टाटा Safari Gold Price
ऑटो इंडस्ट्री

2021 में बड़ी लॉन्च के तौर पर सामने आई ये 10 नई कारें

मार्केट में सबसे ज्यादा लॉन्च की गई एसयूवी सेगमेंट की नई कारें 

2021 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है और 2020 के मुकाबले ऑटो इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी खास रहा है। इस साल मार्केट में हर सेगमेंट से कुछ खास कारें मार्केट में उतारी गई जिनमें एसयूवी कारों का सबसे ज्यादा दबदबा रहा है। खास बात ये भी है कि लॉन्च हुई लगभग हर नई कार को ग्राहकों का सुपरहिट रिस्पॉन्स भी मिला जो आगे भी बादस्तूर जारी रहने की उम्मीद है। हमनें यहां इस साल सबसे बड़े लॉन्च के तौर पर इन्हीं कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

1.एमजी Hector Plus

MG Hector Plus

हेक्टर का ये 3 रो फीचर लोडेड वर्जन जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। ये कार 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश की गई है जिसकी मौजूदा कीमत 15.38 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है। इसमें रेगुलर हेक्टर वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बाे इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हेक्टर 5-सीटर की तरह इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है। हेक्टर प्लस डीजल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस 6-सीटर कार में टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा है जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी कार में ऑटो एलईडी हेडलैंप्स,फ्रंट एंव रियर एलईडी फॉगलैंप्स,रेन सेंसिंग वायपर्स,पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ,एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,8 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग,7 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,चिट चैट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए नई एमजी हेक्टर प्लस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर,हिल होल्ड कंट्रोल,ईबीडी के साथ एबीएस,ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं। 

2.रेनो Kiger

Renault Kiger RXT(O)

15 फरवरी 2021 के दिन लॉन्च हुई काइगर एसयूवी को मार्केट से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अपनी अफोर्डेबल प्राइस और ज्यादा फीचर्स एवं मल्टीपल इंजन ऑप्शंस के कारण ये लोगों को काफी पसंद आ रही है। 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,पीएम2.5 एयर फिल्टर,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,एलईडी हेडलाइट्स और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई रेनो काइगर में दो तरह के 1.0 लीटर इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल की चॉइस दी गई है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का पावर एवं टॉर्क आउटपुट 72 पीएस और 96 एनएम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। दूसरी तरफ इसमें दिए गए टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 100 पीएस और 160 एनएम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में नॉर्मल,ईको और स्पोर्ट नाम के तीन ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं। 

3.टाटा Safari

Tata Safari Gold Edition

टाटा सफारी 3 कपांर्टमेंट एसयूवी को 22 फरवरी 2022 के दिन लॉन्च किया गया था। ये दरअसल टाटा की हैरियर एसयूवी का ही एक 7 सीटर वर्जन है जिनकी स्टाइलिंग में बस थोड़ी बहुत समानताएं ही है। इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस,हुंडई अल्कजार,महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी 7 सीटर कारों से हैं। एक बार फिर से सफारी नेमप्लेट के साथ आई इस कार को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो अब बिक्री के मामले में एमजी हेक्टर प्लस जैसी फीचर लोडेड कार को पीछे छोड़ने लगी है। नई सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो,वायफाय कनेक्टिविटी,इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए 7.0 इंच डिजिटल डिस्प्ले,व्हाइट कलर की इंटीरियर थीम, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम,टैरेन रिस्पॉन्स मोड,सनरूफ,साइड और कर्टेन एयरबैग्स,हिल डिसेंट कंट्रोल,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स,6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा सफारी में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर,क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। इंस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के ऑप्शन रखे हैं। टाटा सफारी की मौजूदा कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये के बीच है। 

