One Moto Electa
बाइक न्यूज़

One Moto Electa भारत में लॉन्च: रेट्रो स्टाइल्ड स्कूटर देगा 150 किलोमीटर तक की रेंज, जानिए कीमत

वेस्पा स्कूटर्स की जैसे रेट्रो डिजाइन दी गई है इसे

ब्रिटिश इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर ब्रांड One-Moto ने भारत में अपना नया स्कूटर One Moto Electa लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को  EV India Expo में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है। आगे डालिए नजर  इस स्कूटर के फीचर्स से लेकर रेंज तक पर:

रेट्रो लुक दिया गया है इसे

One Moto Electa Price

वन मोटो इलेक्टा को मॉर्डन जमाने के रेट्रो डिजाइन्ड स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है। इसमेंं वेस्पा रेंज के स्कूटर्स की झलक भी नजर आती है। इसे रेट्रो लुक देने के लिए इसमें राउंड हेडलैंप्स,कर्व्ड फुटबोर्ड सेक्शन और राउंडेड बॉडी पैनल्स दिए गए हैं। 

इसमें एक सर्कुलर शेप का इंस्टरुमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिसमें जरूरत की सारी जानकारियां देखी जा सकती हैं। इसमें दिया गया इंस्टरुमेंट कंसोल One Moto की स्मार्टफोन एप्लिकेशन को सपोर्ट भी करेगा और इस एप में जिओ फेंसिंग,आईओटी,ब्लूटूथ,कम्यूटिंग बिहेवियर और मेंटेनेंस अलर्ट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। 

सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की देेगा रेंज

वन मोटो इलेक्टा की सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बताई गई है। इसमें 72V 45AH का बैट्री पैक दिया गया है जो कि रिमूवेबल लिथियम आयन बैट्री यूनिट है। ये स्कूटर 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। इसके अलावा इसमें 72V3.2KW ब्रशलेस डीसी मोटर हब भी दी गई है जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ राइड  किया जा सकता है। 115 किलोग्राम वजनी ये स्कूटर 150 किलो तक का लोड सहम करने में सक्षम है। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से करा सकते हैं बुक

इच्छुक ग्राहक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के जरिए बुक करा सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी फरवरी 2022 से देना शुरू करेगी। वन मोटो की भारत में करीब 75 डीलरशिप्स मौजूद हैं और आने वाले समय में ये संख्या और भी बढ़ेगी। 

One Moto Electa भारत में लॉन्च: रेट्रो स्टाइल्ड स्कूटर देगा 150 किलोमीटर तक की रेंज, जानिए कीमत
To Top