New Maruti Brezza
ऑटो इंडस्ट्री

इन 10 दिनों के अंदर Scorpio, Brezza और Hyryder SUVs से पूरी तरह उठ जाएगा पर्दा

आने वाले 10 दिनों के अंदर महिंद्रा,मारुति सुजुकी और टोयोटा अपनी नई एसयूवी कारों को बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। जहां महिंद्रा अपनी न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो एन एसयूवी को 27 जून के दिन लॉन्च करेगी तो वहीं मारुति सुजुकी नई ब्रेजा को 30 जून को उतारेगी। दूसरी तरह टोयोटा भी 1 जुलाई 2022 के दिन अपनी हाइराइडर मिड साइज एसयूवी को शोकेस करेगी। 

2022 महिंद्रा  SCORPIO-N

New Mahindra Scorpio-N Variants

न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को इस एसयूवी भारत में 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उतारा जाएगा। कंपनी इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरों के जरिए झलक दिखा चुकी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये नई एसयूवी काफी ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड नजर आ रही है। इस नई एसयूवी मे कई तरह के सीटिंग ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें साइड फेसिंग थर्ड रो सीट्स,फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीट्स और सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स के साथ 6 सीटर लेआउट शामिल है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस एसयूवी का न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो 206 मिलीमीटर ज्यादा लंबी,97 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 125 मिलीमीटर कम उंची होगी। इसका व्हीलबेस साइज भी 70 मिलीमीटर ज्यादा लंबा होगा। एक्सयूवी700 के मुकाबले ये नई एसयूवी 33​ मिलीमीटर कम लंबी है मगर इसकी चौड़ाई और उंचाई इससे क्रमश: 27 मिलीमीटर और 115 मिलीमीटर ज्यादा है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस कार में दिया जाने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन बेस लाइन वेरिएंट्स में 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ बेस लाइन वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाएगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप डीजल वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 175 बीएचपी होगा। 6-स्पीड डीजल मैनुअल वेरिएंट में 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में 400 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मौजूद होगा।  इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी जाएगी। ये इंजन 200 बीएचपी पावरफुल होगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में ये इंजन 370 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में ये 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा और इसके  पेट्रोल मॉडल में भी रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिलेंगे।

नई स्कॉर्पियो-एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स  ‘4Xplor’ नाम दिए गए हैं और ये एक पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप होगा। इस सेटअप के तहत ऑफ रोडिंग के लिए 4Xplor मोड्स (sand, mud, grass और snow) के साथ शिफ्ट ऑन फ्लाय, मैकेनिकल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल्स और ब्रेक लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें फ्रंट इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा जबकि रियर में पेंटा लिंक सस्पेंशन और फ्रीक्वेंसी सलेक्टिव डेंपिंग दी जाएगी।

2022 मारुति BREZZA FACELIFT

2022 Maruti Brezza Bookings

अरीना डीलरशिप्स के जरिए मारुति ब्रेजा की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है। इस नई कार को चार ट्रिम्स:– LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश किया जाएगा। 2022 मारुति ब्रेजा में  Dualjet और Dual VVT टेक्नोलॉजी से लैस नया K15C Smart Hybrid 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा और साथ ही इसमें नए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जाएगी। नई ब्रेजा एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी कुछ समय बाद में लॉन्च किया जाएगा। 

नई मारुति ब्रेजा में 4 नए कलर:  Magma Grey (LXi), Splendid Silver (LXi), Exuberant Blue (LXi) और Brave Khaki (VXi)की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा Brezza LXi  में Sizzling Red और Pearl Arctirc White कलर के ऑप्शंस भी मौजूद होंगे। Brezza  ZXi और Brezza ZXi+ में व्हाइट,ग्रे और ब्लू कलर की एक्सक्लूसिव चॉइस मिलेगी। इसके अलावा कस्टमर्स को इस कार में सिल्वर और ब्लैक,खाकी और व्हाइट और रेड एवं ब्लैक ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस भी मिलेंगे। फीचर्स की बात करें तो नई ब्रेजा में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप-डिस्प्ले (HUD), एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

टोयोटा HYRYDER URBAN CRUISER

Toyota Hyryder SUV registered

1 जुलाई 2022 के दिन टोयोटा की नई मिड साइज एसयूवी HYRYDER URBAN CRUISER का डेब्यू होगा। ये टोयोटा और सुजुकी के जॉइन्ट वेंचर में तैयार किया गया पूरी तरह से नया प्रोडक्ट है। इसे टोयोटा TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर टोयोटा की ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कई कारें तैयार हो चुकी हैं। इस नई एसयूवी का प्रोडक्शन टोयोटा के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी प्लांट 2 में होगा। नई हाइराइडर एसयूवी में दो तरह के इंजन ऑप्शंस: माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 103 बीएचपी की पावर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी इस एसयूवी के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में e-CVT ट्रांसमिशन सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई हाइराइडर अपने सेगमेंट में की एकमात्र ऐसी कार होगी जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। । हालांकि ये सिस्टम केवल इसके माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में ही मिलेगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के तहत नई हाइराइडर में सेल्फ चार्जिंग एंड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

इन 10 दिनों के अंदर Scorpio, Brezza और Hyryder SUVs से पूरी तरह उठ जाएगा पर्दा
To Top