Upcoming New Car Bike Launches
ऑटो इंडस्ट्री

जल्द लॉन्च होने वाले New Cars/SUVs/Bikes/Scooters की पूरी ​डीटेल यहां देखिए

सितंबर और अक्टूबर 2021 के दौरान काफी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होंगी जिनमें 4 नई कारें एसयूवी, 5 बाइक्स और 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल है।

कुछ महीनों बाद भारत में त्यौहारी सीजन शुरू हो जाएगा और उसी दौरान मार्केट में नए नए 4 व्हीलर और 2 व्हीलर लॉन्च किए जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर 2021 के दौरान काफी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होंगी जिनमें 4 नई कारें एसयूवी,5 बाइक्स और 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल है। यदि आप भी त्यौहारी सीजन में कोई नया व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमनें यहां इन अपकमिंग नए प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट तैयार की है जिसपर आप भी डाल सकते हैं एक नजर:

अपकमिंग नई कारें/एसयूवीज़

महिंद्रा XUV700

Mahindra XUV700 Teaser

भारत में 14 अगस्त 2021 के दिन महिंद्रा की नई 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी700 को शोकेस किया जाएगा। इसे सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार होगी। नई एक्सयूवी700 में एमफाल्कन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 200 बीएचपी और 185 बीएचपी होगा। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दे सकती है।

फोक्सवैगन टाइगन

VW Taigun Bookings

मिड साइज एसयूवी फोक्सवैगन टाइगन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसमें इसमें दो तरह के इंजन: 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टीएसआई और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी जाएगी। इसका 1.0 लीटर इंजन 113 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा तो वहीं 1.5 लीटर इंजन 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम की टॉर्क देगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। यही पावरट्रेन ऑप्शंस स्कोडा की कुशाक एसयूवी में भी दिए गए हैं। 

न्यू जनरेशन  MARUTI CELERIO

Celerio

मारुति सुजुकी सिलेरियो हैचबैक का न्यू जनरेशन मॉडल सितंबर में लॉन्च ​किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और साइज में ये कार अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी भी होगी। नई सिलेरियो में वैगन आर वाला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 83 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा। इस हैचबैक में नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,नई अपहोल्स्ट्री,सेंटर कंसोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

हुंडई I20 N LINE

Hyundai i20 N Line

हुंडई मोटर्स ने ​हाल ही में कंफर्म किया है कि वो अपने परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एन लाइन डिवीजन व्हीकल्स की रेंज को भारत में भी लॉन्च करेगी। इनमें से सबसे पहले हुंडई आई20 एनलाइन को लॉन्च किया जाएगा। आई20 के इस वर्जन में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टी जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 113 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। रेगुलर आई20 के मुकाबले इसका इंजन रिस्पॉन्स और एग्जॉस्ट साउंड काफी अलग होगा। यहां तक कि इसकी ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप भी अलग तरह से ट्यून किया जाएगा। 

टाटा HBX

Tata HBX Timero

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा एचबीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल का पहला बैच डीलरों तक जल्द पहुंचाना शुरू किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा होगा। इस छोटी एसयूवी कार में  1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शंस दिए जाएंगे जो क्रमश: 86 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगे। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। साथ ही इसके टर्बो पेट्रोल मॉडल के साथ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का एडिशनल ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

अपकमिंग न्यू स्कूटर्स 

ओला ELECTRIC SCOOTER

OLA electric scooter

15 अगस्त के दिन देश में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही ये स्कूटर इतना पॉपुलर हो गया है कि इसकी बुकिंग ओपन होते ही 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे बुक करा लिया। नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 कलर की चॉइस दी जाएगी और इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाला अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और एकबार फुल चार्ज कर लेने के बाद इसे 150 किलोमीटर तक राइड किया जा सकेगा। इस ई स्कूटर को 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.9 सेकंड्स का समय लगेगा। 

सिंपल ONE ELECTRIC SCOOTER

Simple One Electric Scooter

बेंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप भारत में अपना पहला ई स्कूटर सिंपल वन इलेक्ट्रिक उतारेगी। इसे 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसमें एथर 450एक्स से ज्यादा कैपेसिटी वाला 22 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा। यहां तक कि इसकी रेंज और टॉप स्पीड मुंकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा होगी। सिंपल वन में 4.8 केडब्ल्यूएच का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाएगा और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 240 किलोमीटर होगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 

बीएमडब्ल्यू C 400 GT

BMW C 400 GT India

भारत में जल्द लॉन्च होने वाले बीएमडब्ल्यू के सी400 जीटी स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू की जा चुकी है। ये जर्मन 2 व्हीलर कंपनी की ओर से भारत में पेश किया जाने वाला पहला मेक्सी स्कूटर होगा। इस स्कूटर में 350सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो नई  ‘e-gas’ टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस मेक्सी स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं इसमें तीन कलर के ऑप्शंंस मिलेंगे। 

अपकमिंग न्यू बाइक्स

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड CLASSIC 350

Royal Enfield Classic 350

31 अगस्त 2021 के दिन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। ये रेट्रो स्टाइल्ड बाइक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें नया 349 सीसी एयरकूल्ड ओएचसी इंजन दिया जाएगा। ये इंजन रॉयल एनफील्ड मिटियॉर में भी दिया गया है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये नया इंजन कम आवाज करेगा और बाइक में वाइब्रेशन भी कम महसूस होगा। कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग और फीचर्स को भी इंप्रूव किया है। 

होंडा NX200

Honda NX200 Teased

होंडा 2 व्हीलर्स ने कंफर्म किया है कि वो 19 अगस्त के दिन नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। ये नई बाइक होंडा एनएक्स200 हो सकती है जिसमें 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर,एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यही इंजन होंडा होरनेट 2.0 में ​भी दिया गया है जिसके साथ होंडा की इको टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें ये इंजन 17.2 बीएचपी की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। होंडा की इस नई एडवेंचर बाइक में होंडा होरनेट 2.0 वाले डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेगा। 

न्यू केटीएम रेेंज बाइक्स

New KTM RS390

आने वाले कुछ सप्ताह में केटीएम आरसी390,आरसी200 और आरसी125 को लॉन्च करेगी। आरसी390 में 43.5 बीएचपी की पावर देने वाला 373 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा और साथ ही इसमें रिवाइज्ड साइलेंसर,नई टीएफटी डिस्प्ले,क्विशिफ्टर,बड़ा फ्यूल टैंक,बड़ा डिस्क ब्रेक और नए डिजाइन का रियर फ्रेम दिया जाएगा। नई केटीएम आरसी125 में 14.5 बीएचपी की पावर वाला 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। वहीं केटीएम आरसी200 में 24.6 बीएचपी की पावर देने वाला 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। 

न्यू बजाज PULSAR 250

Bajaj Pulsar

दो महीने बाद बाजार में नई बजाज पल्सर 250 लॉन्च की जाएगी। इस नई बाइक में 220 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 24 बीएचपी के आसपास पावर डिलीवर करेगा। ये इंजन ज्यादा रिफाइंड होगा और इसके साथ एडवांस्ड गियरबॉक्स दिया जाएगा। नई पल्सर 250 को नए चेसिस पर तैयार किया गया है। इसमें शार्प डिजाइन की फ्रंट फेयरिंग,स्मॉल विंडस्क्रीन,नए साइड पैनल,पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कने​क्टिविटी जैसे अपडे्टस देखने को मिलेंगे। 

जल्द लॉन्च होने वाले New Cars/SUVs/Bikes/Scooters की पूरी ​डीटेल यहां देखिए
To Top