Tata Safari Jet
कार न्यूज़

टाटा ने Nexon, Harrier और Safari Jet Editions किए लाॅन्च, जानिए कीमत

अपनी एसयूवी कारों के डार्क और काजिरंगा एडिशंस को लाॅन्च करने के बाद टाटा ने नेक्सन,हैरियर और सफारी एसयूवी के नए ‘Jet Editions’ को भारत में लाॅन्च किया हैं। नेक्सन जेट एडिशन की कीमत 12.13 लाख रुपये रखी गई है जबकि हैरियर और सफारी के जेट एडिशंस की कीमत क्रमशः 20.90 लाख और 21.35 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि नया जेट एडिशन इन कारों के टाॅप वेरिएंट एक्सजेड प्लस पर बेस्ड है। 

टाटा Nexon Jet Edition  कीमत

Tata Nexon Jet

जैसा कि देखा जा सकता है, टाटा ने नेक्सन जेट एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड एसयूवी के संबंधित टाॅप वेरिएंट्स से 33,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

वेरिएंट नेक्सन जेट एडिशन कीमतनेक्सन कीमतकीमत में अंतर 
XZ+ petrol manual 12.13 लाख रुपये 11.80 लाख रुपये 33,000
XZ+ petrol automatic 12.78 लाख रुपये 12.45 लाख रुपये 33,000
XZ+ diesel manual 13.43 लाख रुपये 13.10 लाख रुपये 33,000
XZ+ diesel automatic 14.08 लाख रुपये 13.75 लाख रुपये 33,000

टाटा Harrier Jet Edition कीमत

वेरिएंट हैरियर जेट एडिशन कीमतहैरियर कीमतकीमत में अंतर 
XZ+ manual 20.90 लाख रुपये 20.40 लाख रुपये 50,000
XZ+ automatic 22.20 लाख रुपये 21.70 लाख रुपये 50,000 

रेगुलर टाॅप माॅडल के मुकाबले नई टाटा हैरियर जेट एडिशन की कीमत 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

टाटा Safari Jet Edition  कीमत

वेरिएंट सफारी जेड एडिशन प्राइससफारी प्राइसकीमत में अंतर 
XZ+ manual 6-seater 21.45 लाख रुपये 21.15 लाख रुपये 30,000
XZ+ automatic-6 seater22.75 लाख रुपये 22.45 लाख रुपये 30,000
XZ+ manual 7-seater 21.35 लाख रुपये 21.05 लाख रुपये 30,000
XZ+ automatic 7-seater22.65 लाख रुपये 22.35 लाख रुपये 30,000

इसी तरफ टाटा सफारी जेट की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

*प्राइसिंग एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार 

Tata Harrier Jet Edition

पिछली बार पेश किए गए एडिशंस की तरह नए जेट एडिशन को भी कुछ नए फीचर्स और काॅस्मैटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। इस एडिशन के मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है और इनमें रेगुलर माॅडल वाले इंजन ऑप्शंस ही दिए गए हैं। टाटा की एसयूवी लाइनअप में शामिल किए गए नए जेट एडिशंस में अलग से मिलेगा क्या खास ये आप जानेंगे आगेः

नई कलर स्कीम

टाटा की इन कारों के सभी जेट एडिशंस में एक नया काॅमन कलर ‘Starlight‘ पेश किया गया है जो सिल्वर रूफ और ब्राॅन्ज बाॅडी के साथ ड्युअल टोन फिनिशंग में आएगा। इसके अलावा सभी एसयूवी कारों के फ्रंट और रियर में ब्लैक कलर के अलाॅय व्हील्स और ब्लैक सिल्चर स्किड प्लेट दी गई है। जेट एडिशंस के केबिन में नई ब्राॅन्ज ट्रिम और स्टिचिंग के साथ नई व्हाइट और ब्लैक ड्युअल टोन स्कीम दी गई है। 

टाटा सफारी और हैरियर के जेट एडिशंस में शामिल किए गए हैं एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स

Tata Jet Editions Interior

टाटा सफारी और हैरियर के एक्सजेड प्लस वेरिएंट में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के अलावा नए जेट एडिशंस में कंपनी ने कुछ एडिशनल एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में ड्राइवर ड्राउजीनैस अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट, और इंपैक्ट ब्रेकिंग अलर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इनमें हर रो पर यूएसबी सी टाइप चार्जर, सफारी में नए हेडरेस्ट और इलेक्ट्राॅनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है। हैरियर के जेट एडिशन में कंपनी ने ऑल 4 डिस्क ब्रेक का फीचर शामिल किया है। 

टाटा हैरियर और सफारी के मुकाबले नेक्सन एसयूवी के जेट एडिशन में ज्यादा नए फीचर्स शामिल नहीं किए हैं। इसमें केवल वायरलेस चार्जर का एडिशनल फीचर ही जोड़ा गया है। 

मैकेनिकल पार्ट पर नहीं किया गया कोई बदलाव

इन सभी एसयूवी कारों के नए जेट एडिशन में रेगुलर माॅडल वाले इंजन ऑप्शंस ही रखे गए हैं। नेक्सन जेट एडिशन में 120 बीएचपी पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 110 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन दिया गया है और दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है। 

हैरियर और सफारी के जेट एडिशन में 170 बीएचपी पावरफुल 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है। 

बता दें कि टाटा ने नेक्सन ईवी और पंच को जेट ट्रीटमेंट नहीं दिया है। हालांकि,नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में उपलब्ध है तो वहीं पंच का काजीरंगा एडिशन कंपनी पेश कर चुकी है। 

टाटा ने Nexon, Harrier और Safari Jet Editions किए लाॅन्च, जानिए कीमत
To Top