसयूवी,वरना सेडान और ग्रैंड आई10 जैसे मॉडल्स ने अपनी जगह बनाई है। जहां फाइनेंशियल ईयर 2021 के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2022 में वरना सेडान की ग्रोथ घटी है तो वहीं क्रेटा एसयूवी और ग्रैंड आई10 की एक्सपोर्ट ग्रोथ बढ़ी है। 

किआ इंडिया के बेस्ट सेलिंग मॉडल सेल्टोस एसयूवी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। हालांकि इसकी एक्सपोर्ट ग्रोथ 1.3 प्रतिशत घटी भी है। फाइनेंशियल ईयर 2021 में ये इस सूची में नंबर 3 के स्थान पर थी। 

इसके अलावा इस सूची में निसान सनी और फोक्सवैगन वेंटो जैसे मॉडल्स भी शामिल हैं। जहां सनी सेडान की एक्स्पोर्ट ग्रोथ में 4.1 प्रतिशत की तेजी आई है तो वहीं फाइनेंशियल ईयर 2022 में ये इस सूची में तीसरे स्थान से लुढ़ककर 8 वे स्थान पर आई है। वेंटो सेडान की एक्सपोर्ट ग्रोथ में भी 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे पहले ये कार लगातार इस सूची में छठे स्थान पर थी। 

भारत से सबसे ज्यादा विदेशों में एक्सपोर्ट की गई ये टॉप-10 कारें
To Top