टाटा Punch micro SUV
कार न्यूज़

टाटा Punch नाम से लॉन्च होगी HBX Micro SUV, कंपनी ने जारी की पहली तस्वीर

टाटा Punch की फोटोज को देखें तो ये कार काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। इसका फ्रंट डिजाइन काफी हद तक टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड लग रहा है।

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से एचबीएक्स कॉन्सेप्ट के नाम का ऐलान कर दिया है। इस अपकमिंग माइक्रो एसयूवी को टाटा Punch नाम से लॉन्च किया जाएगा। यहां तक कि कंपनी ने इस मिनी एसयूवी की पहली फोटोग्राफ से भी पर्दा उठा दिया है। जेनेवा मोटर शो में इसके कॉन्सेप्ट से सबसे पहले पर्दा उठाया गया था। नई टाटा पंच को सितंबर या ​अक्टूबर में फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। 

ये नई एसयूवी कंपनी के ALFA-ARC (Agile Light Flexible Advanced Architecture) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसे Impact 2.0 डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। अल्फा प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले तैयार किया गया प्रोडक्ट ऑल्ट्रोज हैचबैक थी। कंपनी का कहना है कि टाटा पंच सबसे ज्यादा यंग कस्टमर्स को पसंद आएगी। 

https://www.youtube.com/watch?v=bCfX3Y2CmBY

इस कार के नाम और फोटो से पर्दा उठाते हुए टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि ‘जैसा कि टाटा पंच के नाम से झलकता है ये काफी फुर्तिला व्हीकल होगा जिसे आप कहीं भी ड्राइव कर सकेंगे। ये कार लाइटवेटेड तो होगी ही मगर इसकी बिल्ट सॉलिड होगी।’ उन्होनें आगे कहा कि नई टाटा Punch में शानदार डिजाइन,टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग डायनैमिक्स का परफैक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा। इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये एक कॉम्पैक्ट सिटी कार होगी जिसमें एक एसयूवी में मिलने वाली सारी खूबियां होगी। टाटा के एसयूवी लाइनअप में चौथी एसयूवी कार होगी। 

इसकी फोटोज को देखें तो ये कार काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। इसका फ्रंट डिजाइन काफी हद तक टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसमें टाटा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है जो हम नेक्सन फेसलिफ्ट और हैरियर में भी देख चुके हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्प्लिट हेडलैंप्स दिए गए हैं। मेन हेडलैंप्स को बंपर के नीचे की ओर पोजिशन किया गया है वहीं पतले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को अपर ग्रिल पर पोजिशन किया गया है। 

अपर फ्रंट ग्रिल और डेटाइम रनिंग लैंप्स पर क्रोम की अंडरलाइनिंग भी नजर आ रही है वहीं लोअर ग्रिल को ट्राय एरो डिजाइन दिया गया है। नई टाटा पंच का बंपर बड़ा और काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है जिसमें चौड़े इनटेक्स और राउंड शेप के फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसकी पूरी बॉडी पर ब्लैक प्ला​स्टिक क्लैडिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर के पिलर्स और कॉन्ट्रास्टिंग रूफ भी दी गई है जिससे मालूम चलता है कि इसमें ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें रियर डोर हैंडल्स सी पिलर पर रखा गया है। वहीं इसमें मशीन कट अलॉय व्हील्स और इंटीग्रेटेड ब्लिंकर्स के साथ ओआरवीएम भी दिए गए हैं। 

नई टाटा Punch का साइज इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जितना ही हो सकता है। ये कार 3,840 मिलीमीटर लंबी,1822 मिलीमीटर चौड़ी और 1,635 मिलीमीटर उंची होगी। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2450 मिलीमीटर होगा। इस एसयूवी में अल्ट्रोज और टियागो वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में इस माइक्रो एसयूवी में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक सीट्स, हरमन ऑडियो सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी, पार्किंग सेंसर आदि जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

इस नई माइक्रो एसयूवी कार में दो तरह के पेट्रोल इंजन: 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस मिलेगी। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे। ये कार मारुति इग्निस और अपकमिंग हुंडई कैस्पर को कड़ी टक्कर देगी। 

टाटा Punch नाम से लॉन्च होगी HBX Micro SUV, कंपनी ने जारी की पहली तस्वीर
To Top