RE Hunter 350 Spied
बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक साबित हो सकती है Hunter 350, नया वीडियो हुआ लीक

वजन में क्लासिक और मीटियॉर जैसे 350 सीसी मॉडल्स से हल्की होगी ये अपकमिंग बाइक 

रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग न्यू हंटर 350 मोटरसाइकल की टेस्टिंग कर रही है जिसकी काफी तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हंटर 350 देश में रॉयल एनफील्ड की सबसे अफोर्डेबल बाइक साबित हो सकती है। हाल ही में सामने आए स्पाय वीडियो के जरिए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के डिजाइन और फीचर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। RE Meteor 350 और new Classic 350 के बाद कंपनी के  ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली ये तीसरी बाइक होगी। इस नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली बाइकों में अच्छा खासा कंफर्ट और शानदार राइड क्वालिटी मिलेगी। 

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक कंपनी की क्लासिक और मीटियॉर जैसे 350 सीसी मॉडल्स से वजन में हल्की होगी। लाइटवेटेड बॉडी होने से ये बाइक ज्यादा अच्छे से परफॉर्म भी कर पाएगी। हालांकि इस बाइक में 349 सीसी,सिंगल सिलेंडर,एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो ओएचसी लेआउट में आएगा। यही इंजन रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 में भी दिया गया है। ये 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

देखिए इसका ये लेटेस्ट स्पाय वीडियो

इस वीडियो में नोटिस किया जा सकता है ​कि इस अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में क्रोम बेजेल के साथ सर्कुलर हेडलैंप्स और छोटा फ्रंट मडगार्ड दिया गया है जिससे इसके एक रेट्रो लुक मिल रहा है। मीटियॉर 350 से अलग फॉरवर्ड सेट फुटपैग्स के बजाए इसमें सेंटर पोजिशंड यूनिट्स दी गई है। इसके अलावा नई हंटर में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक,पिलियन बैकरेस्ट के साथ सिंगल पीस सीट,शॉर्ट फ्रंट एंड रियर फेेंडर्स और राउंड टेललैंप्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्लैट हैंडलबार,इंजन संप गार्ड,अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और फोर्क गेटर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा इस नई बाइक में ट्रिपर नेविगेशन का आॅप्शन भी रखा जा सकता है। 

कीमत

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस 1.70 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। इसे अगले साल तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला  Honda CB 350 RS से रहेगा। 

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक साबित हो सकती है Hunter 350, नया वीडियो हुआ लीक
To Top