Tata Nexon EV Dark Edition
कार न्यूज़

टाटा ‘Nexon EV Max’ नाम से लॉन्च होगा इसका लॉन्ग रेंज वर्जन, कंपनी ने टीजर किया जारी

400 किलोमीटर ​हो सकती है सिंगल चार्ज रेंज, रियल वर्ल्ड कंडीशन में 280 से 300 किलोमीटर निकाल सकती है ये 

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन को Tata Nexon EV Max नाम से लॉन्च करने की घोषणा की है। इस कार को 11 मई 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। नई Nexon EV Max में बड़ा बैट्री पैक और नए फीचर्स दिए जाएंगे। कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में ज्यादा कैपेसिटी वाला 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा। अभी इसके मौजूदा मॉडल में 30.2 केडब्ल्यूएच का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जा रहा है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 312 किलोमीटर है। इस कार के लॉन्ग रेंज वर्जन की सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर हो सकती है। रियल वर्ल्ड कंडीशन में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के मौजूदा मॉडल की रेंज 200 किलोमीटर के आसपास डिलीवर हो जाती है। ऐसे में इसके लॉन्ग रेंज वर्जन की रियल वर्ल्ड रेंज 280 से 300 किलोमीटर तक हो सकती है। 

Tata Nexon EV Max Teased

रिपोर्ट्स की मानें तो बड़ा बैट्री पैक देने के लिए टाटा मोटर्स ने नेक्सन के इस ज्यादा रेंज देने वाले वर्जन के फ्लोर पैन में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अलावा इसके बूट स्पेस भी सामान रखने के लिए काफी कम जगह मिलेगी। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर ज्यादा पावर और टॉर्क आउटपुट देगी। 

नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 6.6 केडब्ल्यू का एसी चार्जर दिया जाएगा। अभी इसके मौजूदा मॉडल में 3.3 केडब्ल्यू का एसी चार्जर दिया जा रहा है जिसके जरिए इस कार को पूरी तरह से चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है। नई नेक्सन ईवी में 6.6 केडब्ल्यू एसी चार्जर ऑप्शनल दिया जा सकता है। 

टाटा नेक्सन ईवी में सलेक्टेबल रीजनरेटिव मोड्स का फीचर भी मिल सकता है। इससे ड्राइवर को रीजनरेटिव ब्रेकिंग की इंटेन्सिटी एडजस्ट करने की सुविधा मिलेगी। टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज मॉडल में मौजूदा मॉडल से ज्यादा कंफर्ट फीचर्स भी दे सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, एक पार्क मोड, एक एयर प्योरिफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। साथ ही इसमें रियर डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया जा सकता है। 

बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी के मौजूदा मॉडल की प्राइस 14.54 लाख रुपये से लेकर 17.15 लाख रुपये के बीच है। नए फीचर्स और बड़े बैट्री पैक के रहते नेक्सन ईवी मैक्स मॉडल की प्राइस 3 से 4 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। कुल मिलाकर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की प्राइस 20 लाख रुपये तक जा सकती है। 

टाटा ‘Nexon EV Max’ नाम से लॉन्च होगा इसका लॉन्ग रेंज वर्जन, कंपनी ने टीजर किया जारी
To Top