Tata Nexon 2021
ऑटो इंडस्ट्री

Top 10 Cars July 2021- Swift, Baleno, Creta, Nexon की रही भारी डिमांड

हमेशा की तरह इस बार भी सेल्स लिस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कारें ही फीचर हुई हैं जहां कंपनी की 8 कारों को सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले है।

इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए जुलाई का महीना काफी बढ़िया रहा है जहां जून 2021 और जुलाई 2020 के मुकाबले सेल्स परफॉर्मेंस में सुधार आया है। जुलाई में भारत की तीन टॉप कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति,हुंडई और टाटा की कारों ने सेल्स चार्ट में अपना दबदबा कायम किया है। हमेशा की तरह इस बार भी सेल्स लिस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कारें ही फीचर हुई हैं जहां कंपनी की 8 कारों को सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले है। हमनें जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके बिक्री के आंकड़े आपको मिलेंगे नीचे:

रैंकिंगटॉप-10 कारेंजुलाई 2021 सेल्सजुलाई 2020 सेल्सबिक्री में अंतरसालाना ग्रोथमार्केट शेयर
1.मारुति Wagon R22,83613,515932168.97%16.45%
2.मारुति Swift18,43410,173828181.21%13.28%
3.मारुति Baleno14,72911,575315427.2%10.61%
4.मारुति Ertiga13,4348,504493058%9.68%
5.हुंडई Creta13,00011,549145112.5%9.37%
6.मारुति Alto12,86713,654-787-5.7%9.27%
7.मारुति Vitara Brezza12,6767,807486962.3%9.13%
8.मारुति Dzire10,4709,046142415.7%7.54%
9.टाटा Nexon10,2874,3275960137.7%7.41%
10.मारुति Eeco10,0578,501155618.3%7.25%
कुल1,38,79098,65140,13940.69 %100.00 %

हाइलाइट्स 

मारुति वैगन-आर का दबदबा कायम 

Maruti WagonR Sales

मारुति वैगन-आर ने सेल्स चार्ट में एक बार फिर से अपना दबदबा कायम किया है जहां उसकी जुलाई में 22,836 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि पिछले साल इसी महीने वैगन आर की 13,515 यूनिट्स बिकी ​थी। 

सेल्स चार्ट में नंबर 2 रैंक पर मारुति की स्विफ्ट कार है जिसे पिछले महीने 18,434 सेल्स फिगर मिले हैं। जुलाई 2020 में स्विफ्ट की 10,173 यूनिट्स बिकी थी। पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में लॉन्च किया जाएगा जिसमें काफी बड़े बदलाव भी नजर आएंगे। 

इस सूची में तीसरे पायदान पर एक और प्रीमियम मारुति हैचबैक शामिल है जो बलेनो के नाम से जानी जाती है। पिछले महीने इस कार की पूरे भारत में 14,729 यूनिट्स बिकी थी जबकि पिछले साल जुलाई में बलेनो को 11,575 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। इसकी सालाना ग्रोथ में 27.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

भारत की टॉप सेलिंग एमपीवी अर्टिगा सेल्स के मामले में टॉप-10 कारों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आई है। इसे पिछले महीने 13,434 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि जुलाई 2020 में अर्टिगा की 8,504 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह से इसकी ईयरली सेल्स में 58 प्रतिशत का उछाल आया है। मारुति अपनी अर्टिगा और कुछ दूसरे मॉडल्स को कुछ अपडेट्स देगी जिनके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं। 

हुंडई Creta

पिछले महीने हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही और ओवरऑल सेल्स रैंकिंग में ये कार पांचवे स्पॉट पर आई है। जुलाई 2021 में क्रेटा की बाजार में 13,000 यूनिट्स बिकी वहीं पिछले साल जुलाई में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 11,549 यूनिट्स बिकी और इसकी ईयरली सेल्स में 12.5 प्रतिशत का उछाल आया है। 

ऑल्टो की बिक्री में गिरावट 

सेल्स चार्ट में इसबार मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो फिर से छठे स्थान पर ही बरकरार है जिसकी ईयरली सेल्स में गिरावट आई है। जुलाई 2021 में इसकी 12,867 यूनिट्स मार्केट में बिकी जबकि जुलाई 2020 में इसकी 13,654 यूनिट्स बिकी थी और इस तरह से इसकी सेल्स 5.7 प्रतिशत गिरी है। 

सेल्स चार्ट में सातवे स्थान पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा है जिसे जुलाई 2021 में 12,676 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। वहीं जुलाई 2020 में इसी महीने में कंपनी इसकी 7,807 यूनिट्स बेच पाई थी और इसकी ईयरली सेल्स में 62.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

8वे पायदान पर मारुति की ही डिजायर सेडान है जिसे बिक्री के 10,470 यूनिट्स सेल्स फिगर मिले हैं। 

Venue,Sonet को पछाड़कर Nexon शामिल हुई टॉप-10 कारों की लिस्ट में 

Tata Nexon Sunroof

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की दो पॉपुलर कार हुंडई वेन्यु और किआ सोनेट को पछाड़कर टाटा नेक्सन ने इसबार के सेल्स चार्ट में अपनी जगह बनाई है। नेक्सन को जुलाई 2021 में 10,287 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। वहीं इस लिस्ट में 10वे स्थान पर मारुति ईको है जिसकी पिछले महीने 10,057 मार्केट में बिकी। 

कमेंट्स 

हर बार की तरह इस बार भी सेल्स चार्ट में मारुति की कारों का ही दबदबा रहा है। सेल्स चार्ट को देखकर ये भी मालूम पड़ता है कि लोगों को मारुति की हैचबैक कारें ज्यादा पसंद है। वहीं एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा अब भी नंबर 1 कार बनी हुई है। दूसरी तरफ छोटी एसयूवी वाले सेगमेंट में टाटा नेक्सन अब काफी पॉपुलर हो चली है। देश के में आने वाले समय में मारुति,हुंडई,टाटा जैसे पॉपुलर ब्रांड्स नई कारें भी लॉन्च करेंगे जिनके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते है। 

Top 10 Cars July 2021- Swift, Baleno, Creta, Nexon की रही भारी डिमांड
To Top