2022 Kia Carnival Specs
ऑटो इंडस्ट्री

ऑटो एक्सपो 2023 में ये 10 Cars/SUV’s हो सकती हैं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

जनवरी 2023 में ऑटोमोबाइल का महाकुंभ कहे जाने वाले ऑटो एक्सपो का आगाज होगा। इसका आयोजन इसबार नई दिल्ली में होगा जहां कई ब्रांड्स अपनी नई कारों को शोकेस करेंगे। इन ब्रांड्स में मारुति, टाटा, महिंद्रा जैसे देसी ब्रांड्स के अलावा हुंडई, किआ,टोयोटा,एमजी जैसे विदेशी ब्रांड्स भी शामिल है। अपने यहां ऐसी 10 कारों की एक लिस्ट बनाई है जो इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में की जा सकती हैं शोकेस, तो डालिए इस लिस्ट पर एक नजरः

1.मारुति Jimny Long

Suzuki Jimny SUV 5 Door

2023 में मारुति की ओर से जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी के लाॅन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में लाॅन्च किया जाएगा। यूरोप में नई 5 डोर जिम्नी की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है और इससे इस साल के आखिर तक पर्दा भी उठाए जाने की तैयारी है। इस ऑफ रोडर के इंडियन वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जाएगा। 3 डोर माॅडल के मुकाबले इसका व्हीलबेस और लंबाई ज्यादा है। ये जिम्नी 3 डोर से 300 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी और इसका व्हीलबेस साइज भी इससे 300 मिलीमीटर ज्यादा होगा। इस कार में ब्रेजा वाला 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी भी दी जाएगी। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस रखी जा सकती है। 

2. मारुति Baleno Cross

Maruti Futuro Details

मारुति एक ब्रांड न्यू एसयूवी कूपे की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसका ग्लोबल डेब्यू ऑटो एक्सपो 2023 में होगा। इसके बाद ये फरवरी 2023 तक लाॅन्च कर दी जाएगी। वायटीबी कोडनेम वाली ये कार सुजुकी के हार्टएक्ट प्लेटफाॅर्म पर तैयार की जाएगी जिसपर बलेनो प्रीमियम हैचबैक भी तैयार हो चुकी है। नई बलेनो क्राॅस में 1.0 लीटर 4 सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबाॅक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके अलावा इस नई कार में 1.2 लीटर ड्युअल जेट या माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस भी रखे जा सकते हैं। 

3. हुंडई Creta Facelift

2022 Hyundai Creta facelift

इंडोनेशिया और थाईलैंड समेत हुंडई मोटर्स ने कुछ चुनिंदा एशियन मार्केट्स में क्रेटा फेसलिफ्ट को लाॅन्च कर दिया है। इसके नए माॅडल के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और साथ ही कुछ नए एडवांस फीचर्स देकर केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। इस कार के फ्रंट प्रोफाइल को कंपनी ने अपडेट किया है जहां अब नई सिग्नेचर ग्रिल और नए डिजाइन के हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके केबिन में नई कलर स्कीम और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तौर पर काॅलिजन वाॅर्निंग सिस्टम,ऑटोनाॅमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटरिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। पहले की तरह नई क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्र्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। 

4. टोयोटा Innova Hycross

Innova Zenix Rendering

टोयोटा न्यू जनरेशन इनोवा पर काम कर रही है जिसे भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया जा चुका है। संभावित तौर पर इनोवा हाइक्राॅस के नाम से लाॅन्च की जाने वाली इस कार से नवंबर में पर्दा उठाया जाएगा। इस नई कार को ऑटो एक्सपो जनवरी 2023 में लाॅन्च किया जा सकता है। लैडर ऑन फ्रेम चेसिस और रियर व्हील ड्राइव लेआउट के बजाए इस नए माॅडल को नए माॅर्डन मोनोकाॅक, फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप में पेश किया जाएगा। इसे टोयोटा के ग्लोबल प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। इस नई टोयोटा हाइब्रिड एमपीवी का व्हीलबेस 2,850 मिलीमीटर के करीब होगा जो मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से 100 मिलीमीटर ज्यादा होगा।इस नई टोयोटा की एमपीवी कार में 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।

5. महिंद्रा Thar 5-Door

2023 में महिंद्रा की ओर से थार लाइफस्टाइल एसयूवी का 5 डोर माॅडल लाॅन्च किया जाएगा। पीछे की सीट पर बैठने वाले रियर पैसेंजर्स और लगेज कैपेसिटी के मोर्चे पर ये काफी प्रैक्टिकल एसयूवी साबित होगी। मौजूदा 3 डोर माॅडल के मुकाबले नई थार 5 डोर का व्हीलबेस साइज ज्यादा लंबा होगा जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस भी मिलेगा। साथ ही इसमें मेटल हार्ड टाॅप भी दिया जाएगा। 5 डोर महिंद्रा थार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे जो 3 डोर थार में भी दिए गए हैं। हालांकि 5 डोर माॅडल में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

6. टाटा Harrier Facelift

New Tata Harrier 2023 Facelift

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी को मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है जिसे 2023 में लाॅन्च किया जा सकता है। इसके नए माॅडल में कुछ डिजाइन अपडेट्स और इंटीरियर अपडेट्स नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया जाएगा। नई हैरियर में इसबार पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा जाएगा जो इसके मौजूदा माॅडल में मौजूद नहीं है। 

7. टाटा Safari Facelift 

Safari Black Treatment

नई हैरियर की तरह टाटा मोटर्स अपनी सफारी एसयूवी के भी अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। इसके नए माॅडल में भी कुछ एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे और इसकी स्टाइलिंग और इंटीरियर में भी बदलाव नजर आएंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा जिसके साथ ऑटोनाॅमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी में इसबार मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चाॅइस दी जाएगी। 

8. एमजी E230

MG Air EV

एमजी मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है। संभावित तौर पर ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की जाने वाली इस कार को अगले ही साल भारत में लाॅन्च कर दिया जाएगा। ये कार इस साल की शुरूआत में इंडोनेशिया में डेब्यू करने वाली वुलिंग एयर ईवी पर ही बेस्ड है। हालांकि एमजी इसे इंडियन मार्केट की डिमांड के मुताबिक तैयार करेगी। इस नई इलेक्ट्रिक कार में 20 केडब्ल्यूएच से लेकर 25 केडब्ल्यूएच तक का बैट्र्री पैक दिया जाएगा जिसकी रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज 150 किलोमीटर तक हो सकती है। ये कार 40 बीएचपी तक पावरफुल भी हो सकती है। 

9. होंडा काॅम्पैक्ट एसयूवी

Honda Compact SUV

जापानी कारमेकर होंडा भारत में 2023 तक एक काॅम्पैक्ट एसयूवी लाॅन्च करने का ऐलान कर चुकी है। इस कार से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया जा सकता है। इसे अमेज वाले प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा जबकि सिटी सेडान वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इंडियन मार्केट में इस नई होंडा कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। 

10. नई किआ CARNIVAL

2022 Kia Carnival

2023 ऑटो एक्सपो में किआ इंडिया न्यू जनरेशन कार्निवल लग्जरी एमपीवी कार से पर्दा उठा सकती है। पिछले दो साल से इसका नया माॅडल विदेशी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां तक कि कंपनी ने हाल ही में इसे अपग्रेड भी किया है। भारत में न्यू जनरेशन कार्निवल में मौजूदा माॅडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 200 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जाएगा। 

ऑटो एक्सपो 2023 में ये 10 Cars/SUV’s हो सकती हैं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट
To Top