बाइक न्यूज़

भारत में पेश हुई हीरो की तीन नई बाइक, जानें क्या है इनमें खास

2018 hero motorcycles

ये तीनों ही बाइक 5 मेटैलिक कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हैं. इसके अलावा इनमें नए ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं|

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारत में अपनी तीन बाइक को पेश किया। इनमें सुपर स्पलेंडर, पैशन एक्सप्रो और पैशन प्रो शामिल हैं. हालांकि, ये तीनों ही अपडेटेड मॉडल हैं जिन्हें बदलावों के साथ उतारा गया है। इन तीनों बाइक की डिलिवरी जनवरी 2018 से शुरू की जाएगी और तब ही इसकी कीमतों का पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि इनकी कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा. ये तीनों ही बाइक 5 मेटैलिक कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हैं. इसके अलावा इनमें नए ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं जो इन्हें पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं.

इनमें सबसे पहले हीरो सुपर स्पलेंडर है. 2018 सुपर स्पलेंडर में 124.7 सीसी इंजन लगाया गया है और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये इंजन 11 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक अपने पिछले मॉडल की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा पावर देती है. इस बाइक में 130mm ड्रम ब्रेक लगाया गया है. इस बाइक को i3S टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है.

पढ़ें – हीरो Xtreme 200S होगी जल्द लॉन्च, यहाँ जानें डिटेल्स

2018 हीरो पैशन प्रो के साथ 110 सीसी इंजन लगाया गया है जिसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है. ये इंजन 9 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है. इसमें 130mm ड्रम ब्रेक और 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है. दिखने में ये बाइक काफी स्टाइलिश नज़र आती है. 2018 हीरो पैशन प्रो स्पोर्ट्स रेड (विद ब्लैक), ब्लैक (विद स्पोर्ट्स रेड), ब्लैक (विद टेक्नो) सहित कुल पांच रंगों में उपलब्ध होगी.

इस लिस्ट में आखिरी बाइक है 2018 हीरो पैशन प्रो. इस बाइक में नया ग्राफिक्स लगाया गया है जो इसे फ्रेश अपील दे रहा है. इस बाइक में भी 110 सीसी इंजन लगा है जिस 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इस बाइक का इंजन 9 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में ऑप्शनल मोबाइल चार्जर, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे कई उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं. ये बाइक भी पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

पढ़ें – ये होगी हीरो की एडवेंचर मोटरसाइकिल

Gallery

Most Popular

To Top