कार न्यूज़

लैंड रोवर पर बेस्ड टाटा की Q501 और Q502 SUVs हुई कंफर्म

New Tata SUV

टाटा की 5-सीटर SUV की कीमत 13 लाख के आस-पास रख सकती है।

आॅटो मार्केट में पिछले कई दिनों से ये खबर सुनने को मिल रही थी कि देश की कार निर्माता कंपनी टाट मोटर्स इन दिनों अपनी Q501 और Q502 पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने कभी भी यह साफ नहीं किया कि उनकी ये दोनों प्रीमियम एसयूवी बाजार में कब लॉन्च होगी लेकिन अब कंपनी ने साफ किया है कि वह अपनी Q501 और Q502 को 2018-19 वित्तीय साल मेें लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि अभी तक टाटा ने अपनी इन दोनों एसयूवी के कोड नेम को रिवील नहीं किया है। पढ़े – टाटा मर्लिन हो सकता है Q502 SUV का फाइनल नाम

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स लैंड रोवर स्पोर्ट L550 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड दो एसयूवीस पर कई दिनों से काम कर रहा है। Q501 और Q502 नाम की ये एसयूवी सफारी स्टॉर्म की अगली पीढ़ी वाली कार होगी। 2.0-लीटर मल्टी-जेट II डीज़ल इंजन वाली यह एसयूवी परफॉर्मे्ंस में भी खास होगी। इस डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इस एसयूवी में 4×4 सिस्टम भी लगा होगा।

रिपोर्ट की मानें तो टाटा Q501 एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों ही विकल्प के साथ आएगा ताकि कंपनी फैमिली बायर्स को भी टारगेट कर सके। आॅफ रोड कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कंपनी संभव है कि हाई वाटर वैडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस की सुविधा दे सकती है। देखें – टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी बेस्ड SUV की तस्वीरें 

अब बात करें टाटा अपनी इस 5 सीटर एसयूवी कार की कीमत 13 लाख के आस—पास रख सकती है। इसकी टक्कर अपने सेगमेंट की जीप कंपास से होगी जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है।

Source

Most Popular

To Top