Jeep Commander
ऑटो इंडस्ट्री

आने वाले 2 सप्ताह में लॉन्च होंगी ये 2 New SUVs, 3 Cars & 2 Bikes

इस महीने हमनें काफी नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च होते हुए देखा है और कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा भी उठाया जाएगा। हमनें यहां आने वाले 14 दिनों में लॉन्च शोकेस किए जाने वाली अपकमिंग नई कारें,एसयूवी और बाइकों की लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

न्यू टाटा TIGOR EV

टाटा TIGOR इलेक्ट्रिक teased

टाटा मोटर्स जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस होकर आने वाली टिगॉर ईवी के अपडेटेड मॉडल को 17 अगस्त 2021 के दिन लॉन्च किया जाएगा। 2021 टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक में हाई वोल्टेज वाली 300+ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 21.5 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक दिया गया है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 250 किलोमीटर बताई जा रही है। नई टाटा टिगॉर ईवी अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट होगी। वहीं इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी नजर आएंगे।

नई होंडा AMAZE

होंडा Amaze Facelift bookings

18 अगस्त 2021 के दिन होंडा अमेज फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। ये कार तीन वेरिएंट्स E, S और VX में उपलब्ध होगी। 2021 अमेज मॉडल में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर iVTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। इस कॉम्पैक्ट सेडान के नए मॉडल में कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, क्रोम डोर हैंडल, अपडेटेड एलईडी टेललैंप, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग पर सैटिन सिल्वर फिनिशिंग, डस्ट फिल्टर, लैदर कवर वाले गियरशिफ्ट और मल्टी व्यू एंड गाइडलाइंस फंक्शन से लैस रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

हुंडई I20 N LINE

Hyundai i20 N Line

24 अगस्त 2021 को हुंडई की आई20 एन लाइन से भारत में पर्दा उठाया जाएगा। वहीं इसे इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। आई20 एन लाइन कंपनी की भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कार होगी। इस स्पोर्टी हैचबैक को तीन वेरिएंट्स: N6 iMT (Sportz वेरिएंट पर बेस्ड), N8 iMT (Asta वेरिएंट पर बेस्ड) और N8 DCT में उपलब्ध होगी। हुंडई आई20 एन लाइन मॉडल में 120 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में थोड़े बदलाव किए जाएंगे। ये रेगुलर आई20 से ज्यादा स्पोर्टी कार साबित होगी। 

नई हुंडई CRETA

New Creta

हुंडई क्रेटा का सेकंड जनरेशन मॉडल भारत में बि​क्री के लिए उपलब्ध है मगर 25 अगस्त के दिन इसके ब्राजिलियन मॉडल को पेश किया जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग 2021 के आखिर या 2022 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का ब्राजील वर्जन इसके इंडियन वर्जन से अलग होगा। ये काफी हद तक क्रेटा के रशियन मॉडल जैसी दिखाई देगी जहां अलग शेप की हेक्सागॉनल ग्रिल,नए एलईडी हेडलैंप्स,नए डिजाइन के टेललैंप्स,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड सीट्स, नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 120 बीएचपी की पावर वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 166 बीएचपी की पावर डिलिवर करने वाला 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन की चॉइस दी जाएगी।

जीप MERIDIAN

जीप Meridian India

अमेरिकन एसयूवी मेकर 26 अगस्त 2021 के दिन नई 7 सीटर एसयूवी से पर्दा उठाएगी। इसे जीप मेरिडियन नाम से पेश किया जाएगा जो कि कंपास पर बेस्ड 7 सीटर कार होगी। इसके डिजाइन में काफी एलिमेंट्स और इंटीरियर फीचर्स कंपास जैसे नजर आएंगे। ब्राजील में इस जीप एसयूवी में 185 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.3 लीटर टर्बो फ्लेक्स और 200 बीएचपी की पावर डिलीवर करने वाला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिए जाएंगे। जीप मेरिडियन को भारत में अगले साल तक उतारा जा सकता है। यहां इसे किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा NX200

Honda NX200 Teased

जापानी बाइकमेकर कंपनी होंंडा एनएक्स200 नाम से एक नई एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस नई बाइक को हॉर्नेट 2.0 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसका डिजाइन और इंजन मैकेनिज्म भी इसी बाइक पर बेस्ड होंगे। ऐसे में इसमें PGM-FI और Honda Eco Technology से लैस 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इस नई होंडा बाइक में एलईडी हेडलैंप, नक्कल गार्ड इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट स्टाइल सीट्स, टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल, 19/20-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील्स, सिंगल-चैनल एबीएस और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

न्यू रॉयल एनफील्ड CLASSIC 350

Royal Enfield Classic 350

नेक्सट जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के न्यू जनरेशन मॉडल को 27 अगस्त 2021 के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये नई बाइक कंपनी के नए ‘J’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसमें कंपनी की अपकमिंग 350 सीसी बाइक्स भी तैयार होंगी। इस नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने की वजह से इस बाइक की ओवरऑल राइड क्वालिटी और परफॉर्मेंस इंप्रूव होगी। न्यू जनरेशन एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में 349 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस बार क्लासिक 350 के नए मॉडल में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल रीडआउट के साथ साथ बेहतर कुशनिंग वाली नई सीटें,​अपडेटेड टेललैंप और इंडिकेटर्स भी नजर आएंगे। 

आने वाले 2 सप्ताह में लॉन्च होंगी ये 2 New SUVs, 3 Cars & 2 Bikes
To Top