बजाज

बजाज पल्सर आरएस 400 जनवरी 2018 में हो सकती है लॉन्च, जानें इस बाइक की खासियत

Bajaj Pulsar RS400

बजाज पल्सर आरएस 400 कई मामलों में डोमिनार 400 से मिलती-जुलती होगी. ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा जिसे डोमिनार 400 के नीचे रखा जाएगा|

बजाज ऑटो जनवरी 2018 में दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो कंपनी जनवरी 2018 में नई बजाज अवेंजर 150 और बजाज पल्सर आरएस400 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बजाज पल्सर आरएस400 का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. इस बाइक के कॉन्सेप्ट पल्सर एसएस 400 को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकस किया गया था.

बजाज पल्सर 400 आरएस कई मामलों में बजाज डोमिनार 400 से मिलती-जुलती होगी. ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा जिसे कंपनी की लाइन-अप में बजाज डोमिनार 400 के नीचे रखा जाएगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

गैलरी – यहाँ देखें बजाज डोमिनार 400 के 5 मॉडिफाइड मॉडल्स

बजाज आरएस 400 में डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, एबीएस, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि बजाज पल्सर आरएस 400 में 373.27 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड DTS-i इंजन लगा होगा. ये इंजन 35 बीएचपी का अधिकतम पावर और 30Nm का अधिकतम टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल यूनिट लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस इंजन के साथ ये बाइक 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

Most Popular

To Top