Royal Enfield Hunter 350 Price
बाइक न्यूज़

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 के वेरिएंट्स, फीचर्स और कलर्स की जानकारी हुई लीक

राॅयल एनफील्ड 7 अगस्त के दिन हंटर 350सीसी रेट्रो स्टाइल्ड मोटरसाइकिल को भारत में लाॅन्च करेगी। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार नई राॅयल एनफील्ड हंटर 350 ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक होगी जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसकी लाॅन्चिंग से पहले इंटरनेट पर हंटर 350 के वेरिएंट्स,फीचर्स और कलर्स की जानकारी लीक हुई है। 

राॅयल एनफील्ड Hunter वेरिएंट्स और फीचर्स 

इस नई 350 सीसी मोटरसाइकिल को 3 वेरिएंट्सः Hunter Retro, Hunter Metro और Hunter Metro Rebel में पेश किया जाएगा। इसके रेट्रो वेरिएंट में दो कलर के ऑप्शंसः फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर के ऑप्शन दिए जाएंगे। वहीं मेट्रो वेरिएंट में 3 कलर्सः डैपर व्हाइट,डैपर एश और डैपर ग्रे की चाॅइस दी जाएगी। इस बाइक के टाॅप वेरिएंट में मेट्रो रिबेल में 3 कलर के ऑप्शंसः रिबेल ब्लैक,रिबेल ब्लू और रिबेल रेड की चाॅइस दी जाएगी। 

लीक हुई इंफाॅर्मेंशन के अनुसार हंटर रेट्रो वेरिएंट में 300 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया जाएगा। इस बाइक में 17 इंच स्पोक्ड व्हील्स दिए जाएंगे जिनपर 100/80 सेक्शन के फ्रंट और 120/80 सेक्शन के रियर टायर चढ़े होंगे। इसका वजन 177 किलो होगा। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में बल्ब टेललैंप, ओवल शेप इंडिकेटर,हैंडल स्विच,ओल्ड क्लासिक स्टाइल इंस्टरूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस बाइक में मेन स्टैंड मौजूद नहीं होगा। 

हंटर मेट्रो वेरिएंट में 17 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए जाएंगे जिसपर 110/70 सेक्शन के फ्रंट और 140/70 सेक्शन के रियर टायर चढ़े होंगे। इस वेरिएंट का वजन 181 किलो होगा जो रेट्रो वेरिएंट से 4 किलो ज्यादा होगा। इसमें 300 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 270 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही इसमें ड्युअल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा। राॅयल एनफील्ड हंटर मेट्रो में एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर,मिटियाॅर जैसे स्विच गियर और इंस्टरुमेंट क्लस्टर का फीचर दिया जाएगा। 

राॅयल एनफील्ड की सीट हाइट 800 मिलीमीटर होगी और इसमें 150 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की होगी। 

RE Hunter 350 Colours

स्पेसिफिकेशन

नई राॅयल एनफील्ड हंटर को डबल क्रैडल चेसिस पर तैयार किया गया है जिसपर मिटियाॅर भी बन चुकी है। इसमें पार्ट्स भी मिटियाॅर 350 से ही लिए गए हैं। इसमें क्लासिक 350 वाला 3499 सीसी,सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबाॅक्स दिया जाएगा। ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

लीक हुई फोटोज को देखें तो राॅयल एनफील्ड हंटर 350 का स्विंग आर्म छोटा होगा और इसमें अलग तरह की स्टाइलिंग वाला फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट का फीचर मिलेगा। इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशाॅक सस्पेंशन मिलेंगे। इस 350 सीसी बाइक के साथ कंपनी एसेसरीज की पेशकश भी करेगी जिनमें प्लास्टिक साइड बाॅक्स,फ्लाय स्क्रीन और बैकरेस्ट शामिल होंगे। 

Source, Image Source

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 के वेरिएंट्स, फीचर्स और कलर्स की जानकारी हुई लीक
To Top