Royal Enfield 350
बाइक न्यूज़

जानिए कौन-कौनसे 2-Wheeler Brands उतारने वाले हैं New Bikes/Scooters

अगर आप कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहें है तो आपको इस आर्टिकल में काफी दिलचस्प अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी।

जून 2021 की 2-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली। जून में देशभर में विभिन्न ब्रांड्स की कुल 9,87,828 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बिके।  जबकि जून 2020 में 9,61,748 यूनिट्स टू व्हीलर्स बेचे गए थे और इस तरह से इंडस्ट्री को 3 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली है। दूसरी तरफ मई 2021 में महज 3,30,823 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी और जून 2021 में 199 प्रतिशत की अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। धीरे धीरे बेहतर हो रहे हालातों के मद्देनजर आगे भी मार्केट से इसी तरह का रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीदें जताई जा रही है और काफी सारे ब्रांड्स अपनी ओर से बहुत जल्द नए नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगे। यदि आप कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहें है तो आपको इस आर्टिकल में काफी दिलचस्प अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। हमनें जुलाई से अगस्त 2021 के महीने में लॉन्च होने जा रही नई बाइक्स और नए स्कूटर्स की लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

हीरो ग्लेमर एक्सटेक 

Hero Glamour Xtec Leaked

आने वाले कुछ दिनों बाद हीरो की ओर से उसकी पॉपुलर बाइक ग्लैमर का एक काफी प्रीमियम वर्जन उतारा जाएगा। Hero Glamour XTEC नाम से आने वाली इस नई बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर,टेकोमीटर और RTMI (real time mileage indicator) जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। ये बाइक तीन कलर ऑप्शंस:Grey Blue, Techno Black और Grey Red में पेश की जाएगी। अपकमिंग Glamour XTEX  में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर,एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 10.7 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक की प्राइस 76000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। 

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

RE Classic 350

लॉन्चिंग से पहले ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकल की इंवेट्री कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इस नई बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। नई क्लासिक 350 में मिटियॉर 350 की तरह रेट्रो स्टाइल्ड स्विचगियर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस बाइक की स्टाइलिंग में भी कंपनी ने छोटे मोटे बदलाव किए हैं। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए ब्लैक कलर में पेश की जाएगी और इसमें मैट से लेकर ग्लॉस ब्लैक कलर की फिनिशिंग के साथ साथ रेड कलर की सीट्स भी मिलेंगी। 

न्यू टीवीएस अपाचे आरआर 310

2021 TVS Apache RR 310

टीवीएस अपाचे आरआर 310 के अपडेटेड मॉडल को आने वाले दो महीनों के अंदर लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे 7 अप्रैल 2021 के दिन लॉन्च किया जाना था। 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 में नए डिजाइन के हेडलैंप्स के साथ साथ कुछ कॉस्मैटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड्स नजर आएंगे। टीवीएस की इस बाइक के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। ये इंजन 33.5 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इस बाइक में 4 तरह के राइडिंग मोड्स: Track, Urban, Rail और Sport दिए जाएंगे। 

न्यू केटीएम RC 200/RC 390

New KTM RS390

2021 केटीएम आरसी 200 और आरसी300 की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक 1000 रुपये से लेकर 5000 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस बाइक को बुक करा सकते हैं। इन दोनों बाइकों को कंपनी जुलाई के आखिर या फिर अगस्त के शुरूआती दिनों में लॉन्च करेगी। 2021 KTM RC 390 में टीएफटी डिस्प्ले और क्विकशिफ्टर का फीचर दिया जाएगा वहीं नई  RC200 में पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्टरुमेंट कंसोल का फीचर दिया जाएगा। नई आरसी200 में 43.5 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला बीएस6,373 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन और आरसी 390 में 14.5 बीएचपी की पावर देने वाला 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। 

बजाज पल्सर 250 एनएस

Bajaj Pulsar

बजाज ने हाल ही में “Can you guess the newest street machine”? कैप्शन के साथ अपनी एक नई बाइक से जुड़ा टीजर वीडियो जारी किया है। इस नई बाइक के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है मगर,कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये बात सामने आ रही है कि ये नई बजाज पल्सर 250 एनएम हो सकती है। इस नई पल्सर रेंज की बाइक को टेस्टिंग के  दौरान देखा गया था जिसमें ये बिकिनी फेयरिंग,एक्सटेंडेड श्राउड्स,स्प्लिट सीट,अपस्वेप्ट साइड एगजॉस्ट और उंचे टेल सेक्शन से लैस नजर आई थी। इस नई बाइक में केटीएम 250 ड्यूक वाला 248.9सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। 

बीएस6 होंडा सीबी300आर

2021 Honda CB300R Red

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की ओर से सीबी300आर नेकेड स्ट्रीटफाइटर का बीएस6 मॉडल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में इस बाइक की कुछ युनिट्स भी निकाली थी। इस अपडेटेड बाइक में बीएस6 286सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया जाएगा जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। होंडा निओ स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड 2021 होंडा सीबी300आर में फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप,ब्रश्ड एल्युमिनियम रेडिएटर श्राउड,क्रोम के साथ ब्लैक कॉन्ट्रास्टिंग कलर में ड्युअल चैंबर एग्जॉस्ट और प्रीमियम फिनिशिंग वाला स्टील ट्युबुलर फ्रेम जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे। बीएस6 अपडेट मिलने के साथ इस बाइक की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA e-Scooter Price

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस स्कूटर को जुलाई के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 1 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है और इसका मुकाबला एथर 450एक्स से होगा। कंपनी इसके डिजाइन और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स से पर्दा उठा चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर होगी और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस स्कूटर को होम चार्जर या फिर Ola’s Hypercharger Network के जरिए चार्ज किया जा सकेगा। न्यू ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट में सबसे ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया जाएगा। वहीं इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी। 

यामाहा फसीनो हाइब्रिड/रे जेड आर हाइब्रिड 

2021 Yamaha Fascino Hybrid

यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में फसीनो और रे जेडआर स्कूटर्स के हाइब्रिड वर्जन से पर्दा उठाया है। दोनों स्कूटर्स को आने वाले कुछ ही महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा। 2021 यामाह फसीनो हाइब्रिड और रे जेड आर हाइब्रिड में  ‘Hybrid Power Assist’ technology दी जाएगी जिससे ये मॉडल्स अपने रेगुलर मॉडल से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट साबित होंगे। यामाहा के इन दोनों हाइब्रिड स्कूटरों में फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स और टेललैंप्स,डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ऑप्शनल यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का फीचर दिया जाएगा। 

जानिए कौन-कौनसे 2-Wheeler Brands उतारने वाले हैं New Bikes/Scooters
To Top