ऑटो इंडस्ट्री

‘जुड़वा 2’ की सफलता के बाद तापसी पन्नू ने खरीदी मर्सिडीज बैंज GLE

Taapsee Pannu Mercedes GLE 1

तापसी पन्नू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक लवली कैप्शन भी दिया है कि परिवार में नए सदस्य की एंट्री हो गई है।

तापसी पन्नू ने भले ही बॉलीवुड में बतौर आउटसाइडर एंट्री की थी, लेकिन इन्होंने खुद को साबित किया है। हाल ही में रिलीज हुई इनकी ‘जुड़वां 2’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद तापसी ने हाल में ब्लैक कलर की मर्सिडीज बैंज GLE कार ली है, जिसका फोटोग्राफ इन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

साथ ही, इन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक लवली कैप्शन भी दिया है कि परिवार में नए सदस्य की एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि इस कार की कीमत 64.06लाख रुपये से लेकर 74.58 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। पढ़े – गीता फोगाट ने खरीदी रेंज रोवर ईवोक

तापसी के बारे में बता दें कि इस कार को खरीदकर वह काफी खुश हैं और कार के उपर लेटकर उन्होंने अपनी तस्वीर ली। उनकी कार मर्सिडीज बैंज GLE दुनिया में बिकने वाली लग्जरी कारों में से एक है और कंपनी इसके कई यूनिटस भारत में बेच चुकी है।

इस कार की टक्कर बाकी सेगमेंट की लग्जरी कारों से होती है जिसमें बीएमडब्लू X5, आॅडी Q5, जगुआर F-Pace जैसी सुपर लग्जरी कारें हैं। पावर की बात करें तो मर्सिडीज बैंज GLE पेट्रोल और डीजल दोनों ही आॅप्शन में उपलब्ध है। पढ़े – सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग को गिफ्ट की 1 करोड़ से भी महंगी कार

Taapsee Pannu Mercedes GLE 2

बेस मॉडल की बात करें तो GLE 200d में 2.1 लीटर इन लाइन 4 सिलेंडर डीजल पेट्रोल इंजन आता है जो कि 201 bhp के साथ 500 Nm का टार्क जनरेट करता है। टॉप लाइन की बात करें तो 350d वैरिएंट में 3 लीटर V6 आॅयल बर्नर का आॅप्शन है जो कि 255 bhp पावर के साथ 620 Nm टार्क जनरेट कर सकता है। पढ़े – 32 वें जन्मदिन पर रणवीर ने खुद को की ऐस्टन मार्टिन गिफ्ट

पिछले साल मर्सिडीज बैंज ने भारत में अपना पेट्रोल वर्जन इंट्रोडयूस किया था। इसमें टॉप एंड में 400 guise और 3 लीटर V6 motor लगी थी जो 245 bhp के साथ 480 Nm टार्क पैदा करता है। सभी वर्जन 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन और इसी के साथ MATIC आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम एज स्टैंडर्ड में भी मौजूद हैं।

Most Popular

To Top