4.सिट्रोएन C5 Aircross

Citroen C5 Aircross

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने भारत में अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर अप्रैल 2021 में उतारा है। ​हालांकि इस कार को देश के 10 चुनिंदा शहरों में सिट्रोएन ब्रांड के La Maison showrooms के जरिए बेचा जा रहा है। इसका मुकाबला यहां जीप कंपास और हुंडई ट्युसॉन से है। तीन वेरिएंट में उपलब्ध इस कार की प्राइस 31.30 लाख रुपये से लेकर 32.80 लाख रुपये के बीच है। इसमें हैंड्स फ्री टेलगेट ओपनिंग,पैनोरमिक सनरूफ और एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव तौर पर दिए गए हैं। वहीं एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,12.3 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट स्क्रीन,पावर फोल्डिंग और हीटेड विंग मिरर्स,ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,ऑटो डिमिंग इनसाइड व्यू मिरर्स,पावर्ड ड्राइवर सीट,की लैस एंट्री,पडल लैंप्स,हैंड्स फ्री पार्किंग,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ हेलोजन हेडलैंप्स,ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और वायपर्स,फ्रंट और रियर फॉगलैंप्स एवं 18 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल डिसेंट कंट्रोल एव हिल स्टार्ट असिस्ट,रियरव्यू कैमरा,टायर प्रेशर मॉनिटर,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर,क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई सी5 एयरक्रॉस में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये इंजन 177 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में मल्टीपल ड्राइव मोड्स एवं ट्रैक्शन मोड्स दिए गए हैं।

5.स्कोडा Kushaq

Skoda Kushaq Prices

जुलाई 2021 में स्कोडा ने अपनी पहली मेड इन इंडिया कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया। इसकी मौजूदा प्राइस 10.79 लाख रुपये से लेकर 17.99 लाख रुपये के बीच है। ये स्कोडा फोक्सवैगन ग्ररुप के नए MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है। इस नई स्कोडा कार में 10 इंच फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, सिस्टम,इन कार वाय फाय,2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,6 स्पीकर्स और सब वूफर्स,इलेक्ट्रिक सनरूफ,एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें सेफ्टी के लिए इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत मल्टी कॉलिजन ब्रेकिंग सिस्टम,आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट्स,ऑटोमैटिक हेडलेंप्स एवं वायपर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कुशाक में दो तरह के पेट्रोल इंजन:1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है और 1.0 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक की चॉइस रखी गई है।

6.महिंद्रा XUV700

महिंद्रा XUV700 variant-wise pricing

महिंद्रा की ये कार इस साल की सबसे बड़े और खास लॉन्च के तौर पर सामने आई जिसको ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये के बीच है जिसे दो MX SERIES और AX SERIES में पेश किया गया है। कंपनी इस साल दो बार इस कार के दाम बढ़ा चुकी है मगर अच्छी बात ये है कि कस्टमर्स को इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है। इसम महिंद्रा कार में दो खास: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और  ALEXA connectivity नाम से खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दिए गए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में अडेप्टिव क्ररूज कंट्रोल,ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन,ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन,ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्लोबल एनकैप से महिंद्रा एक्सयूवी700 को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें पेट्रोल यूनिट के तौर पर 2.0 लीटर एम स्टालियन टर्बो इंजन दिया गया है जो 197 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। कंपनी ने डीजल यूनिट के तौर पर नई एक्सयूवी700 में 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया है जो अलग अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। बेस वेरिएंट में ये इंजन 153 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा तो वहीं टॉप वेरिएंट में ये 182 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा। इस पावरफुल वर्जन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 420 एनएम की टॉर्क देगा जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 450 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा।  इस नई महिंद्रा एसयूवी कार में डीजल इंजन के साथ 4 तरह के ड्राइविंग मोड्स: Zip, Zap, Zoom और Custom भी दिए गए हैं जिनसे परफॉर्मेंस और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स को बदला जा सकेगा। 

7.फोक्सवैगन Taigun

फोक्सवैगन Taigun front

फोक्सवैगन टाइगन को सितंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस कार की प्राइस 10.54 लाख रुपये से लेकर 17.54 लाख रुपये के बीच है। इस कार को बुकिंग के अच्छे खासे आंकड़े मिलने शुरू हो चुके हैं। इसे दो सीरीज :Dynamic और Performance Line में लॉन्च किया गया है। फोक्सवैगन टाइगन में दो तरह के पेट्रोल इंजन: 115 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टीएसआई और 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क आउटपुट वाले 1.5 लीटर टीएसआई इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि जहां 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 7-स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। इसकेे अलावा इसमें 1.5 लीटर इंजन में सिलेंडर ​डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है। 

इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,My Volkswagen connect मोबाइल एप,8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, कूल्ड ग्लवबॉक्स, इलेकि्ट्रक सनरूफ, कूल्ड फ्रंट सीट्स और 17-इंच अलॉय जैसे फीचर्स दिए गए हैं। छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं इसके कुछ वेरिएंट्स में , हिल-होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग, पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

8.टाटा Punch

टाटा Punch launch price

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच को 20 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया गया था। ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर आई इस कार ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है जिसे अक्टूबर 2021 की सेल्स चार्ट में टॉप 10 सोल्ड कारों की लिस्ट में जगह मिली है। खास बात ये है कि नई टाटा पंच की प्राइस कंपनी ने काफी ज्यादा अफोर्डेबल रखी है जिससे ये अब कई प्रीमियम हैचबैक कारों को कड़ी टक्कर देगी। इसकी मौजूदा प्राइस 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये के बीच है। इस मिनी एसयूवी की एक और सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि ये ऑफ रोडिंग ट्रैक्स पर भी ले जाई जा सकती है। टाटा पंच एसयूवी में  1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।  ये इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इस कार में दो ड्राइव मोड्स ईको और सिटी के ऑप्शन रखे गए हैं। दूसरी तरफ इसके एएमटी वर्जन में सेगमेंट फर्स्ट ‘Traction-Pro Mode’ दिया गया है जो लो ट्रेक्शन सरफेस पर ड्राइविंग को इंप्रुव करता है। इसके अलावा इसमें क्ररुज कंट्रोल और आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर भी दिया गया है। कंफर्ट फीचर्स के तौर पर इस नई टाटा कार में  एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा , एक 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेलेक्टेबल ड्राइव मोड, क्रूज़ कंट्रोल, पडल लैंप और ट्रैक्शन प्रो मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक स्वे कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

9.एमजी Astor

एमजी एस्टर

एमजी ने अपनी जेडएस ईवी का आईसी वर्जन एस्टर भारत में अक्टूबर 2021 में उतार दिया है। इसका हाइलाइटेड फीचर पैसेंजर्स से बात करने वाला पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है जो काफी यूनीक है। एमजी एस्टर की प्राइस 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये के बीच है। ये एमजी कार Style, Super, Smart,Sharp और  Savvy में उपलब्ध है। एमजी एस्टर एसयूवी अपने सेगमेंट की काफी फीचर लोडेड कार है जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के तहत कार में  ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ईएसपी, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड लिमिट असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक हाई-बीम लाइटिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,ट्रेक्शन कंट्रोल,हिल डिसेंट कंट्रोल,6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं। 

इसके अलावा एमजी एस्टर में पैनारोमिक सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू मिरर के पास एक यूएसबी प्लग-इन और पर्सनल आर्टिफिशियल असिस्टेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

एमजी एस्टर में केवल दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शन ही रखे गए हैं। इसके बेस मॉडल में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 110 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 140 बीएचपी की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एस्टर में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

10.मारुति Celerio

New Celerio Features

दो साल से एक भी नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर पाई मारुति ने आखिरकार 2021 में सिलेरियो हैचबैक के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर अपना खाता खोला। नई मारुति सिलेरियो की प्राइस 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार साबित होगी जिसे लेकर कंपनी ने 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज रिटर्न देने का दावा किया है। इस कार में 1.0 लीटर के10सी,3 सिलेंडर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ड्युअल वीवीटी और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 65.7 बीएचपी और 89 एनएम है। वहीं इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार  नई सिलेरियो अपने पिछले मॉडल से साइज में ज्यादा बड़ी भी हो गई है जिससे अब इसका केबिन पहले से ज्यादा स्पेशियस हो गया है। फीचर्स के तौर पर इस नई मारुति कार में  स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम,इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री, रियर डिफॉगर, हिल होल्ड असिस्ट रखे गए हैं। इस हैचबैक में सेफ्टी के लिए  ड्युअल एयरबैग्स समेत एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2021 में बड़ी लॉन्च के तौर पर सामने आई ये 10 नई कारें
To Top