Upcoming bikes scooters India
बाइक न्यूज़

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये New Bikes/Scooters, देखिए इनकी पूरी ​डीटेल

भारत के 2 व्हीलर मार्केट में आने वाले 3 से 4 महीनों के दौरान काफी सारे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा। यहां अलग अलेग सेगमेंट में नए नए बाइक्स और स्कूटरों की लॉन्चिंग होगी और इनमें से कुछ तो फेस्टिवल सीजन के दौरान ही लॉन्च किए जाएंगे। यदि आप कोई 2 व्हीलर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये लिस्ट आपके काम की साबित हो सकती है। 

अपकमिंग न्यू बाइक्स

न्यू रॉयल एनफील्ड CLASSIC 350

Royal Enfield Classic 350

27 अगस्त 2021 के दिन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। नई क्लासिक 350 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी नजर आएंगे। नए  ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाने वाली इस बाइक में रिफाइंड इंजन और टिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जाएगा। इस नई बाइक में मिटियॉर वाला 349 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक के डिजाइन में भी बदलाव नजर आएंगे। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की प्राइस इसके मौजूद मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। 

2021 टीवीएस APACHE RR 310

2021 TVS Apache RR 310

टीवीएस मोटर्स ने ये कंफर्म किया है कि वो 30 अगस्त 2021 के दिन एक नई बाइक लॉन्च करेगी। ये लॉन्च इवेंट चेन्नई के मद्रास मोटर रेस ट्रेक पर रखा जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी टीवीएस अपाचे आरआर 310 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है जिसमें मैकेनिकल पार्ट और​ डिजाइन में नए अपडेशन नजर आ सकते हैं। इसमें फ्रंट यूएसडी फोर्क पर प्री लोड एडजस्टेबिलिटी और एक ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जा सकता है। 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 313 सीसी सिंगल सिलेंडर,रिवर्स इन्क्लाइंड डीओएचसी इंजन दिया जाएगा जो ज्यादा पावर जनरेशन के हिसाब से ट्यून किया गया है। 

अप्रीलिया RS660

Aprilia RS660

आने वाले कुछ दिन के अंदर अप्रीलिया आरएस660 को लॉन्च किया जाएगा। ये नई बाइक पूरी तरह से इंपोर्ट होकर आएगी जिसकी कीमत 13.39 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इस बाइक में तीन कलर्स:  Lava Red, Apex Black और Acid Gold की चॉइस मिलेगी। नई आरएस660 में 659 सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 101 पीएस की पावर और 67 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच एवं बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिया जाएगा। 

नई बजाज PULSAR 250

Bajaj Pulsar

बजाज ऑटो नवंबर में भारत में नई पल्सर 250 को लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। काफी बार इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट ​भी किया जा चुका है। इस नई पल्सर में 220 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एफआई इंजन दिया जाएगा जो 24 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। ये बजाज की पहली नॉन NS/LS रेंज की पल्सर होगी जिसमें मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिए जाएंगे। इसमें डोमिनार 250 से इंस्पायर्ड एलईडी हेडलैंप्स,नए अपस्वेप्ट साइड माउंटेड एग्जॉस्ट,फुल डिजिटल कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

अपकमिंग न्यू स्कूटर्स 

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogora Hero VIVA

हीरो की ओर से भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी एक फोटो भी जारी की है जिसमें ये ड्युअल टोन व्हाइट और ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कंंपेरिजन में ये हीरो ई स्कूटर काफी बड़ा होगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो हीरो Gogoro VIVA  इलेक्ट्रिक स्कूटर का रीबैज्ड वर्जन उतार सकती है जिसमें 3 केडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी रेंज 85 किलोमीटर है। 

बीएमडब्ल्यू C 400 GT

BMW C 400 GT India

बीएमडब्ल्यू आने वाले कुछ सप्ताह के भीतर भारत में अपना पहला मैक्सी स्कूटर लॉन्च करेगी।  BMW C 400 GT नाम से आने वाले इस स्कूटर की प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इस नए बीएमडब्ल्यू स्कूटर में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। C400 GT  में  ‘e-gas’ से लैस 350 सीसी सिंगल सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 33.5 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। सी400 जीटी की टॉप स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये New Bikes/Scooters, देखिए इनकी पूरी ​डीटेल
To Top