Ola S1 Range
ओला

नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुए 2023 Ola S1 और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Ola Electric ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के शुरूआती मॉडल्स, S1 और S1 Air को नए बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश कर दिया है। कंपनी ने कुल चार नए वेरिएंट्स की पेशकश की है और S1 Air के एक वेरिएंट को बंद भी किया है। यहां वह सब कुछ है जो आपको 2023 Ola S1 सीरीज के बारे में जानने की जरूरत है:-

2023 Ola S1 Air

Ola S1 Air
  • Ola Electric ने S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन नए बैटरी विकल्पों में पेश किया है – 2 kWh, 3 kWh, and 4 kWh, जो कि क्रमशः 85 km, 125 km and 165 km की रेंज देने में सक्षम हैं। इससे पहले यह 2.5 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ आता था जिसे अब बंद कर दिया गया है। 
  • यदि आप उन ग्राहकों में से हैं जो 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले Ola S1 Air की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए आपकी बुकिंग को 3 kWh वाले वेरिएंट में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
  • बता दें तीनों नए बैटरी पैक के साथ आपको 4.5 kW का अधिकतम पावर जनरेट करने वाली मोटर मिलेगी जो स्कूटर को 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भागने में सक्षम है। 
  • आइए अब एक नज़र डालें इनकी कीमतों पर –
एक्स-शोरूम कीमत (फेम 2 सब्सिडी के साथ)2 kWh – ₹ 84,9993 kWh – ₹ 99,9994 kWh – ₹ 1,09,999

2023 Ola S1 

Ola S1 Electric Scooter
  • Ola S1 के साथ कंपनी ने एक नया 2 kWh बैटरी पैक पेश किया है जो 91 km की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड का दावा करता है। इसके अलावा यह पहले की तरह 3 kWh वाले बैटरी पैक के साथ भी आना जारी रहेगा जो 141 km कवर कर सकता है और 95 kmph की टॉप स्पीड ऑफर करता है। 
  • इस नए छोटे बैटरी पैक के साथ आपको Ola S1 के लिए ₹ 99,999 चुकाने होंगे, वहीं, बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत ₹ 1,09,999 है।

बता दें Ola ने S1 सीरीज के टॉप मॉडल, S1 Pro में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ मिलना जारी रहेगा, जो 181 km तक की रेंज का दावा करता है। वर्तमान में इसकी कीमत ₹ 1,29,999 है। 

*सभी कीमतें एक्स-शोरूम, फेम-2 सब्सिडी सहित 

नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुए 2023 Ola S1 और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
To Top