2021 Maruti Celerio Mileage
कार न्यूज़

भारत में मारुति Celerio का न्यू जनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू

इंडिया की सबसे फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार होने का किया गया दावा

मारुति सुजुकी की ओर से सिलेरियो हैचबैक के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। इस नई कार की कीमत 4,99,000 रुपये से लेकर 6,94,000 रुपये के बीच रखी गई है। 2022 Maruti Celerio  4 ट्रिम्स:LXi, VXi, ZXi and ZXi+ में उपलब्ध रहेगी। इस नई कार में 6 कलर्स की चॉइस: Silky Silver, Solid Fire Red, Arctic White, Caffeine Brown, Glistening Grey और Speedy Blue में उपलब्ध रहेगी। इच्छुक ग्राहक न्यू सिलेरियो को 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसिंग इस प्रकार से है:

New Celerio Features

न्यू मारुति सिलेरियो वैरिएंट वाइज कीमत

वेरिएंट्सएक्स-शोरूम कीमत
LXi4.99 लाख रुपये
VXi MT5.63 लाख रुपये
VXi AMT6.13 लाख रुपये
ZXi AMT6.44 लाख रुपये
ZXi+ MT AMT6.44 लाख रुपये
ZXi+ AMT6.94 लाख रुपये

सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

मारुति ने कहा है कि उसकी ये नई हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज रिटर्न 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर देगी। इस तरह ये इंडिया की सबसे फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार साबित होगी। इस कार में 1.0 लीटर के10सी,3 सिलेंडर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ड्युअल वीवीटी और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 65.7 बीएचपी और 89 एनएम है। वहीं इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। कंपनी ने इस कार के वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट का माइलेज ​फिगर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है। वहीं जेडएक्सआई और जेडएक्सआई एएमटी वेरिएंट 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज रिटर्न देने में सक्षम होंगे। दूसरी तरह इसका जेडएक्सआई मैनुअल वर्जन 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

डिजाइन में ये नए बदलाव हुए

New Celerio Specs

नई मारुति सिलेरियो को हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो अब पहले से ज्यादा दमदार हो गई है। अब सिलेरियो का डिजाइन स्कवायर शेप का ना होकर राउंड शेप का हो गया है मगर इसके बॉक्सी शेप प्रोफाइल को अब भी बरकरार रखा गया है। दूसरी तरफ इसका स्टांस भी पहले से उंचा हो गया है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन की फ्लेटिश ओवल ग्रिल दी गई है जिसके अंदर हनीकॉम्ब पैटर्न नजर आ रहा है। इसकी ग्रिल के दोनों सिरो पर ट्रायएंगुलर शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कॉर्नर्स तक जा रहे हैं। ये दोनों हेडलैंप्स एक पतली सी क्रोम स्ट्रिप के द्वारा एकदूसरे से कनेक्टेड हैं जो ग्रिल की पूरी चौड़ाई तक जा रही है। इसके फ्रंट बंपर का लुक भी बदला गया है जहां नए डिजाइन की फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। 

नई सिलेरियो के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां एंगुलर क्रीज लाइन दी गई है वहीं यहां लंबी रूफलाइन और उभरे हुए व्हील आर्क भी नजर आ रहे हैं जिससे इसे एक मिनी क्रॉसओवर एसयूवी कार जैसा स्टाइल मिल रहा है। इसके अलावा न्यू जनरेशन मारुति सिलेरियो में बड़ी साइज की विंडोज़ दी गई है जिससे केबिन में भी एक खुलेपन का अहसास होगा। साथ ही इस बार कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के 14 इंच ब्लैक कलर के अलॉय व्हील दिए हैं जिससे इस हैचबैक को और भी ज्यादा दमदार लुक मिल रहा है। इसके बैक साइड में नए डिजाइन के रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउटसाइड रियरव्यु मिरर और लिफ्ट टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

साइज,बूट स्पेस,ग्राउंड क्लीयरेंस

नई सिलेरियो की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2435 मिलीमीटर है और इसमें 170 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर है और इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।  कुल मिलाकर न्यू सिलेरियो अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा चौड़ी दिखाई दे रही है और इसका क्ष्रेय न्यू जनरेशन हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म को जाता है।मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई सिलेरियो का साइज बड़ा होने से इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा।

फीचर्स 

नई मारुति सिलेरियो में पहले से ज्यादा अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें  ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम,VXi, ZXi, ZXI+ AMT वेरिएंट्स में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री, रियर डिफॉगर, हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। इस हैचबैक में 12 तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट,ड्युअल एयरबैग्स शामिल हैं। 

भारत में मारुति Celerio का न्यू जनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू
To Top