कार न्यूज़

राहुल गांधी के टाटा मोटर्स पर दिए बयान पर कंपनी ने दिया ये जवाब

Tata Nano Plant Controversy

गुजरात सरकार ने जो भी पैसे टाटा मोटर्स को दिए थे वो लोन के रूप में दिए थे और अभी तक सरकार की ओर से सिर्फ 584.8 करोड़ रुपये का लोन ही मिल पाया है.

गुजरात में चुनावी मौसम है और ऐसे में राहुल गांधी भी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. राहुल गुजरात में हर दिन चुनावी सभा कर रहे हैं और बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार पर निशाना साधने में कोई कोताही नहीं बरत रहे. हाल ही में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने टाटा मोटर्स पर भी एक बयान दिया था. और पढ़ें – गुजरात में टाटा नैनो फ्लॉप होने पर राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी सिर्फ उद्योगपतियों के बारे में सोच कर योजनाएं बनाते हैं. इसलिए उन्होंने टाटा मोटर्स को सानंद में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 33,000 करोड़ रुपये दे दिए. जबकि मोदी के पास गरीबों को देने के लिए पैसे नहीं होते.’

राहुल के इस बयान पर टाटा मोटर्स ने प्रतिक्रिया दी है और ये कहा है कि राहुल की बातें सही नहीं हैं. टाटा मोटर्स के एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये कहा, ‘गुजरात सरकार ने सानंद फैक्ट्री को स्थापित करने के लिए इंवेस्टर्स फ्रेंडली माहौल दिया है. सरकार गुजरात को ऑटो हब बनाना चाहती थी. और ये देश की विकास के लिए भी महत्वपूर्ण था. गुजरात सरकार ने जो भी पैसे हमें दिए थे वो लोन के रूप में दिए थे और अभी तक सरकार की ओर से सिर्फ 584.8 करोड़ रुपये का लोन ही मिल पाया है. इस फैक्ट्री की वजह से छोटी इंडस्ट्रीज़ को भी फायदा हुआ है.’ पढ़ें – गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना होगा अनिवार्य नहीं तो खानी होगी जेल की हवा

इस बयान में टाटा मोटर्स ने राहुल गांधी के दावे को पूरी तरह से गलत ठहरा दिया है. ऐसे में कांग्रेस और राहुल के लिए अब इस मामले में जवाब देना थोड़ा मुश्किल ज़रूर हो जाएगा. अब देखना होगा कि आगे होने वाले चुनावी सभा में राहुल इस बात को लेकर कोई बयान देते हैं या नहीं.

Most Popular

To Top