Toyota Fortuner Leader front
कार न्यूज़

Legender से सस्ता टोयोटा Fortuner Leader वेरिएंट हुआ पेश, कीमत 29.85 लाख रुपये से शुरू

फाॅर्च्यूनर लिजेंडर वेरिएंट को मिले जबरदस्त रिस्पाॅन्स के बाद थाईलैंड में टोयोटा ने इसका लीडर नाम से भी एक वेरिएंट लाॅन्च किया है। ये Leader G और Leader V वेरिएंट के तौर पर पेश किया गया है जहां लीडर वी वेरिएंट में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस रखे गए हैं। इंडियन करेंसी के मुताबिक टोयोटा Fortuner Leader G वेरिएंट की प्राइस 29.85 लाख रुपये और Fortuner Leader V 2WD वेरिएंट की प्राइस 32.42 लाख रुपये एवं Fortuner Leader V AWD वेरिएंट की प्राइस 33.94 लाख रुपये रखी गई है। सभी वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

खास बात ये है कि फाॅर्च्यूनर लिजेंडर वेरिएंट के मुकाबले नए फाॅर्च्यूनर लीडर वेरिएंट की कीमत काफी कम है। थाईलैंड में फाॅर्च्यूनर लिजेंडर की प्राइस 36.39 लाख रुपये है। 

Toyota Fortuner Leader

न्यू टोयोटा Fortuner Leader फीचर्स

फाॅर्च्यूनर लीडर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने अपडेट दिया है। इसमें फाॅर्च्यूनर लिजेंडर की तरह नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल दी गई है। वहीं इसमें साइड स्टेप्स जैसे कंपोनेंट्स को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा फाॅर्च्यूनर के इस नए वेरिएंट में 18 इंच अलाॅय व्हील्स और पीएम 2.5 एयर फिल्टर का फीचर भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस कार में फ्रंट और रियर सेंसर,ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटर,6 पोजिशन पार्किंग सेंसर अलार्म और रियर क्राॅस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

केबिन की बात करें तो नई फाॅर्च्यूनर लीडर में 4.2 टीएफटी एमआईडी, एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,लैदर सीट्स, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्स,क्रोम हाइलाइट्स, 4-वे एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, 12V चार्जिंग सॉकेट, एक 220V एसी चार्जिंग सॉकेट और 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Fortuner Leader Specs

न्यू टोयोटा Fortuner Leader  इंजन स्पेसिफिकेशन

फाॅर्च्यूनर लीडर में 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 400 एनएम का टाॅर्क डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चाॅइस दी गई है जो सीक्वेंशियल शिफ्ट और पैडल शिफ्ट से लैस है। ड्राइविंग डायनैमिक्स में इंप्ररुवमेंट के लिए यूजर इस कार को ईको,नाॅर्मल और स्पोर्ट मोड्स पर भी चला सकता है। फाॅर्च्यूनर लिजेंडर में भी ये इंजन दिया गया है मगर उसमें 2.8 लीटर इंजन का भी ऑप्शन मौजूद है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

सेफ्टी के लिए नए लीडर वेरिएंट में  व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट स्पीड कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, इम्मोबिलाइजर और बर्गलर अलार्म सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

नए फाॅर्च्यूनर लीडर वेरिएंट को 6 कलर्सः Blue Dark Mica, Emotional Red, Platinum White Pearl, Dark Gray Metallic, Black Attitude Mica and Silver Metallic में पेश किया गया है। भारत समेत दूसरे एशियाई बाजारों के लिए टोयोटा अपनी इस फुल साइज एसयूवी के लिए इसका न्यू जनरेशन माॅडल तैयार कर रही है। इसे सबसे पहले थाईलैंड में लाॅन्च किया जा सकता है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट माइल्ड हाइब्रिड टर्बो डीजल पावरट्रेन दिया जाएगा। ये माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इसके 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। 

Legender से सस्ता टोयोटा Fortuner Leader वेरिएंट हुआ पेश, कीमत 29.85 लाख रुपये से शुरू
To Top