बाइक न्यूज़

क्लासिक 350 और क्लासिक 500 को अपडेट करेगी रॉयल एनफील्ड

2017 Royal Enfield Classic 350 Redditch Green

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Gun Grey को एक नया कलर ऑप्शन मिल रहा है जबकि क्लासिक 500 अब Stealth Black कलर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड की बाइकों के लोग दीवाने हैं और इसी दीवानगी को देखते हुए कंपनी भी अपनी बाइक्स में जरूरत के हिसाब से अपडेट करती रहती है। तभी तो अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस व पावर के कारण प्रसिद्व हुई बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी एनफील्ड क्लासिक 350 और 500 मोटरसाइकिलों को कंपनी ने नए अवतार में अपडेट करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार जिसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Gun Grey को एक नया कलर ऑप्शन मिल रहा है जबकि क्लासिक 500 अब Stealth Black कलर मिलेगा। दरअसल मीडिया को कंपनी के इस बाइक से जुड़े कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं जिसके अनुसार पता चल रहा है कि कंपनी इन बाइक्स में क्या—क्या अपडेट करने जा रही है।  जानें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की खूबियां 

लीक तस्वीरें 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और 500 थंडरबर्ड स्विंग आर्म से सुसज्जित होंगे। थंडरबर्ड के स्विंग को नियोजित करके, मोटर साइकिल को अब रियर डिस्क ब्रेक के साथ फिट किया जा सकता है, जो कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक मोटरसाइकिलों पर नहीं है। फोटो गैलरी – दुनियाभर की सेलिब्रिटीज को है एनफील्ड का रॉयल क्रेज

क्लासिक 350 और 500 के लिए नए स्विंगहैंड बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग के साथ पेश करेगा।इसके अलावा, स्विंग आर्म डिज़ाइन एबीएस लाइन को समायोजित करने में मदद करेगा। वहीं बता दें कि साल 2018 से भारत में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा। आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड हमेशा से खुद को अपनी बाइक्स के जरिए लोगों के दिलों में बनाए रखना चाहती है और इसी के चलते वह आए—दिन नए—नए मॉडिफिकेशन भी करती है।

Source

Most Popular

To Top