Tata Tiago EV
कार न्यूज़

Tata Tiago EV की बढ़ी कीमतें, इतने रुपयों का करना होगा अधिक भुगतान

टाटा मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार, Tiago EV, की कीमतों में ₹ 20,000 की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ कार की कीमत अब ₹ 8.69 लाख से ₹ 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है।

आइए एक नज़र डालें इसकी नई प्राइस लिस्ट पर  –

Tata Tiago EVएक्स-शोरूम प्राइस
19.2 kWh वेरिएंट्स 
XE₹ 8.69 लाख
XT₹ 9.29 लाख
24 kWh वेरिएंट्स 
XT₹ 10.19 लाख
XZ+₹ 10.99 लाख
XZ+ (7.2kW एसी चार्जर के साथ)₹ 11.49 लाख
XZ+ Tech Lux₹ 11.49 लाख
XZ+ Tech Lux (7.2kW एसी चार्जर के साथ)₹ 11.99 लाख

बता दें लॉन्च के समय Tata Tiago EV की कीमत ₹ 8.49 लाख से ₹ 11.79 लाख (एक्स-शोरूम) थी, जो कि शुरुआती 20 हज़ार ग्राहकों के लिए ही मान्य थी।

Tata Tiago EV prices

Tata Tiago EV – एक नज़र

जैसा कि टेबल से साफ़ है, Tata Tiago EV दो बैटरी विकल्पों में आती है – 19.2 kWh और 24 kWh, जो कि क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज प्रदान करती है। सिर्फ रेंज ही नहीं, दोनों बैटरी पैक के साथ मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के आउटपुट में भी अंतर है। छोटे बैटरी पैक के साथ मिलने वाली मोटर 61PS की अधिकतम पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करती हैं, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ उपलब्ध मोटर 75PS और 114Nm बनाती है। यहां एक नज़र डालें इनकों चार्ज करने में लगने वाले समय पर: –

 19.2 kWh24 kWh
3.3kW एसी चार्जर (10-100%) 5.1 घंटा6.4 घंटा
7.2kW एसी चार्जर (10-100%) 2.6 घंटा3.6 घंटा
डीसी फास्ट चार्जर (10-80%) 58 मिनट58 मिनट

डिज़ाइन की बात करें तो कुछ छोटे-मोटे बदलावों को छोड़कर यह अपने पेट्रोल मॉडल के जैसी ही दिखती हैं। फीचर्स के लिहाज़ से इसमें कंपनी ने इसमें लेदर सीट्स, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, मल्टी-लेवल रिजनरेशन ब्रेकिंग, फ्रंट एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर-व्यू कैमरा जैसे कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

Tata Tiago EV को टक्कर देने जल्द ही फ्रेंच कार निर्माता Citroen की eC3, जो कि एक क्रॉस-हैचबैक है, लॉन्च होने वाली है।

Tata Tiago EV की बढ़ी कीमतें, इतने रुपयों का करना होगा अधिक भुगतान
To Top