RE Scram 411 Review
बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड Himalayan Scram 411 भारत में लॉन्च: कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू

टाइट बजट के कारण एनफील्ड की हिमालयन एडवेंचर बाइक ना ले पाने वालों के लिए लाया गया ये अफोर्डेबल मॉडल

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन एडवेंचर बाइक के अफोर्डेबल वेरिएंट Himalayan Scram 411 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कलर ऑप्शंस के अनुसार इसकी कीमत 2.03 लाख रुपये से लेकर 2.08 लाख रुपये के बीच रखी गई है।हिमालयन के रेगुलर मॉडल से अलग स्क्रैम 411 एक डेली कम्यूटर बाइक के तौर पर भी इस्तेमाल में ली जा सकेगी। 

Royal Enfield Scram 411 First Ride Review

नीचे देखिए इसकी पूरी प्राइस डीटेल्स:

रॉयल एनफील्ड Himalayan Scram 411कीमत एक्सशोरूम
Graphite Blue 2.03 लाख रुपये
Graphite Red 2.03 लाख रुपये
Graphite Yellow 2.03 लाख रुपये
Blazing Black 2.05 लाख रुपये
Skyline Blue 2.05 लाख रुपये
White Flame 2.08 लाख रुपये
Silver Spirit 2.08 लाख रुपये

रेगुलर हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 मोटर साइकिल के डिजाइन एलिमेंट्स में कुछ अलग से एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसमें हेडलाइट्स को थोड़ा नीचे की तरफ रखा गया है और इसमें सिंगल पीस सीट दी गई है। इसके पिछले हिस्से में छोटा ग्रैब हैंडल और अलग तरह की नंबर प्लेट और इंडिकेटर दिए गए हैं। 

रॉयल एनफील्ड Scram 411: फीचर्स

Royal Enfield Scram 411 Headlamp

नई स्क्रैम 411 में  Meteor 350 जैसा इंस्टरुमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें अलग कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रॉयल एनफील्ड ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन का फीचर ऑप्शनल रखा गया है। इसमें टैकोमीटर रियर एबीएस को बंद करने के लिए बटन का फीचर नहीं दिया गया है। 

रॉयल एनफील्ड Scram 411: चेसिस

ये नई बाइक हिमालयन के रेगुलर मॉडल वाले चेसिस पर ही तैयार हुई है। हालांकि इसमें 19 इंच छोटा फ्रंट व्हील दिया गया है और इसके फ्रंट सस्पेंशन का ट्रेवल 10 मिलीमीटर कम है। वहीं इसके रियर सस्पेंशन की डेंपिंग को भी कंपनी ने बदला है। व्हील साइज छोटा होने से इसमें शार्प स्टीयरिंग एंगल मिलेगा और इसका व्हीलबेस काफी कम रहेगा। स्क्रैम 411 में चौड़ा हैंडलबार दिया गया है और इसकी पोजिशनिंग थोड़ी सी राइडर के पास रखी गई है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी सीट हाइट 5 मिलीमीटर कम रखी गई है वहीं इसमें 20 मिलीमीटर का कम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो 200 मिलीमीटर है। 

Royal Enfield Scram 411 Exhaust

रॉयल एनफील्ड Scram 411: इंजन एवं पावर

स्क्रैम 411 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन वाला 411 सीसी इंजन दिया गया है जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 

बुकिंग और डिलीवरी 

कंपनी ने इस नई एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी डिलीवरी भी कस्टमर्स को मिलने लगेगी। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Yezdi Scrambler से रहेगा। 

रॉयल एनफील्ड Himalayan Scram 411 भारत में लॉन्च: कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू
To Top