Mahindra XUV700 Touchscreen
ऑटो इंडस्ट्री

20 लाख तक के बजट वाली इन टाॅप-10 कारों में आपको मिल जाएगा 10 इंच से ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले

आज कार और टेक्नोलाॅजी एकदूसरे के पर्याय बन चुके हैं। कारों में किसी दूसरे घर में होने की फीलिंग देने के लिए कई कारमेकर्स अपनी कारों को एक से बढ़कर एक कंफर्टेबल फीचर्स देने की कोशिश करते हैं। मनोरंजन के लिए काफी सालों से कारों में बड़ी डिस्प्ले देने का चलन भी खूब बढ़ा है। अब तो 10 इंच तक की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मास मार्केट कारों में आम हो चुकी है जिनमें काफी अच्छे फीचर्स भी दिए जाते हैं। यदि आपके पास 20 लाख रुपये तक की बजट वाली कार लेने का प्लान है तो हमनें यहां ऐसी कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिनमें आपको मिलेंगे बड़े साइज के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमः

1. सिट्रोएन C3

कीमतः 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये 

Citroen C3 Interior Revealed

सिट्रोएन ने हाल ही में भारत में सी3 हैचबैक को लाॅन्च किया है जो काफी प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में 10.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेेनमेंट सिस्टम इसमें दिए गए फीचर्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हालांकि नई सिट्रोएन सी3 के टाॅप वेरिएंट फील में ही ये फीचर दिया गया है। मगर ये 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली एकमात्र ऐसी मास मार्केट कार है जिसमें 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट दिया गया है। 

2.महिंद्रा XUV700

महिंद्रा XUV700 interior

2021 में महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को भारत में लाॅन्च किया गया था। लाॅन्च के तुरंत बाद ही ये कार मार्केट में अपने फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शंस के रहते जबरदस्त हिट साबित हुई और इसपर दो साल तक का लंबा वेटिंग पीरियड दिया जाने लगा। एक्सयूवी700 में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 12.3 इंच डिस्प्ले भी शामिल है। ये इंफोटेनमेंट डिस्प्ले इस कार के केवल एएक्स ट्रिम्स में ही दी गई है। नई एक्सयूवी700  AX ट्रिम्स की कीमत 15.28 लाख रुपये से लेकर 25.58 लाख रुपये के बीच है। 

3.एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस में 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हेक्टर में ये फीचर सेकंड बेस वेरिएंट शाइन से दिया जा रहा है जबकि हेक्टर प्लस 6 सीटर वर्जन में ये सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है। हेक्टर प्लस 7 सीटर माॅडल में 10.4 इंच टचस्क्रीन का फीचर सेकंड बेस माॅडल सुपर से दिया जा रहा है। एमजी हेक्टर की 10.4 इंच टचस्क्रीन से लैस वेरिएंट्स की प्राइस 15.20 लाख रुपये से लेकर 20.11 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ हेक्टर प्लस के इसी फीचर से लैस वेरिएंट्स की कीमत 16.15 लाख रुपये से लेकर 20.75 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि एमजी 2022 के आखिर तक हेक्टर के फेसलिफ्ट माॅडल को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें माना जा रहा है कि 14 इंच बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। 

4.हुंडई i20

हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार है जिसमें 10 इंच से ज्यादा बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट दी जा रही है। इसके केवल Asta IMT और Asta (O) माॅडल मे 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है। वहीं आई20 के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन i20 N-Line में भी ये फीचर केवल टाॅप माॅडल N-8 के लिए रिजर्व रखा गया है। बता दे कि आई20 एस्टा आईएमटी और एस्टा ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10.05 लाख रुपये और 11.54 लाख रुपये है। वहीं आई20 एन लाइन N8 वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख से लेकर 12.02 लाख रुपये के बीच है। 

5.किआ Seltos

किआ Seltos X Line interior

किआ सेल्टोस के HT Line के सेकंड टाॅप वेरिएंट HTX और टाॅप वेरिएंट HTX+ और GT Line के सभी वेरिएंट्स में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन वेरिएंट्स की कीमत 14.45 लाख रुपये से लेकर 18.65 लाख रुपये के बीच है। 

6.हुंडई Creta

New Hyundai Creta touchscreen

किआ सेल्टोस वाले ही प्लेटफाॅर्म पर बनी हुंडई क्रेटा में भी कमोबेश 10.25 इंच की साइज का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये फीचर क्रेटा के SX और SX (Optional) में ही रखा गया है जो इसके नाइट एडिशन में भी आपको मिल जाएगा। हुंडई क्रेटा SX और SX (Optional) वेरिएंट की कीमत 14.38 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये के बीच है। 

7.किआ Carens

Kia Carens Interior Review

किआ कारेंस को भी भारत में काफी कम समय में ही अच्छी खासी पाॅपुलैरिटी मिल चुकी है। इस एमपीवी कार में 10.25 इंच की सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। ये फीचर इसके सेकंड टाॅप लग्जरी और टाॅप लग्जरी प्लस माॅडल में ही दिया गया है। कारेंस एमपीवी के इन संबंधित वेरिएंट्स की कीमत 15.30 लाख और 17.70 लाख रुपये है। 

8.एमजी Astor

एमजी Astor interior dash

एमजी की काॅम्पैक्ट एसयूवी एस्टर भी एक फीचर लोडेड कार है जिसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। खास बात ये है कि इस कार के सभी वेरिएंट्स में ये फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है जो आपको सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नजर नहीं आएगा। एमजी एस्टर की मार्केट प्राइस 10.22 लाख रुपये से लेकर 18.13 लाख रुपये के बीच है। 

9.हुंडई Alcazar

Hyundai Alcazar Interior

हुंडई की क्रेटा से ज्यादा बड़ी कार अल्कजार में भी 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार 4 वेरिएंट्सः  Platinum, Platinum (O), Signature, और Signature (O) में उपलब्ध है। हुंडई अल्कजार की कीमत 18.76 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये के बीच है। 

10.किआ Sonet

Kia Sonet Anniversary Edition

किआ सोनेट अपने सेगमेंट की एकमात्र सब काॅम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 10 इंच से ज्यादा बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। किआ सोनेट के HT Line लाइनअप के टाॅप वेरिएंट HTX+ ट्रिम और GT Line के जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में ही ये फीचर दिया गया है। कंपनी सोनेट X-Line माॅडल को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें और भी बड़े साइज की सेंट्रल डिस्प्ले नजर आ सकती है। 

20 लाख तक के बजट वाली इन टाॅप-10 कारों में आपको मिल जाएगा 10 इंच से ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले
To Top