स्कोडा Slavia
कार न्यूज़

नई स्कोडा Slavia Sedan की बुकिंग हुई शुरू, 2022 से शुरू की जाएगी कस्टमर्स को डिलीवरी

 रैपिड की जगह लेगी ये स्पेशियस मेड इन इंडिया स्कोडा सेडान

काफी सारे टीजर जारी होने और कुछ स्पाय शॉट्स सामने आने के बाद आखिरकार स्कोडा ने अपनी नई सेडान स्लाविया से पर्दा उठा दिया है। ये कार कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद काफी पुरानी रैपिड सेडान की जगह लेगी और इसे लाइनअप में ऑक्टाविया के नीचे पोजिशन किया गया है। नई स्लाविया को भारत में ही तैयार किया जाएगा और ये भारत के साथ साथ विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट भी की जाएगी। नई स्कोडा स्लाविया को 2022 के पहले क्वार्टर तक लॉन्च कर दिया जाएगा कंपनी ने 18 नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ये कार तीन वेरिएंट्स Active, Ambition, और Style में उपलब्ध रहेगी। 

स्कोडा Slavia launch

ये स्कोडा फोक्सवैगन ग्ररुप के इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान के तहत तैयार किया गया प्रोडक्ट है। कुशाक की तरह स्लाविया को ग्ररुप के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और ये कार 95 प्रतिशत तक भारत में ही तैयार की गई है। 

स्कोडा Slavia एक्सटीरियर डिजाइन और साइज

इस नई सेडान कार में स्कोडा की ट्रे​डमार्क ग्रिल दी गई है जिसके दोनों सिरों पर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ साथ पतले एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। स्लाविया में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जिसे एक कूपे कार जैसा लुक मिल रहा है। स्कोडा के दूसरे मॉडल्स की तरह नई स्लाविया सेडान में शार्प कैरेक्टर लाइन भी दी गई है। प्रीमियम अपील देने के लिए इसमें 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन की बात करें तो बूट लिड पर फॉक्स स्पॉयलर जैसा लिप दिया गया है। इसके बूट लिड पर क्रोम फिनिशिंग में स्कोडा नाम के लैटर्स भी देखे जा सकते हैं जो इसे और भी शानदार लुक दे रहा है। 

इसके अलावा नई स्कोडा स्लाविया के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सी शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।  इस कार में 5 कलर्स:  Candy White, Brilliant Silver, Carbon Steel, Tornado Red, और Crystal Blue की चॉइस मिलेगी। 

स्कोडा Slavia साइज

स्कोडा Slavia features

ये 4541 मिलीमीटर लंबी, 1752 मिलीमीटर चौड़ी और 1487 मिलीमीटर उंची कार है। रैपिड सेडान के मुकाबले ये कार 128 मिलीमीटर लंबी,53 मिलीमीटर चौड़ी और 21 मिलीमीटर उंची कार है। रैपिड के मुकाबले इसका व्हीलबेस साइज भी 99 मिलीमीटर लंबा है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। 2651 मिलीमीटर लंबे व्हीलबेस के साथ ये कार हुंडई वरना और होंडा सिटी को साइज में कड़ी टक्कर देती नजर आएगी जिसका व्हीलबेस साइज इनसे ज्यादा है। देखिए ये साइज कंपेरिजन

डायमेंशनस्कोडा स्लावियास्कोडा रैपिडहोंडा सिटीमारुति सियाजहुंडई वरना
लंबाई4541 मिलीमीटर4413 मिलीमीटर4549 मिलीमीटर4490 मिलीमीटर4440 मिलीमीटर
चौड़ाई1752 मिलीमीटर1699 मिलीमीटर1748 मिलीमीटर1730 मिलीमीटर1729 मिलीमीटर
उंचाई1487 मिलीमीटर1466 मिलीमीटर1489 मिलीमीटर1485 मिलीमीटर1475 मिलीमीटर
व्हीलबेस2651 मिलीमीटर2552 मिलीमीटर2600 मिलीमीटर2650 मिलीमीटर2600 मिलीमीटर
बूट स्पेस521 लीटर460 लीटर506 लीटर510 लीटर480 लीटर

स्कोडा Slavia इंटीरियर एवं फीचर्स 

स्कोडा Slavia interior

इस कार का इंटीरियर लेआउट कुशाक एसयूवी जैसा ही लग रहा है। इसमें कुशाक जैसा मल्टी लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जहां 10.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है जिसके साथ स्कोडा की इन बिल्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इस कार में सर्कुलर एयर-कॉन वेंट्स, 2-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

स्कोडा Slavia इंजन,ट्रांसमिशन ऑप्शंस

स्कोडा Slavia interior

स्कोडा स्लाविया में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 113 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इसके टॉपलाइन वेरिएंट्स में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी जा सकती है जो 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक की चॉइस देगी। हम इस कार के प्रोटोटाइप मॉडल को ड्राइव कर चुके हैं और कैसा रहा हमारा ड्राइविंग एक्सपीरियंस ये आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक में देख सकते हैं। 

नई स्कोडा Slavia Sedan की बुकिंग हुई शुरू, 2022 से शुरू की जाएगी कस्टमर्स को डिलीवरी
To Top