new Maruti Brezza 2022
कार न्यूज़

नई Maruti Brezza 2022 हुई लॉन्च: कीमत 7.99 लाख रुपये  से शुरू

मारुति ने नई ब्रेजा एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई ब्रेजा एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग,इंटीरियर को बदलने के साथ नया इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन दिया है। ये कार कुल 10 वेरिएंट्स में उतारी गई है जिनमें 7 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक शामिल है। 

मैनुअल लाइनअप में LXI, VXI, ZXI, ZXI Dual Tone और ZXI+ Dual Tone शामिल हैं। वहीं ऑटोमैटिक लाइनअप में VXI, ZXI ,ZXI Dual Tone,ZXI+ और ZXI+ Dual Tone वेरिएंट्स शामिल हैं। 

इसकी वेरिएंट अनुसार प्राइसिंग इस प्रकार से है:

वेरिएंट्समैनुअलऑटोमैटिक
LXI7.99 लाख रुपये
VXI9.47 लाख रुपये10.97 लाख रुपये
ZXI10.87 लाख रुपये12.37 लाख रुपये
ZXI Dual Tone11.03 लाख रुपये12.53 लाख रुपये
ZXI+12.30 लाख रुपये13.80 लाख रुपये
ZXI+ Dual Tone12.46 लाख रुपये13.96 लाख रुपये

मारुति ब्रेजा का नया मॉडल के डायमेंशंस इसके पिछले जनरेशन मॉडल के लगभग समान ही है। ये 3995 मिलीमीटर लंबी,1790 मिलीमीटर चौड़ी और 2500 मिलीमीटर व्हीलबेस वाली एसयूवी है। हालांकि नए मॉडल की उंचाई 1685 मिलीमीटर है। होगा जबकि पिछला जनरेशन मॉडल 1640 मिलीमीटर उंचा था। इस कार के मैनुअल मॉडल का ग्रॉस व्हीकल वेट 1640 किलो है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का 1680 किलोमीटर है। 

नई ब्रेजा एसयूवी में 4 नए कलर्स: Magma Grey, Splending Silver, Exuberant Blue और Brave Khaki की चॉइस दी गई है। बेस वेरिएंट में Sizzling Red और Pearl Arctic white के ऑप्शंस रखे गए हैं जबकि टॉप लाइन वेरिएंट में White, Grey और Blue कलर की चॉइस दी गई है। इसमें ड्युअल टोन कलर की चॉइस भी दी गई है जिनमें Silver और Black, Khaki और White एवं Red और Black शामिल है। 

एक्सटीरियर अपडेट्स

New 2022 Maruti Brezza Mileage

नई ब्रेजा 2022 का फ्रंट प्रोफाइल पहले से बदल गया है जहां  ग्रिल के साथ हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट दी गई हैं। इसके अलावा हेडलाइट्स के अंदर एरो शेप्ड इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। इस कार के बंपर को भी अपडेट किया गया है और साथ ही इसमें टर्न इंडिकेटर्स का काम करने वाले ट्विन डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। नई मारुति ब्रेजा के टॉप वेरिएंट्स में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो नई ब्रेजा एसयूवी  का बैक लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है । यहां पर टेलगेट पर बोल्ड में ’Brezza’ नाम के लैटर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें स्लीक डिजाइन के टेललैंप्स भी देखे जा सकते हैं। 

इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है जहां अब सेगमेंट लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्मार्ट प्ले प्रो इंटरफेस और लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि स्मार्टप्ले प्रो केवल इसके टॉप ट्रिम्स में ही दिया गया है जबकि लोअर ट्रिम्स में स्मार्ट प्ले स्टूडियो दिया गया है। इस कार में Suzuki Connect के तहत 40 कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं। सुजुकी कनेक्ट ओटीए अपडेट, वायरलेस डॉक और एडवांस्ड वॉइस असिस्टेंस दिया गया है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में डुअल-टोन इंटीरियर, एंबियंट लाइट्स, टिल्ट-अप फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप-डिस्प्ले, कूल्ड ग्लव बॉक्स, इंटरमिटेंट फंक्शन के साथ रियर वाइपर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक एसी के साथ रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए नई ब्रेजा 2022 मॉडल में 6 एयरबैग्स,रियर पार्किंग कैमरा और 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है। साथ ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और रियर पार्किंग कैमरा का फीचर दिया गया है। 

नई ब्रेजा में अर्टिगा 2022 मॉडल वाला इंजन सेटअप दिया गया है। ऐसे में इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड ड्युअल वीवीटी और ड्युअल जेट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने मे सक्षम है। हाइब्रिड सिस्टम के तहत दी गई इलेक्ट्रिक मोटर एडिशनल 3 पीएस की पावर जनरेट करेगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

नई Maruti Brezza 2022 हुई लॉन्च: कीमत 7.99 लाख रुपये  से शुरू
To Top