Fortuner Legender Side
कार न्यूज़

नई टोयोटा Fortuner में मिलेगा माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन, 2023 में होगी लॉन्च

टोयोटा अपने बड़े यूटिलिटी व्हीकल्स के लिए नया डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये नया पावरट्रेन माइल्ड हाइब्रिड टर्बो डीजल यूनिट होगा। टोयोटा फॉर्च्यूनर पहला ऐसा मॉडल होगा जिसमें नया माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन दिया जाएगा। 

डीजल हाइब्रिड इंजन वाली नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले ये कार थाईलैंड में लॉन्च की जाएगी जिसके बाद इसे दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। नई फॉर्च्यूनर हाइब्रिड वर्जन में 1GD-FTV 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। सुजुकी के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की तरह नए फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड डीजल वर्जन में इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर दिया जाएगा। 

Fortuner

रिपोर्ट के अनुसार इस नए माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन को GD Hybrid नाम दिया जा सकता है। माइलेज देने के मोर्चे पर नया टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड वर्जन काफी फ्यूल एफिशिएंट होगा और इसमें ऑन डिमांड टॉर्क मिलेगी। इस एसयूवी में इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम ​भी दिया जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की मौजूदगी के चलते नई फॉर्च्यूनर को ब्रेकिंग के दौरान काइनेटिक एनर्जी मिलेगी। 

नई फॉर्च्यूनर में दिए जाने वाले माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के बारे में और भी जानकारी इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरूआत तक सामने आ जाएगी। माना जा रहा है कि इसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के साथ अच्छी पावर और टॉर्क भी मिलेगी। बता दें कि फॉर्च्यूनर लिजेंडर ऑल व्हील ड्राइव के थाईलैंड मॉडल में मौजूदा 1GD-FTV 2.8 लीटर इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ सीक्वेंशल शिफ्ट और पैडल शिफ्ट के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

भारत में अपकमिंग टोयोटा कार लाइनअप

आने वाले 1 साल तक टोयोटा नई रेंज की कारें भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी जल्द ही यहां नई अर्बन क्रूजर को लॉन्च करेगी जिसमें नया डिजाइन और नए इंटीरियर के साथ कुछ सेगमेंट लीडिंग फीचर्स नजर आएंगे। इसमें सुजुकी का नया 1.5 लीटर  K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

इसके अलावा टोयोटा हाइराइडर नाम से एक नई मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च करेगी जिसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए जाएंगे जिनमें से एक इंजन माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन होगा। 

इस साल टोयोटा की ओर से न्यू जनरेशन इनोवा एमपीवी को भी लॉन्च करेगी।  Innova HyCross नाम से लॉन्च की जाने वाली ये एमवीवी नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका व्हीलबेस 100 मिलीमीटर ज्यादा होगा। इसमें नया हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जाएगा। 

नई टोयोटा Fortuner में मिलेगा माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन, 2023 में होगी लॉन्च
To Top