Ola S1 Electric Scooter
बाइक न्यूज़

OLA S1 Electric Scooter भारत में लॉन्च, कीमत 85,099 रुपये से शुरू

75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ग्रूप की ओर से देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने ओला एस 1 को दो वेरिएंट:S1 और S1 Pro में उतारा है जिनकी कीमत क्रमश: 99,999 हजार रुपये और 1,29,999 रुपये रखी गई है मगर जिन राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी दी जा रही है वहां ये स्कूटर और भी अफोर्डेबल कीमतों पर उपलब्ध होगा। चलिए इसकी प्राइसिंग पर डालते हैं एक नजर:

राज्यओला एस1ओला एस1 प्रो
दिल्ली85,099110,149
गुजरात79,999109,999
महाराष्ट्र94,999124,999
राजस्थान89,968119,138
देश के अन्य राज्यों में99,999129,999
Ola S1 Pro Electric Scooter

एडवांस बुकिंग करा चुके कस्टमर्स को 8 सितंबर से मिलेगी डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडवांस में बुक करा चुके कस्टमर्स को 8 सितंबर से इस स्कूटर की डिलीवरी मिलना शुरू होगी। कंपनी कस्टमर्स के घर घर जाकर ये स्कूटर डिलीवर करेगी। बता दें कि इसकी बुकिंग खुलते ही मात्र 24 घंटे में ही इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया था। 

Ola S1 Electric कलर ऑप्शंस

ओला के इस  स्कूटर में 10 शानदार कलर्स:  Pastel Red, Pastel Blue ,Pastel Yellow, Metallic Pink,Metallic Gloss,Metallic Silver, Matte Black, Matte Grey और Matte Blue के ऑप्शन रखे गए हैं।

ओला  S1 Electric Scooter फीचर्स 

ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है। इसके खास फीचर्स में रिवर्स मोड,कनेक्टिविटी ऑप्शंस,हिल होल्ड और Music on the Way शामिल है। इस स्कूटर को आप रिवर्स मोड में भी चला सकेंगे जिससे आपको इसे पार्क करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा इस इन बिल्ट स्पीकर्स भी लगें जिससे आप राइड करते हुए म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। ओला एस1 में कोई चाबी का सिस्टम नहीं दिया गया है। इसके बजाए इसमें प्रॉक्सिमिटी लॉक अनलॉक का फीचर रखा गया हैै जो स्कूटर ओनर के पास जाते ही अनलॉक हो जाएगा और जब आप इसे पार्क करने के बाद दूर जाएंगे तो ये अपने आप लॉक भी हो जाएगा। इसके अलावा आप मोबाइल एप्लिकेशन से भी अपने स्कूटर को लॉक अनलॉक भी कर सकेंगे। इसके अन्य फीचर्स में ऑल एलईडी लाइटिंग,क्रूज कंट्रोल,अलॉय व्हील्स,टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी शामिल है। ओला ई स्कूटर में सामान रखने के लिए अच्छा खासा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है जिसमें आप दो बड़े साइज के हेलमेट रख सकते हैं। 

OLA Electric Scooter Launch

ओला  S1 Electric Scooter स्पेसिफिकेशन

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के  S1 मॉडल में 2.98 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। वहीं S1 Pro में 3.97 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। फुल चार्जिंग के बाद इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 121 किलोमीटर और 181 किलोमीटर तक राइड किया जा सकेगा। दोनों वेरिएंट्स में  ‘Hyperdrive motor’ लगी है जो 8.5 केडब्ल्यू की पावर जनरेट करेगी। ओला एस1 को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ राइड किया जा सकेगा। वहीं ओला एस1 प्रो को 115 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ राइड किया जा सकेगा। दोनों वेरिएंट्स में 58 एनएम की टॉर्क डिलीवर होगी। ओला एस1 मॉडल में तीन राइडिंग मोड्स:Normal और Sports दिए गए हैं जबकि एस1 प्रो मॉडल में एक एडिशनल हायपर मोड भी दिया गया है। इसमें सिंगल साइडेड सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी मौजूद है। वहींं इसमें MRF के 110/70 R12 टायर लगे हैं। 

ओला के ‘Hypercharger Network’ से कराया जा सकेगा चार्ज

एस1 और एस1 प्रो वेरिएंट्स को पोर्टेबल होम चार्जर से क्रमश: 4.48 घंटे और 6.30 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी कस्टमर्स को स्कूटर खरीदने के बाद ये होम चार्जर भी देगी। इसके अलावा ओला के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए कंपनी ने ‘Hypercharger Network’ तैयार किया है। देश के करीब 400 शहरों में ओला ने 1 लाख चार्जिंग पॉइन्ट्स लगाए  हैं। इन फास्ट चार्जिंग नेंटवर्क के जरिए 18 मिनट में ये स्कूटर करीब 50 प्रतिशत चार्ज होकर 75 किलोमीटर तक राइड किया जा सकेगा।

OLA S1 Electric Scooter भारत में लॉन्च, कीमत 85,099 रुपये से शुरू
To Top