Toyota Glanza 2022 Price (2)
कार न्यूज़

भारत में Toyota Glanza 2022 Model लॉन्च: 6.39 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत 

बलेनो की तरह इसमें हेड्स अप​ डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स

मारुति बलेनो पर बनी टोयोटा की ग्लैंजा हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 6.39 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को नई बलेनो की तर्ज पर ही अपडेट्स दिए गए हैं। इच्छुक ग्राहक ग्लैंजा हैचबैक के 2022 मॉडल को 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। 

2022 Toyota Glanza 360 degree camera

टोयोटा GLANZA 2022 वेरिएंट वाइज प्राइसिंग 

वेरिएंट्समैनुअलएएमटी
E6.39 लाख रुपये  
S7.29 लाख रुपये 7.79 लाख रुपये 
G8.24 लाख रुपये 8.74 लाख रुपये 
V9.19 लाख रुपये 9.69 लाख रुपये 

मारुति बलेनो के  Sigma, Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट्स की तर्ज पर टोयोटा ग्लैंजा 4 ट्रिम लेवल:  E, S, G और V में उतारा गया है। ये हैचबैक मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स समेत कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

बता दें कि पहले ग्लैंजा केवल दो ही G और V वेरिएंट्स में ही उपलब्ध थी। इसमें E और S नाम से दो नए वेरिएंट्स शामिल किए गए हैं जो ग्लैंजा के नए एंट्री लेवल वेरिएंट्स होंगे। E वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा जबकि S, G and V वेरिएंट्स में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी रखे गए हैं। 

टोयोटा GLANZA 2022: डिजाइन अपडेशन 

जहां ग्लैंजा का पिछला मॉडल पूरी तरह बलेनो जैसा ही दिखाई देता था वहीं अब नए मॉडल के डिजाइन में कुछ अलग से एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया है। इसका फ्रंट डिजाइन एकदम नया है जो टोयोटा के ग्लोबल मॉडल्स की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इसमें कैमरी जैसी फ्रंट ग्रिल और बंपर,नया क्रोम ट्रीटमेंट और नए एल शेप के एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में अपडेटेड बंपर और टेललाइट्स में नए इंसर्ट्स दिए गए हैं। नई ग्लैंजा 2022 मॉडल में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ये कार 5 कलर्स:Red, Blue, Grey, White और Silver के ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगी। 

टोयोटा GLANZA 2022:इंटीरियर अपडेट्स 

New Toyota Glanza Touchscreen

नई ग्लैंजा हैचबैक का इंटीरियर काफी हद तक बलेनो 2022 मॉडल जैसा ही है। हालां​कि इसमें ब्लैक और बैज इंटीरियर स्कीम दी गई है जबकि बलेनो में ब्लैक और ब्लू कलर की केबिन थीम रखी गई है। ग्लैंजा 2022 हैचबैैक में नया मल्टी-फंक्शनल लेदर रैप्ड, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल पर नए हॉरिजॉन्टल एयर-कॉन वेंट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नेविगेशन,वॉइस कमांड्स और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 9-inch SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इस टोयोटा कार में 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले , वॉयस असिस्टेंट, फाइंड माई कार फीचर और रिमोट लॉक और अनलॉक फंक्शन जैसी फीचर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है। 

ग्लैंजा फेसलिफ्ट मॉडल में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टोयोटा GLANZA 2022:पावरट्रेन एवं माइलेज

नई ग्लैंजा में नया नॉन हाइब्रिड 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो बलेनो में भी मौजूद है। इसका पावर आउटपुट 89 बीएचपी और 113 एनएम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। नई ग्लैंजा का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 22.9 किलोमीटर बताया गया है। 

भारत में Toyota Glanza 2022 Model लॉन्च: 6.39 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत 
To Top