कार न्यूज़

नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च को तैयार, जनवरी से शुरू होगी प्री लॉन्च एक्टिविटी

New Suzuki Swift

न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का डेब्यू को दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान किया जाएगा और जनवरी से ही कार की प्री-लॉन्च एक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी.

2018 में कई नई कार भारतीय बाज़ार में दस्तक देने को तैयार है. इसमें सबसे ज्यादा इंतज़ार है न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का. इस कार का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है. न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का डेब्यू 9 फरवरी, 2018 को दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान किया जाएगा. लेकिन, इससे पहले जनवरी से ही कार की प्री-लॉन्च एक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी.

ये मारुति सुजुकी स्विफ्ट का तीसरा जेनेरेशन होगा. इस कार में कई मेकैनिकल अपडेट किए गए हैं. इसके अलावा कार को कई नए फीचर्स से भी लैस किया जाएगा. नई स्विफ्ट को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर मारुति सुजुकी डिजायर को तैयार किया गया है. पढ़ें – 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग जनवरी में होगी शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

नई मारुति स्विफ्ट फोटो गैलरी

 

न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश नज़र आएगी. इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, डुअल-टोन एलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप लगा होगा. पढ़ें – मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें इसकी खासियत

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. नई स्विफ्ट 83 बीएचपी, 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल और 74 बीएचपी, 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा.

वहीं, कार के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कार में नया डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट डायल लगा होगा. हालांकि, कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी ऑटो एक्सपो के दौरान ही मिल पाएगी.

Most Popular

To Top