कार न्यूज़

जनवरी 2018 से महंगी हो जाएगी जीप कम्पास, जानें नई कीमत

जीप कंपास फ्रंट

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल ने अपनी पॉपुलर एसयूवी जीप कम्पास की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है.

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल में भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी जीप कम्पास की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है. कंपनी ने जीप कम्पास की कीमत 2 से 4 फीसदी बढ़ा दी है. जीप कम्पास की नई कीमतें जनवरी 2018 से लागू की जाएंगी. ये बढ़ोतरी वेरिएंट के मुताबिक किया गया है. इससे जीप कम्पास के स्पोर्ट पेट्रोल वर्जन को बाहर रखा गया है और उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि जीप कम्पास की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.16 लाख रुपये से शुरू होती है. इस एसयूवी को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था और अब तक भारत में इसके 10,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं. इस एसयूवी को अपने लुक और स्टाइलिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है. जीप कम्पास को मिल रही प्रतिक्रिया से कंपनी भी काफी खुश और आने वाले समय में जीप कम्पास से काफी उम्मीदें हैं. पढ़ें – मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टक्कर देने आएगी जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी

जीप कम्पास फोटो गैलरी

आपको बता दें कि जीप कम्पास का प्रोडक्शन रंजनगांव स्थित फिएट के प्लांट में किया जाता है. अक्टूबर 2017 में कंपनी ने भारत में बनी जीप कम्पास की 600 यूनिट को ऑस्ट्रेलिया और जापान में एक्सपोर्ट किया था. फिलहाल, इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 15.16 लाख रुपये से लेकर 21.7 लाख रुपये के बीच है. पढ़ें – सैफ अली खान ने खरीदी जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी, जानें क्या है इस एसयूवी की खासियत

जीप कम्पास 2.0-लीटर, मल्टीजेट, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन के साथ आती है जो 170 बीएचपी का पावर और 350Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा ये एसयूवी 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर, मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है। ये पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है.

Most Popular

To Top