Bajaj Pulsar N160 Price
बजाज

नई बजाज Pulsar N160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू

बजाज ऑटो ने भारत में नई Pulsar N160 को 1.23 लाख रुपये के शुरूआती प्राइस टैग (एक्स-शोरूम, दिल्ली) लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स: Pulsar N160 Single Channel ABS  (1.23 लाख रुपये)  और Dual Channel ABS (1.28 लाख रुपये) में पेश किया गया है। नई बजाज Pulsar N160 को ब्रांड की लेटेस्ट Pulsar 250 वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। Pulsar N160 का मुकाबला Yamaha FZ, TVS Apache RTR 160 4V और Suzuki Gixxer से होगा

इस बाइक में सेगमेंट फर्स्ट ड्युअल चैनल एबीएस सिस्टम,फ्यूल एफिशिएंट 165 सीसी बीएस6 इंजन और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। बजाज ने नई Pulsar N160 को लॉन्च करते हुए जानकारी दी कि ये नई बाइक यंग राइडर्स को टार्गेट करती हुई तैयार की गई है जो एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल के साथ साथ फ्यूल एफिशिएंट डेली कम्यूटिंग बाइक चाहते हों। 

नई बजाज Pulsar N160

नई बजाज पल्सर एन160 बाइक में 165 सीसी बीएस6 इंजन दिया गया है जो 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि Pulsar NS160 के 160 सीसी 4 वॉल्व इंजन के मुकाबले इसमें दिया गया इंजन 1.2 बीएचपी कम पावर जनरेट करेगा। 

नई बजाज पल्सर एन160 को ट्यूबुलर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम,मोनोशॉक रियर सस्पेंशन,और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के दोनों ओर स्लिम डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर भी दिया गया है। इस बाइक में Pulsar N250 जैसे ही फ्यूल टैंक एक्सटेंशन,स्पिल्ट सीट्स,अलॉय व्हील्स और टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

नई बजाज Pulsar N160 features

Pulsar N160 single-channel ABS version में 3 कलर्स के ऑप्शंस:  Carribean Blue, Racing Red और Techno Grey की चॉइस दी गई है। वहीं Pulsar N160 dual channel ABS version में  Brooklyn Black Shade का ही एकमात्र विकल्प रखा गया है। 

इस बाइक के फ्रंट में 300 मिलमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक जबकि रियर में 230 मिलीमीटर रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। नई पल्सर N160 में 17 इंच के व्हील्स के साथ 100/80 और 130/70 सेक्शन के फ्रंट एवं रियर टायर्स दिए गए हैं। 

नई बजाज Pulsar N160 specs

फीचर्स के तौर पर नई पल्सर एन160 में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,14 लीटर फ्यूल टैंक और गियर पोजिशन,क्लॉक,फ्यूल इकोनॉमी और डिस्टेंस टू एंप्टी जैसी जानकारी दिखाने वाला डिजिटल एनालॉग इंस्टरुमेंट क्ल्सटर दिया गया है। 

नई बजाज Pulsar N160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू
To Top