कार न्यूज़

नई मारुति S-क्रॉस की बुकिंग हुई शुरू, कार में मिलेगा नया पेट्रोल इंजन

2017 Maruti S Cross Crossover

मारुति सुजुकी S-क्रॉस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और होंडा BR-V जैसी गाड़ियों से होगा।

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद अपने नेक्सा सर्विस सेंटर्स और ट्रू वैल्यू यूज्ड कार शोरूम को अपग्रेड करने के बाद भारत की लीडिंग कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी देश में S-क्रॉस कार का फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल को सबसे पहले यूरोप में पिछले साल शोकेस किया गया था। ओवरड्राइव की रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे भारत में नेक्सा डीलरशिप्स ने नए मॉडल के लिए प्री आॅर्डर लेना शुरू कर दिया है।

अपग्रेड S-क्रॉस के बारे में खबर थी कि यह भारत में दिवाली से पहले लॉन्च हो जाएगी, लेकिन अब इसके बारे में नई खबर यह आ रही है कि यह कार पेट्रोल इंजन में भी लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस एसयूवी में 1.6-litre MJD डीजल इंजन की जगह अब कंपनी 1.3-litre MJD इंजन दे सकती है। पढ़े – एरीना नाम से होंगे मारुति सुजुकी के सभी शोरूम

फोटो गैलरी 

कार में पेट्रोल इंजन न्यू हो सकता है और यह 1.5 लीटर M15 में आ सकता है। यह पेट्रोल इंजन 100bhp पावर के साथ 133Nm का टार्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही इस कार में ट्रांसमिशन आॅप्शन में कंपनी 5 स्पीड मैन्यूअल और नया आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स से लैस करेगी। उम्मीद है कि यह सेम इंजन 2018 में लॉन्च होनेे वाली सियाज फेसलिफ्ट में भी होगा।

मारुति की इस नई कार के एक्सटीयिर और इंटीरियर में पुरानी कार की जगह कई बदलाव होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल में कार का फ्रंट फेस बदला जाएगा और इसका फ्रंट ग्रिल बोल्ड होगा। पढ़े – टोकयो मोटर शो में सुजुकी पेश करेगी नई जिम्नी SUV

2017 Maruti S Cross front

फीचर्स की बात करें तो S-क्रॉस फेसलिफ्ट में वर्टिकल क्रोम के स्टे्स के साथ बोल्डर रैडिएटर ग्रिल, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हैडलैंप्स, क्रोम गार्निश के साथ ज्यादा अक्रामक फ्रंट बंपर, नये डिजाइन एलॉय व्हील्स, क्रोम विंडो सिल, रिवाइज्ड रियर बंपर और ट्वीक्ड LED टेल लैंप्स दिये जाएंगे। पढ़े – सुजुकी एलिवियो फेसलिफ्ट (सियाज फेसलिफ्ट) की डिटेल्स् का हुआ खुलासा

कार के इंटीरियर में इंफोटेनमेंट सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा। एंड्रॉयड ऑटो कंपैटिब्लीटी के साथ स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी S-क्रॉस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और होंडा BR-V से होगा।

Most Popular

To Top